How To Quit Hastmaithun 5 Practical Way In Hindi हस्तमैथुन की लत छोड़ने के 5 प्रैक्टिकल तरीके
Table of Contents
How To Quit Hastmaithun 5 Practical Way In Hindi
आज बहुत सारे लोगो को हस्तमैथुन (Hastmaithun) करने की आदत पड़ गयी है. बचपन में खेल – खेल में शुरू की गयी यह आदत आज जवानी में भी आपके साथ बनी हुई है. आप Hastmaithun छोड़ना तो चाहते है पर छोड़ नहीं पाते.
जब हस्तमैथुन करते है तो तब सोचते है की चाहे कुछ भी हो जाए आज के बाद हस्तमैथुन (Masturbation) नहीं करूँगा लेकिन कुछ ही समय बाद न चाहते हुए भी हस्तमैथुन कर ही लेते है. यारो, यह सिर्फ आपकी परेशानी नहीं है बल्कि हर किसी की यही परेशानी है.
हम लोग न बस थोड़ा सा सोच लेते है की इस लत को छोड़ देंगे और दो दिन कण्ट्रोल कर भी लेते है और फिर एक बार फिर से शुरू हो जाते है.
मतलब हस्तमैथुन पर हमारा कोई भी कण्ट्रोल है नहीं, हमारी बुरी आदत जब चाहे हमसे हस्तमैथुन करवा लेता है. यार अब मैं ज्यादा बातें नहीं करूँगा और आपको सीधे वो 5 टिप्स बताता हूँ जिनको अगर आप पूरे दिल से अपनाते हो तो यह लत आपकी छुट ही जाएगी.
ये मेरी गारंटी है आपको लेकिन आपको भी पहले इस लत को पूरी तरह से छोड़ने का मन बनाना होगा वरना कभी बहुत अधिक खुश होने पर या दुखी होने पर यह लत फिर से अपना काम कर जाएगी. इसलिए मन में यह गाँठ बाध ले की यह आदत अब पूरी तरह से खत्म करनी है.
How To Quit Hastmaithun 5 Practical Way In Hindi
How To Quit Hastmaithun 5 Practical Way In Hindi
1. पोर्न विडियो से दूर रहे – Avoid Porn Videos :
आप मानो या न मानो पर अधिकतर लोग Hastmaithun तब करते है जब वे कोई पोर्न विडियो देखते है. और पोर्न की खास बात यह है की अगर आपने इसे देखना शुरू कर दिया तो आप इसे देखना तभी खत्म करोगे जब आप Hastmaithun कर लोगे यानी इसका मतलब यह हुआ की Porn देखना मतलब हस्तमैथुन करना. यह बड़ा Danger Way है इस लत को बढ़ाने का.
मेरी गारंटी है की अगर आप पोर्न देखना बंद कर देते हो तो आपके 50 % Chanses इस लत से दूर रहने के बढ़ जायेंगे. ऐसी फिल्मे हमारे Mind को Block कर देते है और हमारे दिमाग में उनकी ऐसी मूवी बना देते है की हम बिना Masturbation किये रह ही नहीं पाते.
इसलिए इसे देखना तो आप छोड़ ही दो. पोर्न न देखने का एक फायदा यह भी है की इससे आपका दिमाग स्वस्थ हो जाता है और अनाप सनाप की चीजो से मन भटकता नहीं है.
Read Also : हस्तमैथुन करना सही है या गलत
2. खाली समय में कुछ काम करते रहे – Doing Some Work In Free Time :
अक्सर हम Masturbation तब करते है जब हम खाली होते है यानी उस समय हमारे हस्तमैथुन करने के ज्यादा चांसेस बढ़ जाते है जब हम कुछ भी नहीं कर रहे होते है.
उस समय हमारा दिमाग उन चीजो को खोजता है जो हमारे दिमाग में बातें फिट है. और फिर हमारा Sub – Consious Mind हमारे सामने पोर्न की वो मजेदार सी विडियो चला देता है जिससे हमारा दिमाग कहता है की चलो मजे के लिए देख ही लेते है.
विडियो देखने से पहले हम सोचते है की Masturbation नहीं करूँगा सिर्फ थोडा मजा लूँगा लेकिन जैसी ही आप इन चीजो के बारे में सोचने में लग गये आपका खुद से कण्ट्रोल खत्म होता जाता है.
जिसका नतीजा होता है की आप मजबूरन Masturbation कर ही लेते हो और फिर पछताते हो. तो इसका समाधान है की खाली समय में कुछ काम कर ले चाहे वह कुछ भी हो.
खाली बैठोगे तो इन ख्यालो से दूर नहीं रह पाओगे. खुद को आप थोडा स्मार्ट बनाओ और इस बात की आशंका लगा लो की खाली बैठने का अंजाम क्या होता है.
मतलब जैसी आप किसी काम से फ्री हुए खुद को ऐसे काम में शामिल कर ले जिससे आपका मन कुछ और बातें न सोचे. चाहे आप कोई मेहनत वाला न करे पर जो भी करे ऐसा काम करे जिससे आपका मन हस्तमैथुन वाली बातो को न सोचे. यह उपाय बड़ा कारगर है और आप Masturbation से दूर भी रखेगा.
3. अकेले में सतर्क रहे – Be Carefull In Loneliness :
जब हम अकेले होते है तब हम अपने ख्यालो में खोये रहते है और हमें किसी और के होने का डर भी नहीं होता यानी उस समय हम जो चाहे वह कर सकते है.
यही वह समय होता है जब आपके अंदर से हस्तमैथुन करने का कीड़ा जाग जाता है मतलब आपका मन हस्तमैथुन करने को करता है. ऐसे में आपको इस अकेले वाले टाइम पर हमेशा खुद को सवधा रखना चहिये.
सावधानी का मतलब है की आपके अंदर Masturbation करने का Thought भी आये तो उसे पहचान ले और तुरंत खुद को किसी और काम में बिजी कर ले.
अगर उस समय आपने अपने विवेक का सहारा नहीं लिया तो आप Masturbation करना शुरू कर दोगे. इसलिए बहुत जरुरी हो जाता है की आप Masturbation से बचने के लिए अकेले समय में खुद को एक्टिव रखे और अगर हस्तमैथुन का ख्याल भी आये तो खुद पर कण्ट्रोल कर ले.
🙏 अब अकेले मत लड़ो… हम साथ हैं !
अगर तुम चाहते हो कि कोई तुम्हारे साथ चले — तुम्हें रोज़ प्रेरित करे, तुम्हारी सुनें, तुम्हारा मार्गदर्शन करे…
तो हमारे Private WhatsApp Healing Group या 1-on-1 Mentorship से जुड़ो।
📲 What You Will Get:
-
21 दिन की Daily Practice
-
Crisis Time पर Live Support
-
ब्रह्मचर्य ध्यान, मंत्र, & Affirmations
-
सिर्फ Serious लोगों के लिए
-
बिल्कुल गोपनीय — No Public Sharing
🪙 Fees:
👉 WhatsApp Group (₹299 – Limited Offer)
👉 1-on-1 Mentorship (₹999 for 30 Days)
👉 Complete Support Plan (₹1499 Only)
📥 कैसे जुड़ें ?
👇 नीचे बटन पर क्लिक करें:
[Join Now Button ]
या मुझे सीधे WhatsApp करें: [📞 7814464671]
4. लाइफस्टाइल बदल ले – Change Your Lifestyle :
कई लोग ऐसे होते है जिनकी लाइफस्टाइल हमेशा एक ही जैसी बनी रहती है यानी सुबह से लेकर शाम तक उनका रूटीन हमेशा एक ही जैसा रहता है.
इस लाइफस्टाइल में गड़बड़ यह होती है की हम अपनी आदतों के आदी हो जाते है और यही पर हमारी हस्तमैथुन की आदत हमसे Masturbation करवाती रहती है. कई लोग होते है जो बाथरूम में Masturbation करते है तो कुछ सोते समय और कुछ दिन में.
तो आपको अपने रूटीन को देखना है की आप अब हस्तमैथुन करते है, वह कौन सा समय होता है जब आप Masturbation की लत में डूब जाते है. अगर वह रात को सोते समय होता है और किस वजह से होता है तो इन Reasons को आपको बदलना होगा.
ऐसा ही आपको जब भी Masturbation करने का मन करता है, उस टाइम आप अपना रूटीन और लाइफस्टाइल को बदल ले. यह बहुत फायदेमंद है. इससे आप अपने माइंड को Cheet कर लोगे.
How To Quit Hastmaithun 5 Practical Way In Hindi
Read Also : हस्तमैथुन की लत को छोड़ने के 25 तरीके
5. पॉजिटिव लोगो के साथ रहे – Spent Time To Positive People :
Masturbation एक ऐसी आदत है जिसे अपनी Indian Society में अच्छा नहीं माना जाता यानी यह आदत आपको कहा से लगेगी. सिंपल सी बात है की आपको Masturbation करना आपके दोस्तों ने ही बताया होगा.
हमारे दोस्तों में अगर ऐसे दोस्त हो जो हमेशा लड़कियों की बातें करते है या आवारा रहते है या फिर अपने काम या पढाई को छोड़कर बेमतलब की बातो पर लगे रहते है तो समझ ले की आपके दोस्त आपके लायक के नहीं है.
ऐसे दोस्त आपका ब्रेन वाश कर देंगे और आपको पता भी नहीं चलेगा, आपके अंदर ऐसी ऐसी बातें भर देंगे की आप घर जाते ही हस्तमैथुन करने लग जाओगे.
इनसे बचने का तरीका है की हमेशा ऐसे लोगो के साथ जुड़े जो अपनी लाइफ में कुछ प्रोडक्टिव काम कर रहे हो. अपनी लाइफ में कुछ ऐसा कर रहे हो जो उन्हें हमेशा बेटर बनाते जा रहा हो.
Actualy हम जैसे माहौल में रहते है हम वैसे ही बन जाते है. नेगेटिव लोगो के साथ रहोगे तो नेगेटिव बातें सुनकर आप भी Negative हो जावोगे वही Positive लोगो के साथ जुड़ने से आप बुरी आदतों से तो बाहर निकलोगे ही साथ में पहले से बेटर भी होते जाओगे.
Read Also : हस्तमैथुन करने से होने वाले 10 नुकसान
इस आर्टिकल में मैंने पूरा प्रयास किया है की आपको 5 प्रैक्टिकल टिप्स बताकर आपकी हस्तमैथुन यह लत को हमेशा के लिए छुड़ा दूँ.
अब आपने ये टिप्स पढ़ लिए इन्हें पढ़कर भूल न जाए बल्कि हर टिप्स को अपनाना शुरू कर दीजिये. मैं गारंटी देता हूँ की अगर इन टिप्स को पूरी तरह से अपनाने के बाद भी आपको फायदा नहीं हुआ तो आप कमेंट में मुझे कुछ भी बोल सकते है.
लेकिन मुझे पूरा Believe है की ये टिप्स आपको हस्तमैथुन की बुरी लत से बाहर निकाल ही देंगे उसके लिए जरुरी है की आप खुद पहले इस लत को छोड़ने के लिए संकल्पवान बनिए और फिर पूरी कोशिश करिए. मैं सुरेन्द्र महरा हमेशा आपके साथ इस लत को दूर भगाने के लिए आपके साथ खड़ा हुआ हूँ.
All The Best For Your Effort
निवेदन- आपको How To Quit Hastmaithun 5 Practical Way In Hindi – हस्तमैथुन की लत को कैसे छोड़े, Hatmiathun Ki Lat Ko Kaise Door Kare Hindi Article पढ़कर कैसा लगा. आप हमें Comments के माध्यम से अपने विचारो को अवश्य बताये. हमें बहुत ख़ुशी होगी.
@ हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे. आप हमसे Youtube पर भी जुड़ सकते है.
Sar Mera name Surendra hai sar mai hasthmathun ki aadt lagy hai or sar mai army ki tyari Kar rha hu jisse mujh pe running nahi lagti sar mai ise chodna chata hu magar ise chod nahi pata hu please sar mujhe chodne ke lye Meri help kre please sar
Sar mai 18 sal ka hu or sar mai army ki tyari Kar rha hu sar mujhe 5 sal se hasmathun ka aadhi ho cuka hu or mai issue bhut presan hu sar mai ise chodna chata hu magar ise chod nahi pata hu sar Meri help kijiye please sar please sar reply
Sir me 7sal kr ra hu meri adat kese badli
Main hasthmaithun roj 3 saal se tak kiya hu hndpractice dawara jab ki mera ling ikdam chota undar ke aur ghuss gaya hai patla bhi ikdam ho gaya hai sarir ikdam shust bhi ho gaya hai mera lat mera zindagi ikdam barbad ho chuks kuch like life ke loke nahi raha dost ke chakkar aesa ling ke puri nashe tut diya hu sir plzzz help mee shadi karne like bhi na raha magar lat chone ke soch liya hu ling khada bhi nhi hota hai sir ling mota aur lamba kaise hoga plzzz sir sirf mere dimag ab life ko alvida kahne ko man karta hai sir plzz kuch medisan dawara mrra ling ko kuxh upai digye ke chere pe khushi aur raunak aagaye
Sir mai jithna bi koshish karun yah saala buri adath. Nahi chodra hon aur nahi bulra hon. Muje zindagi me aage badna hai.maine jo chaya hai ho muje pana hai. Please madath kijeye sir.
Please Change Your Think And Attitude For Sex
Sir I can’t control sex and masturbation so please help me
sir mujhe hast maithun karte karte 2 saal ho gye hai but sir ab maine soch liya hai ab se mai aisa bilkul nhi karunga sir me 18 saal ka hu sir 2 saal hastmaithun karne se kahi meri merrid life me to koi pareshaani nhi aayegr please reply ans sir
Sir Mujhe ye aadat pichle 2 salo se lagi hui hai aor sir mai 14 saal ka hu sir aaj maine apka ye article read kra to dekha ki yahi 5 bajah thi jinse mujhe ye hastmathun karne ki aadat ho gye thi lakin jab se maine article mei dei gye in tips ko follow karke aab mai pehle se bheater hu.Thank you sir!
Sir me 2 saal se hastamaithun kar raha hu mera ling teda Ho gaya hai aur me bahut patla aur lamba ho gaya hu Sir ispe kuch muze bataye plz Sir request hai muze email kare