पॉप सिंगर अभिनेता जस्टिन बीबर की जीवनी ! World Pop Singer Justin Bieber Biography In Hindi
आज अगर World के टॉप पॉप सिंगर की बात की जाए तो जस्टिन बीबर टॉप में आते है. विश्व में अनेक पॉप सिंगर हुए हैं लेकिन इस शख्स ने बहुत ही छोटी सी उम्र में अपने हाथों में माइक पकड़ लिया था. आज हम बात करेंगे पॉप गायक और एक अभिनेता Justin Bieber के बारे में. इनका जन्म कनाडा में हुआ हैं.
बीबर का पहला गाना ”’ One Time ” 2009 में रिलीज किया गया था और यह गाना कनाडा के शीर्ष 10 में से एक रहा हैं. जस्टिन का पहला एल्बम माई वर्ल्ड निकला था जिसे 2009 में रिलीज किया गया था. जस्टिन ऐसे पहले कलाकार हैं जिनके 7 गानें ”बिलबोर्ड हॉट ” रहा हैं और वर्ल्ड के 100 की सूची में शामिल थे.

Justin Bieber
पूरा नाम – जस्टिन ड्रयू बीबर
जन्म – 1 मार्च 1994, कनाडा
निवास – स्ट्रेट-फोर्ड, ओंटोरियो, कनाडा
शैली – पॉप, आर और बी, टीन पॉप
पेशा – गायक, संगीतकार और अभिनेता
सक्रिय साल – 2008 से वर्तमान
रिकार्ड लेबल – आइलैंड, आरबी-एमजी
Justin Bieber Biography In Hindi
जस्टिन बीबर का पहला पूरा स्टूडियो एल्बम My World 2.0 मार्च 2010 में रिलीज किया गया था. यह कई देशों में शीर्ष 10 स्थानों में और अमेरिका में प्लैटिनम प्रमाणित रहा हैं. इसमें विश्वभर का शीर्ष 10 का गीत ” बेबी ” शामिल था. Baby का संगीत विडियो Youtube पर आजकल चर्चा का विषय बना हुआ हैं. बीबर के कई गानें जैसे – बॉय फ्रेंड्स, नेभर से नेभर, लभ यारसेल्प, ब्यूटी एंड द बिट, कंपनी, सारी और डेसपटियों आदि विश्वभर में लोकप्रिय हैं.
जस्टिन बीबर का जीवन परिचय :
जस्टिन बीबर का जन्म कनाडा में हुआ था. उनकी परवरिश स्ट्रेट-फोर्ड, ओंटोरियो में हुई. वे जेरिमी बीबर और पैट्रीसिया मैलितके के एकलौते बेटे हैं. बीबर के दो सौतेले भाई भी हैं. पैटी ने कई सस्ती नौकरी करके एकल माता के रूप में बीबर की परवरिश की थी. उनका आर्थिक अवस्था कमजोर रही है. बीबर और उनके पिता का सम्बन्ध काफी अच्छा रहा हैं. बीबर ने कैथोलिक स्कूल से पढ़ाई की उन्होंने बचपन से हि पियानो, ड्रम्स, गिटार और ट्रम्पेट बजाना सीख लिया था. 2012 में बीबर ने स्ट्रेट-फोर्ड ओंटोरियो सेंट माइकल कैथोलिक सेकेंडरी स्कूल से स्नातक किया हैं.
जस्टिन बीबर के एल्बम –
माई वर्ल्ड 2.0, अंडर द मिस्लतो, बिलीव और पर्पस
Justin Bieber Biography In Hindi
जस्टिन बीबर के साथ विवाद और गिरफ्तार :
जस्टिन बीबर की पहली गिरफ्तारी साल 2014 में हुई थीं और इससे पहले भी वे कई देशो में गिरफ्तारी से बचे थे. साल 2012 में जस्टिन बीबर पर लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण आरोप लगे थे और 2013 के समय ब्राजील में तोड़फोड़ करने का आरोप लगा था लेकिन तब वे गिरफ्तार होने से बच गये थे.
जस्टिन बीबर की उपलब्धियां :
जस्टिन बीबर के गाने के 10 करोड़ प्रति ने उनको कनाडा का सबसे अधिक बेचने वाला कलाकार बना दिया था. 23 नवम्बर 2012 को कनाडा के प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर ने इन्हें क्वीन एलिजाबेथ दुसरे डायमंड जुबली मेडल प्रदान किया था. साल 2013 में जस्टिन बीबर को रिकॉर्डिंग इंडस्ट्री एसोसिएशन ऑफ अमेरिका और डायमंड पुरस्कार मिला था, यह पुरस्कार इन्हें इनके गाने ” बेबी ” के सबसे अधिक सुनने वाले डिजिटल गाना बनने के बाद मिला था.
आज भी जस्टिन बीबर लगातार म्यूजिक के साथ जुड़े हुए है और लगातार अपने संगीत से अपने फेन्स का मनोरंजन करते रहते है. आपको यह आर्टिकल कैसा लगा. हमें कमेंट के बारे में जरुर बताये.
यह भी पढ़े : Collection On Best Hindi Biography
निवेदन- आपको All information about Justin Bieber in Hindi – Justin Bieber Ki Jeevani / Justin Bieber Biography In Hindi – जस्टिन बीबर की बायोग्राफी व जीवनी आर्टिकल कैसा लगा हमे अपना कमेंट करे और हमारी साईट के बारे में अपने दोस्तों को जरुर बताये.
@ हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे. आप हमसे Youtube पर भी जुड़ सकते है. हमारी और पोस्ट पढने के लिए नीचे Related Post जरुर देखे.
Justin Bieber in hindi, Justin Bieber life essay hindi, Justin Bieber songs music hindi, Justin Bieber ki jeevani aur kahani
प्रातिक्रिया दे