How To Save Money Best Tips In Hindi ! पैसो की सेविंग कैसे करे
Table of Contents
हमारे लिए पैसा एक बहुत ही मूल्यवान चीज है. होना भी चाहिए क्योंकि बिना पैसे के कोई भी इन्सान इस दुनिया में survive भी नहीं कर सकता. पैसे कमाना और खर्च करना बड़ा आसान काम है लेकिन पैसे कमाकर उन पैसो में से कुछ पैसा Save करना हम लोगो के लिए थोडा कठिन हो जाता है. कई लोग ऐसे होते है जो अपनी Salary मिलते ही सारा पैसा खर्च कर देते है और महीने के आखिरी दिनों में दो पैसो के लिए भी मोहताज हो जाते है.
हमारे पास जो save money होती है वह हमारे आपात स्थिति के वक्त काम आ जाती है. जैसे घर पर कुछ काम का हो जाना, किसी फंक्शन का होना, शादी में जाना या परिवार में किसी का बीमार हो जाना.. ऐसे मौके पर पैसो की काफी जरूरत पड़ जाती है और तब अगर आपके पास पैसा सेव हुआ होगा तो आपके काम आ जायेगा. वैसे भी पैसा आपके जेब में होगा तो वह आपके कुछ न कुछ काम आता ही रहेगा. इस दुनिया में वैसे भी पैसे के बिना कुछ भी काम निकालना मुश्किल होता है.
तो सबसे बड़ी दिक्कत यही आती है की अपने Job से कमाए गये पैसो में से धन की बचत कैसे करे. पैसो की सेविंग के लिए हर व्यक्ति अपना माइंड लगाता है, कई लोग इसमें कामयाब हो जाते है लेकिन अधिकतर पैसे बचाने में पीछे ही रहते है. मैं यहाँ आपको कुछ टिप्स दे रहा हूँ जिन्हें अगर आप अपनाना शुरू करते है तो निश्चित तौर पर आप अपने पैसो को बचाने में कामयाब हो सकते हो.
How To Save Money Best Tips In Hindi
पैसे बचाने का गोल्डन रूल –
अपनी Monthly Salary में से या फिर अगर आप कोई बिज़नेस करते है तो उसमे आपको पूरे month का एक निश्चित Amount जरुर मिलता होगा तो आप अपनी सैलरी का 10% हिस्सा खुद को सैलरी के तौर पर दे. यह 10% हिस्सा आपका खुद को दी गयी सैलरी है. यह पैसा आप अपने लिए हमेशा बचा कर रखे. आप इस पैसे को बिलकुल भी खर्च न करे. इस तरह से जब आप हर महीने सैलरी का कुछ अमाउंट खुद को सैलरी के रूप में दोगे और उसे सेव करते जावोगे तो कुछ समय बाद आपके पास पैसो का एक अच्छा खासा अमाउंट बन जाएगा.
सैलरी से अधिक खर्च न करे –
अधिकतर वे लोग पैसो की हमेशा तंगी में रहते है जो लोग अपनी सैलरी का दोगुना पैसा खत्म कर देते है यानी अगर आपकी सैलरी 20 हजार रुपये है और आप 40 हजार का मोबाइल अपने लिए लाते हो तो यह आपके पूरे बजट को बिगाड़ देगा और आप बिलकुल भी सेविंग नहीं कर पाओगे. आप महीने का जितना भी कमाते हो हमेशा उससे कम ही खर्च करे. यह याद रखे की पैसो का बहुत अधिक महत्व है. आपको अगर शौक पालने भी हो तो सस्ते शौक पाले जिससे आप अपना पैसा बचा सको.
पैसो को इन्वेस्ट जरुर करे –
पैसो की बचत के लिए आपको अपना पैसा इन्वेस्ट जरुर करना चाहिए. आप अगर अपना पैसा बैंक में जमा करोगे तो वहां से आपको कम ही Interst मिलेगा वही कुछ पैसा अगर कही सही जगह इन्वेस्ट करोगे तो आपको ज्यादा फायदा हो सकता है. आप अपने पैसो को बैंक के अलावा गोल्ड में, Matule Fund में, शेयर मार्किट में या किसी प्रॉपर्टी में लगा सकते हो. अपने पैसो को कभी भी अपने पास मत रखे वरना इसके खर्च होने का बहुत ज्यादा चांस बढ़ जायेंगे.
अपने पैसो के बच्चे बनाये –
आपको यह सुनकर थोड़ी हैरानी जरुर हुई होगी की इन्सान के तो बच्चे होते है पर पैसो के बच्चे क्या होता है तो मेरे भाई मैं आपको बताता हूँ. अगर आपने अपने पैसो को बचाना है तो आपको अपने पैसो के बच्चे पैदा करना आना चाहिए. आप अपनी सैलरी में से कुछ पैसा अलग कर ले और अब उस अलग रखे गये पैसो को कही इन्वेस्ट कर दे. कुछ समय बाद आपको इन्वेस्ट किये गये पैसे में से कुछ Return मिल जायेगा, फिर उस Return हुए पैसे को भी कही और इन्वेस्ट कर ले. इस तरह से आप इसे तब तक जारी रखे जब तक आपको इतना पैसा न मिलने लगे जो आपको एक सुकून वाली लाइफ दे सके. मेरे भाई ! अमीर लोगो का अमीर बनने का यही राज होता है.
पैसो की कीमत पहचाने –
यह बात वैसे बहुत ही कॉमन है जो हर व्यक्ति जानता है की पैसा बहुत अधिक कीमती है. पैसा हम लोगो के लिए वह कारगर हथियार की तरह है जिससे हम अपने लिए कुछ भी आराम देने वाली वस्तुएं और चीजे खरीद सकते है. इसलिए इसे हमेशा उन्ही चीजो पर खर्च करे जिन्हें लेना आपके लिए बहुत जरुरी है. कभी भी बेमतलब की चीजे ना ख़रीदे. आप वही चीजे Purchase करे जिनकी आपको बहुत अधिक जरूरत हो. आराम दायक चीजे या फ़ालतू की चीजे आपको कुछ पल की ख़ुशी जरुर दे सकती है लेकिन यह आपको पैसो की तंगी जरुर करा देगी.
How To Save Money Best Tips In Hindi
इसलिए दोस्तों ! पैसो के मामले में थोडा स्मार्ट बने और पैसो को बचाना सीखे. आज इस दुनिया की हालत ऐसी है की 80% दौलत आज 10% लोगो के पास है वही 20% दौलत 90 % लोगो के पास है. इसका मतलब यही है की अमीर लोग जानते है की पैसे कैसे कमाए जाते है और उसकी सेविंग कैसे की जाती है. आपको अगर पैसे कमाकर अमीर बनना है और पैसो की सेविंग करनी है तो आज ही से इन टिप्स को अपनी लाइफ में उतार दे और लाइफ में आगे बढ़ते जाए.
आपको अगर यह आर्टिकल पसंद आया हो तो दोस्तों तो इसे शेयर करे और इस बारे में कोई विचार अगर आप देना चाहते है तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर करे. मैं ऐसे ही बहुत सारे आर्टिकल आपके साथ शेयर करने वाला हूँ तो इस वेबसाइट के साथ जुड़े रहे और अपनी लाइफ को थोडा बेटर बनाते जाए.
I Hope की आपको यह Article पसंद आया होगा. अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना न भूले और अगर आप इस आर्टिकल पर कमेंट करना चाहते है तो जरुर करे.
All The Best For Your Effort
निवेदन- आपको How To Save Money Best Tips In Hindi – अपने पैसो की सेविंग कैसे करे / Paise Bachane Aur Bachat Karne Ke Tarike Hindi Article पढ़कर कैसा लगा. आप हमें Comments के माध्यम से अपने विचारो को अवश्य बताये. हमें बहुत ख़ुशी होगी.
@ हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे. आप हमसे Youtube पर भी जुड़ सकते है.
पैसे बचने के लिए बहुत ही अच्छी जानकारी आपने दि है
Gajab ka Information
Very Well explained. Thank you so much for this article
आपके द्वारा पैसा बचाने शानदार टिप्स बताये गए है !
Very Well explained. Thank you so much for this article
Hy Sir,
Everyone face this problem, this post very helpful for all thanks for sharing… 🙂
पैसे बचने के लिए बहुत ही अच्छी जानकारी आपने दि है