लडकी के पीछे नहीं Succes के पीछे भागिए ! How To Quit Girl Addiction Our Life In Hindi
आज का यह Article मैंने खास तौर पर यूथ को Dedicate किया है जो आज एक Wrong Direction की ओर आगे बढ़ रहा है. लड़की पटाना, फुकरेबाजी करना, नशा करना, बेमतलब का शोर – शराबा करना, दुसरो को दिखाने के चक्कर में हुडदंगबाजी करना ऐसी चीजे है जो आज के Youth में आमतौर पर देखने को मिल जाता है.
यार ! अभी आपकी उम्र ही क्या है, जब समझदारी पनपनी शुरू होती है तब आप लड़की के चक्करों में फंसकर खुद को बहुत बड़ा धोखा दे रहे हो.
लड़की मिल जायेगी यार ! कुछ बड़ा तो कर के दिखाओ. ऐसी लड़की मिलेगी जो आपकी औकात से भी बढ़कर होगी पर उसके लिए पहले खुद को काबिल तो बनाओ. अभी आपकी ऐज कुछ बड़ा कर दिखाने की है और आप अभी इश्कबाजी में फंस गये तो फिर अपनी Life में बड़ा मुकाम कब पाओगे मेरे दोस्त..
लडकी के पीछे नहीं Succes के पीछे भागिए
कुछ हमारे Student भाई इतने पागल हो जाते है लड़की के चक्कर में जिसके कारण वे अपनी पूरी Zindagi को नरक बना देते है. मैं ये नहीं कह रहा है की आपको प्यार नहीं करना चहिये. करो यार करो… किसने मना किया है लेकिन ये Pyar आपको बाद में भी मिल जाएगा. अपनी लाइफ में कुछ बड़ा अचीव कर लोगे तो इस प्यार का मजा भी दोगुना होगा. पर अभी इश्कबाजी में फंस गये तो न ये Ishq आपके साथ रहेगा न ही बेटर लाइफ.
अभी आपकी ऐज है कुछ कर दिखाने की..कुछ ऐसा करने का जो आज तो कोई नहीं कर पाया. अभी आपके पास Energy का एक बहुत बड़ा भण्डार है जिसे अगर आपने पूरे Focusके साथ अपने लक्ष्य की तरफ निशाना साध दिया तो समझो आपकी लाइफ की काया पलट जायेगी और आप उस भेडचाल से ऊपर उठ जावोगे जिस पर आज यह दुनिया भाग रही है.
इस टाइम अगर आपने अपनी एनर्जी और फोकस लड़की के नखरे को पूरा करने उसको मानने – मनाने में लगा दिया तो कुछ समय बाद आप Feel करोगे की आप न घर के रहे न घाट के. यानि न वह लड़की आपकी लाइफ में होगी और न ही आप अपनी लाइफ में किसी सेटल स्टेट पर होंगे. तब आपके पास सिर्फ अपना दुख का घड़ा होगा जिसे आप सोच सोचकर खुद ही पश्ताओगे.
How To Quit Girl Addiction Our Life In Hindi
तो यार ! उठो और थोडा समझदारी से काम लो. लडकियों के चक्करों में न पड़ो. यह Article हमने सिर्फ लडको के लिए नहीं बनाया है बल्कि गर्ल्स के लिए भी यही Message है की लडको के बारे में सोच सोचकर खुद के पैरो पर कुल्हाड़ी न मारे. आज की नारी तेजी से अपने कदम आगे बढ़ा रही है तो आपको भी उन नारी शक्ति में खुद को शामिल होने का सोचना चाहिए.
अभी भले ही आपकी ऐज चाहे 17 साल है, 20 साल है, 22 साल है या फिर 25.. आप जिस भी Age Group में है. अपनी ज़िन्दगी में यह ठान ले की अभी मुझे लड़की के पीछे नहीं भागना है बल्कि अपने सपनों के पीछे भागना है.. और आपका सपना क्या है की आपको अपनी लाइफ में कुछ बड़ा अचीव करना और बड़ी Success पानि है.
लड़कियां हजार मिल जाएँगी यार.. खुद को इतना काबिल बना लो की लड़की खुद आपके पीछे आये न की आप लड़की के पीछे घूम घूमकर अपना टाइम बर्बाद करो. तो यार आज ही से अपनी फुकरेबाजी बंद करने का प्रण ले लो. सोच लो की ज़िन्दगी का एक ही Purpose है और वह है सक्सेस, इस सक्सेस के सफर में चाहे कोई भी लड़की मेरे रास्ते का रोड़ा बने.. मैं उस रोड़े को खुद से कोसो दूर ही रखूं.
मैं जानता हूँ की यह आर्टिकल पढने के बाद भी आप अपनी लाइफ में फिर से इश्कबाजी करने से बाज नहीं आओगे. तो मेरे भाई अगर आप यह गलती करते हो तो इससे आप ही का नुकसान होगा. इस लेख को लिखने का मेरा बस यही एक उद्देश्य था की आपके अंदर यह थॉट को डाल सकूं की आप लड़की के पीछे न भागे बल्कि अपने सपनों के पीछे भागे.
आप लाइफ में सक्सेस पा लोगे तो यह सब आपके पास हो ही जाएगा. वैसे भी यह आपके करियर, अचीवमेंट और सक्सेस के आगे दो कौड़ी की भी औकात नहीं रखता तो यार आज ही से अपने Dreams के पीछे भागना शुरू कर दे और लड़की को कह दे बाय बाय.
I Hope की आपको यह Article पसंद आया होगा. अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना न भूले और अगर आप इस आर्टिकल पर कमेंट करना चाहते है तो जरुर करे.
मैं आपको एक बेटर लाइफ के लिए सपोर्ट करता हूँ. जय हिन्द
All The Best ! 🙂
निवेदन- आपको How To Quit Girl Addiction Our Life In Hindi – लडकी के पीछे नहीं Succes के पीछे भागिए / Ladki Ke Pichhe Nahi Apne Dreams ke Pichhe Bhage ! Hindi Article पढ़कर कैसा लगा. आप हमें Comments के माध्यम से अपने विचारो को अवश्य बताये. हमें बहुत ख़ुशी होगी.
@ हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे. आप हमसे Youtube पर भी जुड़ सकते है.
PawN says
Maine apni zindgi barbaad krr li laskii k picchee orr woo saali mujee dokha de rhi h abb m uske picchee nhii jungaa ouu success hokee rhungaa 😎😎
Sunil Kumar says
Very good sir thanks
SURAJ MAURYA says
Love ki or tezi se badhate is nayi pidhi me aisa artical padhkar bahut achha laga. ki aisi soch rakhne wale log bhi hai.
jay hind boss . ab se (my dreem is my life).
surya says
Bilkul meri soch aapse mach karti hai. author ko solute.
deepak says
bahut jyada achha likha hai
deepak says
bahut achha article hai
Kedar says
मै इस article सहमत हू मै ने काई साल लाडकी पीछे बरबाद किये है लेकिन मै अब सिर्फ ते लक्ष पार द्यान दुगा
Kuldeep chauhan says
Beautyfuil story bhai ji