Teenage में ये 7 गलतियाँ कभी भी न करना ?? Never Makes 7 Mistake In Teenage In Hindi
Never Makes 7 Mistake In Teenage In Hindi
दोस्तों, हमारी लाइफ का हर पार्ट वैसे बहुत Important है लेकिन Teenage वाली स्टेज हमारी Life का बहुत ही Crucial Stage होता है. जहाँ पर हम अपने बचपन से बड़े होकर लाइफ की एक ऐसी स्टेज पर आ पहुँचते है.
जहाँ पर हम फिजिकली थोड़े स्ट्रोंग हो जाते है लेकिन हमारी थिंकिंग उतनी Mature उस ऐज में नहीं होती है. यह लाइफ की ऐसी अवस्था है जहाँ पर हम सही – ग़लत में फर्क नहीं कर पाते जिस कारण हम सही डिसीजन नहीं ले पाते.
Teenage में ये 7 गलतियाँ कभी भी न करना
Maturity की कमी के कारण कई लोग इस ऐज में ऐसी गलतियाँ कर जाते है जिसके कारण उन्हें पूरी ज़िन्दगी पछताना पड़ता है. उनके बेवकूफी भरे Step के कारण उन्हें अपनी पूरी लाइफ हमेशा खुद को कोसना पड़ता है और अपनी लाइफ से हमेशा गिल्ट ही करना पड़ता है.
लेकिन कई टीनएजर इस समय का पूरा फायदा उठाते है और खुद में अच्छी आदते विकसित कर खुद को Grow करने में लगे रहते है जिस कारण टीनएज से आगे बढ़ने पर उनकी लाइफ काफी आसान हो जाती है और वह अपने युवावस्था में खुद को मजबूत बना लेते है.
कुल मुलाकर बात यह है की अगर आप एक टीनएजर हो तो आपको यह सेंस जरूर होना चाहिए की एक टीनएजर को कैसे अपनी लाइफ में आगे बढ़ना चाहिए और कौन सी वो चीजे है जिनसे उसे दूर रहना चाहिए.
तो यही वो बाते है जो हम आज आपके साथ शेयर कर रहे है तो आप इन ख़ास बातो को ध्यान से पढ़े और अपनी लाइफ में इन चीजो को अमल में लाना शुरू कर दे.
1. खुद को Compare करना :
हर टीनएजर की एक प्रॉब्लम कॉमन होती है और वह है खुद की हमेशा तुलना करते रहना.. एक टीनएजर अपने हर चीज में खुद की तुलना अपने भाई – बहन, आसपास के लोगो या अपने दोस्तों से जरुर करता है.
वह अपनी हर अच्छी – बुरी चीज को अपने दोस्तों से Compare करके खुद को दुखी करता रहता है. Compare करके वह फ़ालतू में खुद को Streess देता है और जो भी Positivity उसके पास होती है उसका Benefit नहीं उठा पाता.
खुद का Comparison करके हम खुद का ही नुकसान करते है. तुलना करना कभी भी हमे बेटर नहीं बनाता बल्कि यह हमे और कमजोर कर देता है. जिससे हमारा Confidence तो कम होता ही है साथ में हम खुद में हीन भावना रखने लग जाते है जो की हमारे सेल्फ एस्टीम के लिए बिल्कुल भी सही नहीं होता.
चाहे आप कितने भी बेटर हो या आप नालायक हो पर खुद का Comparison न करे यह आपको आगे बढाने के बजाय पीछे धकेलता है और आप जरुरी काम पर Focus न रखते हुए है फ़ालतू की चीजो में उलझने लग जाते है तो यह वह चीज है जिससे आपको हमेशा बचना है.
2. दुसरो के बहकावे में आना :
एक टीनएजर इसलिए भी Teenager होता है क्योंकि वह इस ऐज में सही – गलत का चुनाव नहीं कर पाता. वह क्या सही है या क्या गलत.. इन चीजो में क्लियर नहीं होता जिस कारण इस Age में उसकी लाइफ में बहुत भटकाव होते है और आपको आसानी से हर कोई बहका देता है. इस ऐज के लडको को उसके बड़े दोस्त भटका देते है और अगर वह दोस्त सही न हो तो वो आपको गलत रास्ते पर भी चलना सीखाते है.
इस ऐज में लडकियाँ अपने दोस्तों या अपने से बड़े लोगो की बातो को इतना Deeply मान लेती है की उन्हें उनकी गलत राय भी सही लगती है. इस ऐज में आपको आसानी से बहला – फुसलाया जाता है. इस ऐज में व्यक्ति की डिसीजन Making क्षमता बहुत ही कम होती है जिससे वह दुसरो की बातो में आसानी से आ जाता है .
अगर इस ऐज में कोई मेंटर या सही इन्सान आपकी लाइफ में आ जाए तो वह आपको तरक्की की तरफ बढ़ा देता है वही गलत इन्सान के आपको बहकाने पर आप गलत चीजे सीख जाते है और आपकी जो मंजिल होती है वह भी बहुत छोटी हो जाती है. इसलिए दुसरो की बातो में न आकर खुद की सुने और खुद के ही डिसीजन अपनी लाइफ में ले.
3. ज्यादा सोचना :
इस ऐज में अधिकतर Person ज्यादा सोचते रहते है यानी वो कुछ भी करे उसके बारे में बहुत अधिक चिंतन करते रहते है. चिंतन करना अच्छा है लेकिन किसी चीज के बारे में हद से ज्यादा सोचने पर वह चिंता में बदल जाता है.
अगर किसी चीज के बारे में सही डायरेक्शन में सोचते है तो आपके सोचने का फायदा भी है लेकिन अगर आप उस चीज के बारे में नेगेटिव सोचने लग जाते है तो आप कोई निर्णय लेने के बजाय खुद को कमजोर कर देते है और आपकी सोचने की क्षमता कम पड़ने लग जाती है.
जो भी चीज आपके लिए बहुत जरुरी है उस चीज के बारे में ज्यादा सोचना आपके लिए सही भी है लेकिन बेकार की चीजो में अपना दिमाग लगाए रखना बिलकुल भी आपके लिए सही नहीं होता.
ज्यादा सोचना आपके अन्दर डर की भावना को बढ़ा देता है और आपके अन्दर संशय को बढाता है. इसलिए ऐज में जितना हो सकते कम ही सोचे और फ़ालतू की चीजो से दूर ही रहे.
4. नशे का आदी होना :
हम सभी जानते है की नशा करना हमारे लिए बहुत नुकसान दायक हो सकता है लेकिन फिर भी बहुत सारे लोग नशे के आदी बने रहते है. भले ही नशा उनकी जान की आफत क्यों न बना हो लेकिन वे नशा करना नहीं छोड़ते.
एक Teenager को अगर नशे की लत इस छोटी सी उम्र में लग जाए तो वह जब तक जीता है तब तक अपनी आधी उम्र गँवा देता है. इस ऐज में दोस्तों की ख़ुशी और दबाव के कारण कई लड़के नशा शुरू कर देते है लेकिन यह उनकी बहुत बड़ी गलती होती है.
अपने Friends Zone में यह जरुर देखे की कोई आपका दोस्त नशेड़ी तो नहीं.. अगर है तो उससे अपनी दोस्ती तोड़ दे या उससे दूर रहना शुरू कर दे क्योंकि अगर वह आपका दोस्त बना रहा तो आज नहीं तो कल आप पर संगती का असर जरुर होगा और आप भी नशे की तरफ बढ़ते चले जाओगे.
तो इससे बचने का यही तरीका है की ऐसे लोगो से दूरी बनाये रखे जो नशा करते है.. साथ ही साथ हमेशा नशे वाले माहौल से भी दूर ही रहे. अगर आपने अभी सावधानी रखनी शुरू कर दी तभी आप अपना फ्यूचर बेस्ट बना पाओगे.
5. इश्कबाजी में फंसना :
इश्कबाजी एक ऐसा जाल जिसमे फंसकर एक इन्सान अपना सब कुछ खो सकता है. जब मैं छोटा था उन दिनों में टीवी में सीरियल देखता था जिसका नाम था “सावधान इंडिया, गुमराह.
ये सीरियल रियल लाइफ पर Based होते थे जिसमे दिखाया गया है की कैसे Teenage में लड़के – लडकियाँ इश्क के जाल में फंसकर बहुत कुछ गँवा देते है, और कोई शातिर इन्सान उनके साथ रिलेशन में आकर अपना फायदा कर जाता है.
इस ऐज में भटकाव सबसे ज्यादा होता है.. अधिकतर लडके – लडकियाँ इस ऐज में अपने दोस्तों के दिखावे में इश्कबाजी की राह पर चले जाते है जिससे उनका समय तो बर्बाद होता ही है साथ ही साथ वो ऐसे कुचक्र में फंस जाते है जहाँ से उनके लिए निकलना बहुत मुश्किल हो जाता है.
इस ऐज में हर किसी इन्सान को अपने करीब न लाये क्योंकि कौन सा इन्सान आपके साथ स्वार्थ के लिए जुड़ा हुआ हो यह पहचानना आसान नहीं होता.
आपने देखा होगा की इस ऐज में अधिकतर माता – पिता अपने बच्चो को इन चीजो से दूर रहने की सलाह देते रहते है. वो इसलिए क्योंकि यह ऐज इश्क बाजी के लिए नहीं होती बल्कि यह उम्र कुछ सीखने और कुछ कर दिखाने की उम्र होती है.
6. अपने करियर से भटकना :
दोस्तों यह ऐज हमारी लाइफ का बहुत Important पार्ट होता है और इस ऐज में जो सबसे जरुरी चीज हमारे लिए होती है वह है कुछ सीखते रहना और अपने Skills पर काम करते रहते रहना.
आप जितना सीख सकते हो उतना आपकी लाइफ फ्यूचर में आसान होती जायेगी. सीखने की यह उम्र फिर कभी लाइफ में नहीं मिलती. इस उम्र में आप सभी चीजो से फ्री होते है और आपके ऊपर इतनी जिम्मेदारियां भी नहीं होती की आप ज्यादा बिजी रहे तो इस उम्र में आप जितना सीख सकते हो सीखने का प्रयास करे चाहे वह किसी इन्सान से हो, बुक्स से हो या फिर किसी अन्य चीज से.. पर सीखना न बंद करे.
अधिकतर युवा इस उम्र में अपने करियर से भटक जाते है और जो वह करना चाहे वह नहीं कर पाते. इसमें बहुत कुछ हमारे Family, Society और Friends पर भी निर्भर करता है.
ये सारी चीजे अगर आपके फेबर में रहे तो हम अपने करियर में आगे बढ़ते जाते है लेकिन यह माहौल अगर ख़राब रहे तो हम भटक सकते है. इसलिए खुद को हमेशा समय दे और अपनी लाइफ को Observe करते रहे की कही आप अपनी लाइफ में जो करना चाहते हो उससे दूर तो नहीं हो रहे.
7. गलत संगती में रहना :
आखिरी जो सबसे बड़ी बात है वह है आपकी संगती.. यह कड़वा सत्य है की अगर आपकी संगती बहुत बढ़िया है तो आप अपनी लाइफ में तरक्की की सीढियाँ चढ़ते चले जाओगे वही अगर आपकी संगती ठीक न हो तो आप कितने भी बढियां इन्सान क्यों न हो आप नीचे की तरफ गिरते चले जाओगे.
यह आपके साथ कब घट जाएगा आपको पता भी नहीं लगेगा. अच्छी संगती में आप अच्छी चीजे सीखते है वही बुरी संगती आपको भटका देती है.
अपने आसपास के लोगो को पहचाने, अपने दोस्तों को पहचाने..और यह देखे की वह आपको आपकी लाइफ में एक बेहतर इंसान बना रहे है या आपको वह पीछे की तरफ धकेल रहे है.
ऐसे दोस्त बनाये जिनसे आप प्रेरित रह सके, जिनसे आप कुछ बेहतर चीजे सीख सके और ऐसे दोस्त बनाये जो आपको आपकी मंजिल की तरफ बढ़ने में हेल्प कर सके.
तो दोस्तों अब आप भी अपनी संगती को देखिये और फिर दोबारा से अपने दोस्तों और आसपास के लोगो को चुनना शुरू कीजिये. अगर ये लोग सही होंगे तो आप एक बेहतर इन्सान बन ही जाओगे.
दोस्तों, आपको ऊपर इस आर्टिकल में बताये गये टिप्स को अपनी लाइफ में भी फॉलो करना है और जो भी पॉइंट आपकी लाइफ में मिस है उन्हें सही करना है. अगर आप एक Teenager है तो आपको इन चीजो से हमेशा बचना है और खुद को बेहतर बनाने का प्रयास करना है.
अगर आप Teenager नहीं है तो आप अपने आसपास और फैमिली में जो भी अभी इस उम्र के पड़ाव पर है उन्हें जरुर सचेत करे ताकि वह ऐसी गलती न करे जिससे उन्हें पूरी लाइफ दुःख में जीना पड़े.
All The Best !!
तो दोस्तों यह थे कुछ टिप्स (Never Makes 7 Mistake In Teenage In Hindi) जो आपको हमेशा हेल्प करेंगे. आपको अगर यह Article पसंद आया हो तो नीचे कमेंट करे. आपका हर एक कमेंट मेरा उत्साह बढाता है. ऐसे ही बेहतरीन आर्टिकल पढने के लिए नीचे Related Post जरुर देखे.
साथ में इन आर्टिकल की विडियो देखनी है तो हमारे Youtube Channel को Subscribe करना न भूले.
Krishna says
Aaj ke time me sabhi teenager ke liye yeh article bahut helpful hai
ajay says
apne life ke bare me kafi acha btaya kis age ke vande ko kya smj hoti h or uski kya krna chahiye, bhut khub.
thanks sir for your great ideas
Tinku Sharma says
bahut badhiya article hai bhai…inme se number 3,4 aur 7 wali galtiyan mai khud bhi kar chuka hu..thanks for awaring people.