क्रिकेट लिजेंड सर्वश्रेष्ठ आलराउंडर कपिल देव की जीवनी ! Kapil Dev Biography In Hindi
क्रिकेट लिजेंड और भारत को सन 1983 का World Cup का खिताब दिलाने वाले विजेता कप्तान कपिल देव भारतीय क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे है. कपिल देव की गिनती भारत में सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी के रूप में होती हैं, वे एक महान आलराउंडर थे. आज तक भारत को कपिल देव जैसा आलराउंडर नहीं मिला है. सन 2002 में विजडन ने Kapil Dev को भारतीय क्रिकेट के सदी का महान क्रिकेटर चुना था. फिलहाल वे एक क्रिकेट विशेषज्ञ है और कमेन्ट्री में अपनी आवाज से करोड़ो दर्शको का मनोरंजन करते है.

Kapil Dev 1983
Great Cricketer Kapil Dev Biography In Hindi
पूरा नाम – कपिल देव राम लाल निखंज
जन्म – 6 जनवरी 1959, चंडीगढ़, पंजाब
पिता – रामलाल निखंज
माता – राजकुमारी निखंज
खेलने का तरीका – दाये हाथ से
गेंदबाजी करने का तरीका – दायें हाथ से
विवाह – रोमी भाटिया के साथ 1980 में
बच्चें – एक बेटी अमिया देव
वनडे क्रिकेट – एक शतक, 14 हाफ सेंचुरी और 253 विकेट, सर्वोच्च स्कोर – 175 रन, 225 वनडे मैच खेले.
टेस्ट मैच – 131 टेस्ट मैच खेले, 8 शतक और 27 हाफ सेंचुरी, सर्वोच्च स्कोर -163 रन, 434 टेस्ट विकेट, 23 बार 5 विकेट, 2 बार 10 विकेट
कपिल देव का क्रिकेट – करियर :
कपिल देव ने अपने क्रिकेट की शुरुआत घरेलू क्रिकेट में हरियाणा की ओर से खेलते हुए सन 1975 में की. कपिल देव को बल्लेबाजी और गेंदबाजी करने में महारथ हासिल था. कपिल देव एक महान आलराउंडर रहे हैं. कपिल ने 1975 -76 में रणजी ट्राफी खेलते हुए अपने क्रिकेट जीवन की शुरुआत की. 1978 में इनका चयन टीम इंडिया में पाकिस्तान के दौरे ले लिए हो गया, लेकिन वे इस दौरे पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाये.
फिर बाद में उन्होंने 5 टेस्ट मैच के बाद अपना पहला टेस्ट शतक लगाया था. उस समय कपिल सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गये थे. कपिल ने अपने तेज गेदबाजी से भी विश्व पर अपनी अलग धाक जमाई. एक समय था जब कपिल के 434 टेस्ट विकेट का रिकार्ड कई सालो तक रहा था. कपिल देव ने ही सबसे पहले सर रिचर्ड हेडली के सर्वाधिक टेस्ट विकेटों का रिकार्ड्स तोडा था.
कपिल देव ने मात्र 20 साल की उम्र में दिल्ली में 126 रनों की पारी खेली थी, 1983 के समय में कपिल देव ने विश्व कप जीतकर क्रिकेट जगत में सनसनी फैला दी थी. कपिल देव ने 1983 में अपने जीवन की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए 83 रन देकर 9 विकेट लिये थे. कपिल देव अपने जीवन में 132 टेस्ट मैच खेले जिसमें 5248 रन तथा 8 शतक और 434 विकेट भी लिये. इतना ही नही कपिल देव ने 64 कैच भी लपके हैं.
2002 में कपिल देव सदी के सबसे बड़े खिलाड़ी के लिए चुने गये थे. कपिल देव ने सबसे बड़ी यादगार क्रिकेट पारी 1983 के वर्ल्ड कप के दौरान जिम्बाबे के खिलाफ 175 रनों की खेली थीं. कपिल देव ने अपने क्रिकेट सफर में वनडे में 1 और टेस्ट मैच में 8 शतक लगाये हैं.
क्रिकेट से संन्यास के बाद कपिल देव :
कपिल देव ने सं 1975 से अपने क्रिकेट की शुरुआत की और 1992 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया. सन 1999 के समय कपिल देव ने 10 महीने तक भारतीय क्रिकेट के कोच के पद पर भी कार्य भी किया. कपिल देव ने क्रिकेट के अलावा कई सामाजिक कार्य भी किये है. सन 2005 में कपिल देव ने एक ” खुशी “ नामक एक सामाजिक संगठन की स्थापना की.
वर्तमान में कपिल देव इस संगठन के अध्यक्ष भी हैं तथा भारत सरकार ने कपिल देव को भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल की उपाधि से भी नवाजा है. वर्तमान में कपिल देव बतौर क्रिकेट एक्सपर्ट और क्रिकेट कमेंटेटर क्रिकेट से जुड़े हुए है.
कपिल देव का प्रप्त पुरस्कार :
अर्जुन पुरस्कार, पद्दम श्री, विजडन क्रिकेटर ऑफ़ द इयर, इंडियन क्रिकेट ऑफ द सेंचुरी
कपिल देव का बिजनेस :
कपिल देव अभी चंडीगढ़ के कपिल्स इलेवेन रेस्टोरेंट के मालिक हैं. कपिल देव ने छोटे-मोटे हिंदी सिनेमा में किरदार भी किये हैं. जो इस प्रकार हैं. फिल्म – इकबाल, चैन खुली की मैंन खुली, और मुझसे शादी करोगी.
भले ही आज कपिल देव क्रिकेट न खेल रहे हो लेकिन जब भी इंडियन क्रिकेट की बात होगी तो इस महान आलराउंडर की चर्चा हमेशा की जायेगी. आज कपिल देव अपने अनुभवों से टीम इंडिया को बढ़ावा दे रहे है और उनको प्रोत्साहित करते है.
निवेदन- आपको All information about Kapil Dev in Hindi – Kapil Dev Ki Jeevani / कपिल देव की बायोग्राफी व जीवनी आर्टिकल कैसा लगा हमे अपना कमेंट करे और हमारी साईट के बारे में अपने दोस्तों को जरुर बताये.
@ हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे. आप हमसे Youtube पर भी जुड़ सकते है. हमारी और पोस्ट पढने के लिए नीचे Related Post जरुर देखे.
Very Nice article sir thanks for sharing.
Keep up the good work.
Hy Bro,
Very nice article, i like the way you explained thanks for sharing
Hi Dear, i read in your article. This is good and nice article. keep up the sharing good work
Good’ excellent. 👑👑😂😂