विद्यार्थियों के लिए मोटिवेशनल स्पीच | Motivational Speech in Hindi For Students
दोस्तों.. विद्यार्थी जीवन बड़ा ही आनंदमय पल होता है दरअसल यही वो पल होता है जब हम अपनी ख्वाहिशों को पर देते है और एक बेखौफ सी जिंदगी जीते चले जाते है। इस पल में ना तो हमें पैसा कमाने का जूनून होता है और न ही बहुत बड़ा आदमी बनने का सपना होता है।
हर विद्यार्थी को अपने तरीके से जीने का अधिकार होता है परन्तु यही वो समय है जब हर विद्यार्थी को अपने समय का सही उपयोग करना चाहिए लेकिन इस बात को कुछ विद्यार्थी तो अपने जीवन का लक्ष्य समझकर अपने समय का उपयोग करते है किन्तु कुछ Students इसे मौज मस्ती में ही निकाल देते है।
लेकिन क्या आप जानते है दोस्तों.. कि कई बार बहुत मेहनत करने के बाद भी कुछ लोगो को सफलता नहीं मिल पाती। ऐसे विद्यार्थी सफलता पाने के लिए मेहनत तो दिन रात करते है परन्तु वे कुछ बन नहीं पाते और ऐसे में वो अपनी किस्मत को दोष देना शुरू कर देते है जो की बिलकुल गलत है।
दुनिया में बहुत से विद्यार्थी है जो कम मेहनत करके भी बहुत ही कम समय में सफलता का आस्मां चूम लेते है और वही कई खूब जूते घिसने के बाद भी छोटी मोटी नौकरी ही कर पाते है तो दोस्तों ऐसे में विद्यार्थी को चाहिए की वे निराश न हो.
हम बहुत से निराश हो चुके स्टूडेंट्स के लिए Motivational Speech के बारे में बताने जा रहे है जिनको सुनने के बाद बहुत से लोगो के जीवन में बदलाव आये है।
मोटिवेशनल स्पीच से खुद को पहचाने
दोस्तों मोटिवेशनल स्पीच सुनने के बाद आपके जीवन पर बहुत फर्क पड़ता है लेकिन देखा जाए तो इस तरह की स्पीच में कोई नयी बात नहीं बताई जाती बल्कि बड़े बड़े स्पीकर्स इन स्पीच को बड़े ही अलग ढंग से आप तक पहुंचाते है.
जिसके आप इतने Motivate होते है कि आप जीवन की हर मुश्किल को बड़े ही सरल ढंग से पार कर जाते है। इसीलिए यही वो वक़्त है की खुद की नयी पहचान बना सकते है।
यदि आप अपने करियर को लेकर बहुत ज़्यादा सीरियस है और आप बनना कुछ चाहते है और घरवाले आपको कुछ और बनने पर मजबूर कर रहे है तो पहले ये समझिये की आपका मन क्या कहता है।
इसिलए आपको कुछ Motivational Speech ज़रूर सुनने चाहिए जिनमे से कुछ Speakers की स्पीच के बारे में हम बताने जा रहे है जिन्हे सुनकर आपके जीवन में सकरात्मत बदलाव आएंगे।
मोटिवेशनल स्पीच आपके संघर्ष को सफल बनाती है
मोटिवेशनल स्पीच एक ऐसा रास्ता है जो आपकी मुश्किल राहो को भी आसान बनाती चली जाती है। ऐसी स्पीच के ज़रिये आप अपने मन में Confusion को दूर कर सकते है।
इसिलए कुछ प्रवक्ताओं ने कहा है कि मन को शांत रखे, धैर्य रखे, शिकायते ना करे, काम को कल पर ना टाले और अपने फैसले से पीछे ना हटे और केवल वही क्षेत्र चुनिए जिसमे आपकी रूचि है वो नहीं जो पडोसी का लड़का या लड़की कर रहे है क्योकि आप केवल अपने रूचि के विषय में सफलता प्राप्त कर सकते है।
पढ़े : कंफ्यूजन को कैसे दूर करे
विद्यार्थी के लिए बेस्ट मोटिवेशनल स्पीकर्स
आजकल सोशल मीडिया पर मोटिवेशन स्पीच का बड़ा चलन है और इसका विद्यार्थी के जीवन में इतना महत्व हो गया है बहुत से लोग तो मोटिवशनल स्पीकर ही बन गए और विद्यार्थियों के लिए ये वरदान साबित हुए है।
For Example: यदि आप संदीप माहेश्वरी, विवेक बिंद्रा, अनुराग ऋषि व चेतन भगत” आदि Motivational Speakers की स्पीच सुनेंगे तो आपको अपने जीवन में बहुत परिवर्तन देखने को मिलेंगे.
इसके लिए आप YouTube पर इनकी Videos देख सकते है व इनके चैनल को Subscribe भी कर सकते है। इन सभी की Speech Students के लिए काफी Inspiring Speech साबित हुई है।
Read Also : संदीप माहेश्वरी की 10 मोटिवेशनल बातें
मोटिवेशनल स्पीच विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा होती है
दोस्तों मेरा मानना है कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने बारे में भी सोचना चाहिए क्योकि ये जीवन हे और इसमें सभी को उतार चढ़ाव का सामना करना पड़ता है। यही कारण है आज हर व्यक्ति परेशान है और हर व्यक्ति दूसरे से आगे चाहता है।
किन्तु ये वक़्त खुद की पहचान बनाने का है न की दूसरे को नीचा दिखाने का इसलिए कुछ प्रेरणादायक सिद्धांतो को फॉलो करो।
- अपने लिए वक़्त निकालो और सोचो के आप क्या बनना चाहते थे तो किस वजह से नहीं बन पाए, क्या वो वजह इतनी बड़ी है कि आपके सपने और आपका लक्ष्य उस वजह के आगे टूट सकता है।
- केवल कुछ पल के लिए दुसरो के बारे में ना सोच कर अपने सपने के बारे में सोच कर देखो और सोचो के जिन लोगो की वजह से आप अपने सपने मार रहे है क्या वाकई उन्हें इस बात से फर्क पड़ता है।
- जिस भी क्षेत्र में आपको ज्ञान है उसे दुसरो को सिखाना शुरू करे।
- आलोचनाओं से बचे और अपने लक्ष्य पर Focus करे। भविष्य में आलोचनाएं करने वाले ही सबसे पहले आपकी सफलता की दावत उड़ाते है।
- कोशिश करते रहे क्योकि इंतज़ार करने वाले को केवल उतना है मिलता है जितना की कोशिश करने वाले छोड़ देते है।
तो ये था हमारा आर्टिकल विद्यार्थियों के लिए मोटिवेशनल स्पीच” उम्मीद है कि आपको हमारा ये लेख (Motivational Speech in Hindi For Students) भी पसंद आएगा और Comment Box अपने विचार साझा करेंगे। हमारा लक्ष्य केवल आप तक सही जानकारी पहुँचाना है ताकि आप जीवन के कठिन परिश्रम में सफल सिद्ध हो सके। जुड़े रहिये हमसे हम आपसे जुड़े रहेंगे। … धन्यवाद।
@ आप हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे
bahut acchi motivation speech he sir thanks