बच्चों के दिमाग को जल्दी कैसे विकसित करें How To Quickly Develop Kids Brain In Hindi
How To Quickly Develop Kids Brain In Hindi
हर कोई चाहता है कि उनके बच्चे स्मार्ट बने। जो भी उनसे पूछे जाए वह बता सकें। कोई भी काम आसानी से कर दे। अर्थात उनमें सारी क्षमताएं (capabilities) हो। तो यह सब बच्चे के माता-पिता (parents) पर निर्भर करता है की वे किस तरह से बच्चे के दिमाग को विकसित करते हैं। क्योंकि हर बच्चा बचपन से ही सीखने के लिए तैयार होता है।
इसलिए अगर आप भी अपने बच्चे के brain को तेजी से विकसित करना चाहते हैं तो आज का यह Article आपके लिए है क्योंकि आज के इस article में आपको ऐसे महत्वपूर्ण tips मिलने वाले हैं जो बच्चों के दिमाग को विकसित करने में बहुत ही सहायक सिद्ध होंगे। इसलिए इस article को पूरा जरूर पढ़िए।
तो चलिए जानते हैं kits brain को develop करने के कुछ खास और effective tips के बारे में –
How To Quickly Develop Kids Brain In Hindi
(1). अपने बच्चों के प्रति स्नेह (affection) दिखाइए :
बच्चों को सबसे ज्यादा अपने माता-पिता का प्यार और स्नेह चाहिए होता है। जब उन्हें safe महसूस होता है तब उनका दिमाग आसानी से विकसित होता है। इसीलिए अपने बच्चे से भले ही आप अभी तक ज्यादा प्यार नहीं जताते आए हो लेकिन अब उन्हें प्यार और ध्यान (attention) दोनों दीजिए।
ताकि उन्हें यकीन हो सके की वह सुरक्षित है और आप उन्हें चाहते हैं। ऐसा होने के बाद बच्चों का दिमाग तेजी से विकसित होने लगेगा क्योंकि उसमें कोई डर नहीं रहेगा।
(2). सांकेतिक भाषा (Sign language) की सहायता लीजिए :
बच्चों को अपनी बात समझाने के लिए केवल बोलना ही काफी नहीं होता है। बल्कि सांकेतिक भाषा का इस्तेमाल भी किया जाना चाहिए। क्योंकि university of California मे हुए Study के अनुसार जिन बच्चों के माता-पिता उनसे hand signals की मदद से बात करते हैं वह बच्चे तेजी से बोलना सीखते हैं और उनका IQ भी उन बच्चों से ज्यादा होता है जिनके माता-पिता बिना hand signals से बात करते हैं।
इसीलिए अगर आप अपने बच्चों के दिमाग का त्वरित विकास (quick devlopment) चाहते हैं तो बच्चों के साथ पूरी तरह involve होकर quick sign language का प्रयोग करते हुए बात करना शुरू कीजिए।
(3). अपने बच्चों को कहानियां सुनाइए :
आज भले ही कहानियां सुनाना पुराना समझा जाने लगा हो लेकिन इसका असर आज भी बच्चों पर इतना अच्छा और गहरा पड़ता है जितना पहले पड़ता था। इसीलिए हर रात सोने से पहले अपने बच्चों को कहानी जरूर सुनाइए। हो सकता है कि आपको ऐसा लगे कि छोटे बच्चे कहानी को समझ नहीं पाएंगे।
लेकिन ऐसा नहीं है। रोज कहानी सुनने वाले बच्चों का मानसिक विकास (mental development) बहुत तेजी से होता है और उन्हें उन समस्याओं को handle करना भी आ जाता है जो Story के दौरान आती है। इसके अलावा कहानी सुनने से बच्चे की भाषा (language) और thinking power भी develop होती है।
इसके साथ-साथ रोज कहानी सुनने और कहने से आपके और आपके बच्चों के बीच का संबंध और भी ज्यादा मजबुत (strong) होता है जो कि बच्चे की मानसिक विकास के लिए बहुत ही ज्यादा सहायक है।
(4). Music की मदद लीजिए :
Music हर उम्र के बच्चों के development मे लाभदायक (useful) सिद्ध होता है। छोटे बच्चे music की तरफ सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हैं और अगर आप उन्हें गाना गाकर सुनाते हैं तो उनकी language skills भी विकसित होती है। वहीं कुछ बड़े बच्चे में music की मदद से attention और memory बढ़ती है।
Music तनाव को दूर करने मे भी मदद करता है और कुछ नया सीखने की इच्छा भी develop करता है। यानी हर उम्र के बच्चों के लिए Music बहुत ही useful है और उनके brain के विकास में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
(5). आहार (Diet) पर ध्यान दीजिए :
अगर आप चाहते हैं कि आप के बच्चे का दिमाग तेजी से grow करें तो आपको उसकी आहार को स्वस्थ और संतुलित बनाना होगा। इसके लिए healthy breakfast बच्चों के लिए दिनचर्या (daily routine) का हिस्सा होना चाहिए।
साथ ही उनके आहार में Antioxidants (एंटीऑक्सीडेंट) और Omega 3 (ओमेगा 3) शामिल होना चाहिए। Antioxidants मेमोरी को sharp करते हैं और Omega 3 अनुभूति (cognition) को बेहतर बनाता है। Cognition में attention, decision power, language skills और problem solving skills शामिल होती है। इसीलिए आहार का विशेष ध्यान रखें।
(6). बच्चों को पालतू जानवरों का साथ दीजिए :
हो सकता है बहुत से माता – पिता की तरह आप भी अपने घर में पालतू जानवरों (pet animals) को रखना रिस्की समझते हो- खास करके जब आपका बच्चा बहुत छोटा हो। लेकिन यह जान करके आपको हैरानी होगी कि जिन घरों में पालतू जानवर रहा करते हैं उन घरों में बच्चों का brain तेजी से develop करता है।
बच्चे भावनात्मक रूप से मजबूत बनते हैं और उनमें social skills विकसित होती है। इसीलिए आप चाहे तो धीरे-धीरे सावधानी बरतेंगे। अपने बच्चों का पालतू जानवरों से बातचीत (interaction) करवा सकते हैं।
(7). खिलौने (toys) भी बहुत मदद करती है :
बच्चों को खिलौने बहुत पसंद होते हैं। और इन्हीं खिलौने की मदद से उन्हें बहुत सी skills तेजी से सिखाई जा सकती है। बच्चों मे नये skills विकसित करने के लिए उन्हें अलग अलग टेक्सचर (बनावट) की खिलौने ला कर दीजिए। जैसे ब्लॉक, drawing इत्यादी.. और उनके साथ खेलिए। इसके अलावा दिन में कम से कम एक बार उन्हें बाहर लेकर जाएं जहां वह अपने आसपास के माहौल को observe कर सके और उससे सीख सके।
आप उन्हें garden मे ले जाकर ball से खेला भी सकते हैं। बच्चों को कौन सा toys ला कर दिए जाए यह भले ही उनकी आयु पर निर्भर करेगा। लेकिन हर आयु वर्ग (age group) के बच्चों के साथ अगर आप कुछ समय खेलेंगे तो उनका brain, emotions और social life सब कुछ बहुत मजबूत होने लगेंगे। तो थोड़ा सा समय खर्च कीजिए, आप इस बात को गहराई से समझ पाएंगे कि आपके बच्चे का दिलचस्पी किस चीज में है। उसे क्या अच्छा लगता है और क्या बुरा लगता है।
(8). उन्हें कुछ नया करने का freedom दीजिए :
अगर आप अपने बच्चों की दिमाग को तेजी से विकसित करना चाहते हैं और उन्हें स्मार्ट बनाना चाहते हैं तो उन्हे कुछ नया करने का स्वतंत्रता (freedom) जरूर दीजिए। जिसमें शरारत का शामिल होना भी जरूरी है।
चाहे kitchen मे आकर के आपकी मदद करना हो, पेंट और कीचड़ से अलग अलग पेंटिंग्स बनाना हो या फिर घर में रखे चीजों से कुछ नया बनाते रहना ही क्यों ना हो। हां इस दौरान आपको बच्चों का पूरा ध्यान रखना होगा। लेकिन इस freedom से भी बच्चों का दिमाग बहुत जल्दी grow करेगा।
(9). बच्चों के साथ मजबूत और स्वस्थ संबंध (healthy relation) बनाइए :
अपने बच्चों को मानसिक और भावनात्मक रूप से मजबूत बनाने के लिए जरूरी है कि आपका अपने बच्चों के साथ रिश्ता (relation) बहुत अच्छा हो। यानी जो माता-पिता अपने बच्चों के साथ अच्छा समय बिताते हैं, उनके साथ खेलते हैं, बातें करते हैं – ऐसे बच्चों का दिमाग तेजी से विकसित होता है।
जबकि ऐसा नहीं होने की स्थिती में बच्चों का मानसिक और भावनात्मक विकास पूरा नहीं हो पाता है। इसीलिए अपने बच्चों के साथ स्वस्थ और सुंदर रिश्ता शेयर कीजिए। उनकी बातों को ध्यान से सुनिए और समझने की कोशिश कीजिए कि वह क्या कहना चाह रहे हैं ।
इस तरीके से आप एक स्वस्थ और सुंदर (relation) बना सकते हैं तो दोस्तों बच्चों के दिमाग के विकास के लिए उनके साथ बेहतर रिश्ता रखना और रचनात्मक गतिविधियाँ (creative activities) करते रहना बहुत जरूरी होता है
इस आर्टिकल का निष्कर्ष :
तो इस आर्टिकल में आपको ऐसे महत्वपूर्ण tips मिल गए हैं जो बच्चों के दिमाग को तेजी से विकसित करने में आपकी मदद कर सकेंगे। इसीलिए इन tips की मदद लीजिए और अपने बच्चों को स्वस्थ और बेहतर वातावरण दीजिए।
जिसमें वो स्नेह और सुरक्षा (security) महसूस कर सकें और तेजी से grow कर सकें। और जब वह बड़े हो जाए, समस्याएं आसपास आए तो वह डरे नहीं, पीछे ना हटे, बल्कि मानसिक और भावनात्मक रूप से मजबूत रह कर के उसका सामना करें।
मै (अफजल इमाम) एक student और part time ब्लॉगर हुँ। मेरे ब्लॉग का नाम ” Hi-Tech Education waves ” है। इसमें आप education, career और finance से संबंधित विभिन्न विषयों पर विस्तृत जानकारी पा सकते हैं।
निवेदन – आपको Bachho Ke Dimag ka vikas kaise kare, How To Quickly Develop Kids Brain In Hindi – बच्चों के दिमाग को जल्दी कैसे विकसित करें कैसी लगी हमे अपने कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताये क्योंकि आपका हर एक Comment हमें और बेहतर लिखने के लिए प्रोत्साहित करेगा.
@ हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे. आप हमसे Youtube पर भी जुड़े सकते हो.
abhijeet dhoke says
बच्चों को सबसे ज्यादा अपने माता-पिता का प्यार और स्नेह चाहिए होता है।
Jay Mishra says
Nice article, विशेषकर सांकेतिक भाषा के महत्व को आपने बहुत अच्छे से समझाया , जिसे अक्सर हम सब इग्नोर करते हैं परंतु हमें ऐसा करना चाहिए