Confusion को खत्म कैसे करे ? How To Remove Confusion In Hindi
How To Remove Confusion In Hindi
Confusion जो की बहुत बड़ी परेशानी का कारण तो नहीं है किन्तु कुछ लोग इस Confusion Word को अपनी Life पर इतना हावी कर लेते है कि वो कोई छोटी सी बात हो या कोई Decision लेना हो पहले ही उसमें Confuse हो जाते है और कोई भी काम ठीक ढंग से नहीं कर पाते।
Confuse रहने वाले व्यक्ति हर काम को करने से पहले ही बहुत सी Negative बातें सोच लेते है तो एक तरफ वो उस कार्य को करना भी चाहता है पर ऐसे में वो कोई भी काम सही तरीके से नहीं कर पाता और नहीं किसी काम में सफ़ल हो पाता।
तो इसी से सम्बंधित आज हम आपके लिए कुछ ज़रूरी Tips लेकर आये है जिन्हे पढ़कर आपको अपना Mind Set करने में काफी मदद मिलेगी साथ ही आपको अपने ऊपर विश्वास भी होगा। दोस्तों, आपको दुनिया के हर बड़े से बड़े इम्तिहान में केवल आपका विश्वास ही जीत दिला सकता है यही हमारी सबसे बड़ी ताकत होती है.
इसीलिए आपको अपनी Life में Confusion की कोई जगह ही नहीं रखनी क्योंकि आपके अंदर का विश्वास ही आपके मन के छोटे मोटे भ्रम पर हमेशा हावी उन्हें ख़तम कर देता है विश्वास में बहुत ताकत होती है जिससे आपको और हम सबको हमेशा आगे बढ़ने में बहुत मदद मिलती है। इसीलिए इस Article में दिए गए Tips को ध्यानपूर्वक पढ़े और खुद को एक नई पहचान के साथ उजागर करे।
Confusion Door Kaise Kare ! How To Remove Confusion In Hindi
फोकस करे अपने सिंगल टारगेट पर ( Focus On Your Single Target ) :
देखिये दोस्तों आज हर एक व्यक्ति परेशान है कोई अपनी Success को लेकर तो कोई अपनी Life की छोटी छोटी उलझनों को लेकर क्योंकि वो लोग अपना दिमाग एक जगह पर सेट नहीं कर पाते और इससे होता ये है कि वे इतने परेशान रहने लगते है कि उनके बाकी के सारे काम पर भी असर होने लगता हैं।
इसीलिए आपका पहला काम यही होना चाहिए की सबसे पहले किसी Single Work पर ही Focus करे जिससे आपका Mind भटके न और आप अपने भविष्य को लेकर कभी Confuse न रहे। इससे आपको हर काम में सफलता मिलेगी और दो नाँव पर सवार होने की कोशिश नहीं करेंगे।
Confusion का कारण जाने (Know The Cause Of Confusion) :
Confusion कोई बहुत बड़ी Problem नहीं है बस आपको ये जानना है कि आपके मन में जो भी Confusion चल रहा है वो आ कहाँ से रहा है और आपको बस वो कारण जानकर उस पर कुछ वक़्त के लिए विचार करना है। और अपने आप से कुछ सवाल करने है कि मैं Confuse क्यों हूँ.. मैं क्या करना चाहता / चाहती हूँ और मैं क्या कर रहा हूँ / रही हूँ। आपको बस अपने Confusion का Reason जानना होगा।
यदि आप ऐसा सोचकर कोई काम करेंगे तो ज़ाहिर हैं आपको ये पहचानने में मुश्किल कभी नहीं होगी कि आपको किस काम को करने या समझने में ज़्यादा आसानी महसूस हो रही है और आपको किसी काम में कोई Benefit हो रहा हैं या नहीं।
अगर उस काम को करने में कोई Loss है तो क्यों हो रहा, आप उस पर पूरी Research करे अगर आपको अपना Confusion ख़तम करना है तो। जब आपको दोनों तरफ के रास्ते Smooth नज़र आएंगे तो आपका Confusion खुद ही खत्म हो जायेगा और आप अपने किसी भी Destination तक पहुंच पाएंगे।
दूसरो की बजाय ख़ुद पर भरोसा करे ( Trust Yourself Instead Of Others ) :
जब आप किसी भी काम को Start करना चाहते है या Life का कुछ भी Decision लेने जा रहे हो तो कई बार आप बहुत Confuse रहते है और ऐसे में कुछ लोग आपके Decision को सही बताते है तो कुछ लोग गलत बताते है ऐसे में आपको बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ जाता है। होता ये हैं कि आप किसी भी एक Decision पर नहीं पहुंच पाते और आप Finally उस काम को नहीं कर पाते।
तो बस आपको अपने मन की बात सुन्नी है, खुद पर भरोसा रखना है तभी आप कोई भी काम अपने हिसाब से कर पाएंगे क्योंकि याद रहे दोस्तों अगर आप दूसरों के बताये रास्ते पर चलेंगे तो उनके बताये सारे सुझाव अलग अलग होंगे और आप पूरी तरह Confusion के दलदल में फंस चुके होंगे.
उस काम में आपको जब भी कोई नुक्सान होगा तो सारी गलती आप के ऊपर डाल दी जाएँगी। इसीलिए खुद को इस लायक बनाये की आप अपनी ज़िम्मेदारियों के प्रति सही Decision Maker बन सके । दूसरे क्या कहते है भूल जाओ और खुद पर विश्वास करके आगे बढ़ो।
असफ़लता को भी स्वीकार करे ( Also Accept Failure ) :
असफ़लता हर इंसान को एक बार किसी न किसी रूप में ज़रूर झेलनी पड़ती है और असफ़लता वो कड़वा स्वाद होता है जिसकी वजह से ही हमें सफ़लता का मीठा स्वाद भी ज़रूर चखने को मिलता है। इसीलिए असफलता को स्वीकार करना सीखे।
कुछ लोग असफ़ल होने के बाद Struggle करना ही नहीं चाहते और वो कोई Next Future Planning करने में बहुत Confuse रहते है क्योंकि उन्हें यही लगता है कि इस बार भी असफलता ही हाथ लगेगी और अपनी असफ़लता के कारण उनमे हीनभावना भी आ जाती है जिसकी वजह से वो कई बार आगे बढ़ने में बहुत Confusion भी Feel करते है।
तो दोस्तों इसका सीधा साधा सा एक ही तरीका है कि अपनी असफलता को स्वीकार करे तभी आपको अपने Future से Related Decision लेने में आसानी होगी, क्योंकि इंसान अपनी गलतियों से असफल होकर ही आगे बढ़ता है और इसी सकारात्मक सोच के साथ आप सफलता की सीढियाँ चढ़ पाएंगे।
इंतज़ार/ सब्र करना सीखे (Learn To Be Patience ) :
आपका Confusion आपको कई बार बहुत से मामलों में बहुत उत्साहित कर देता है जैसे किसी भी काम को करने के बाद आपको Immediate रिजल्ट चाहिए होता है। आप Confuse रहते है की आपका परिणाम अच्छा होगा या बुरा बस आपको जानना है।
अगर आप कोई भी ऐसा काम Start कर चुके या करना चाहते है आपको Patience रखना ही होगा बस आप Confusion को छोड़कर सब्र के साथ Positive सोचेंगे तो Result Positive ही होगा बाकी जो भी आप काम करना चाहते है और आपको लगता है की आप कुछ भी ठीक ढंग से नहीं कर पा रहे तो सही समय का इंतज़ार कीजिये।
जब आपको लगे कि आप मानसिक और शारीरिक तौर पर एकदम दुरुस्त है तो ही किसी काम को अंजाम देने का प्रयत्न करे। आप अपनी तरफ से जितनी मेहनत से उस कार्य में आगे बढ़े तो आपकी मेहनत रंग भी लाएगी बाकी जो होगा समय पर और भगवान् पर छोड़ दे और अपनी तरफ से सब्र के साथ उस काम को Continue रखे तभी Result अच्छा आएगा ।
तो आज का हमारा ये Article Confusion को खत्म कैसे करे, How To Remove Confusion In Hindi पसंद आएगा जिसे पढ़कर आपके अपनी लाइफ में आये Confusions को Clear करने में काफी मदद मिलेगी। तो इसी तरह हमारे आर्टिकल पसंद करते रहिये हम आगे भी आपकी लाइफ से Related ऐसे और आर्टिकल आपके लिए लिखते रहेंगे और आपसे जुड़े रहेंगे। धन्यवाद।
@ आप हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे ताकि आप मोटिवेशन विचार आसानी से पा सको. आप इसकी वीडियो देखने के लिए हमसे Youtube पर भी जुड़ सकते है.
Leave a Reply