लाइफ अनिश्चित है – Life Is Unpredictable Motivational Speech In Hindi
Life Is Unpredictable Motivational Speech In Hindi
हम सब Life में अपने Daily Works व पैसे कमाने में बहुत Busy रहते है.. एक भागदौड़ में लगे रहते है.. क्यूँ ? क्योंकि हमें अपने कल को आज से Better बनाना है.. अपने को आज से Better बनाना है.. पर आपको पता है की इस भागमभाग में हम लाइफ को जीना भूल जाते है..
हम यह भूल जाते है की हमें लाइफ बस एक बार मिलती है.. हम यह भूल जाते है की हमें यह जीवन क्यों मिला है.. हम भूल जाते है की हमारे जिंदगी का मकसद क्या है..
जरा सोचिये.. जब आप छोटे बच्चे थे तब आप सोचते रहते थे की मैं कब बड़ा होऊंगा… मैं कब Physically Strong बनूंगा … इसी सोच के साथ आप अपना बचपन बिता देते हो और असल में आपने अपना बचपन जियां नहीं बल्कि काट दिया..
Life Is Unpredictable Motivational Speech In Hindi
फिर आप आते हो Teenage में.. इस ऐज में आकर आपको लगता है की आप बड़े हो चुके हो पर असल में आप बच्चे ही होते हो और आप उस छोटे बच्चे का New Version हो..
इस Age में आकर भी आप खुश नही होते.. कारण है की जब आप देखते हो की आपसे उम्र में बड़े बच्चे लाइफ में कितने मजे कर रहे है.. आप देखते हो की कोई College Student मौज कर रहा.. और आप स्कूल में बस अपना Bag ढोने में लगे हो…
आपको अपना School का रूटीन व माहौल बोरिंग लगता है.. आप हमेशा यही सोचते हो की कब इस स्कूल से छुटकारा मिले और आप कॉलेज में जाओ… फाइनली आप कॉलेज में पहुँच गये..
कॉलेज के Starting में आपको लगता है की अब मैं भी मौज मारूंगा.. स्कूल End तो लाइफ के मजे शुरू.. पर कहानी अब बदल जाती है.
कॉलेज में जाने के बाद आपको लाइफ की असली कहानी थोडा बहुत समझ आने लगता है. आप जब देखते हो की कॉलेज में जो लडके – लडकियाँ मौज मारते हुए दिखते थे असल में वो सब पैसो का खेल था.. तो आप चाहने लगते हो की आप भी पैसे कमाओ और मौज मारो..
फिर शुरू करते हो आप नौकरी तो शुरू हो जाती है आपकी 9 से 5 की कहानी.. इस नौकरी के जाल में आपको अपने लिए भी Time नहीं मिलता.. आप देखते हो की कैसे दिन बीत रहे.. महीने बीत रहे.. साल भी बीत गया..
आपको दिखता है की समय भाग रहा है और आपके आसपास भी चीजे अपने आप हो रही है.. आप कोई भी पल सिर्फ काट रहे होते हो..
यही कहानी आपकी आगे बढती है और शादी के बाद भी आपका यही हाल बना रहता है की ज़िन्दगी कट रही है भाई.. कुछ सालो बाद आप बूढ़े हो जाओगे.
तब जब आप अपने पीछे लाइफ को पलट कर देखोगे तो आपको दिखेगा की कब आपका बचपन, आपकी युवावस्था बीत गयी पता ही नहीं चला.. और इसी सोच के साथ आप इस दुनिया से चले जाते हो.. आपने जिंदगी जियी नही सिर्फ काट दी.
अगर यहाँ तक आपने मुझे सुन लिया है तो अब आपको कुछ Feel तो जरुर हो रहा होगा की बात तो सही है.. तो इस फीलिंग को Fade मत होने दो बल्कि इस फीलिंग को लेकर आगे बढो..
अपनी ज़िन्दगी को काटो मत बल्कि जियों.. ज़िन्दगी बहुत छोटी है… कब आखिरी सांस हो जाए कुछ नहीं पता.. Life Is Unpredictable.. इसे डेली के कामो में मत बिता दो बल्कि अपनी दिल की सुनो.. जो आप करना चाहते हो वह करो.. दुसरो की आवाज में अपनी आवाज को मत दबने दो.
Let’s Enjoy Life…
तो दोस्तों यह लेख था लाइफ अनिश्चित है – Life Is Unpredictable Motivational Speech In Hindi, Life Anischit Hai Hindi Motivational Speech. यदि आपको यह लेख पसंद आया है तो कमेंट करें। अपने दोस्तों और साथियों में भी शेयर करें।
@ आप हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे ताकि आप मोटिवेशन विचार आसानी से पा सको. आप इसकी वीडियो देखने के लिए हमसे Youtube पर भी जुड़ सकते है.
Leave a Reply