अच्छे दोस्त और बुरे दोस्त के बीच क्या अंतर होता है ? Difference between Good Friends and Bad Friends In Hindi
Difference between Good Friends and Bad Friends In Hindi
देखिये दोस्तों आज हम आपको कुछ ऐसी महत्व्पूर्ण बाते बताने जा रहे है जो आपके जीवन में बहुत महत्व रखती है। हर इंसान के जीवन में एक ख़ास इंसान होता है जिससे वो अपने दुख सुख की बातें साझा करता है जो हर पल हर घड़ी निस्वार्थ भाव से हर मुश्किल वक़्त में हमारे साथ खड़ा होता है ।
जी हां दोस्तों तो हम बात कर रहे है एक अच्छे और सच्चे दोस्त की हमारे जीवन में सदैव एक संगी साथी होता है जिसके साथ हम बचपन से रहते है उसके साथ अपना जीवन का हर पल साझा करते है और एक अच्छा साथी वही होता है जो आपके ख़ुशी के पल में साथ रहे साथ ही साथ आपके दुखो के पल में भी आपके साथ खड़ा रहे है।
तो आज हम आपको “अच्छे दोस्त और बुरे दोस्त के बीच अंतर” (Difference Between Good Friends And Bad Friends) दर्शाने जा रहे है ताकि आपको अच्छे और बुरे दोस्तों की पहचान हो सके और आप जीवन में किसी से भी धोखे का शिकार ना हो सको।
Difference between Good Friends and Bad Friends In Hindi
ये तो हम जानते ही है कि अच्छे दोस्त केवल नसीब वालो को मिलते है लेकिन अब सवाल ये है कि अच्छे और बुरे दोस्तों की पहचान कैसे की जाये इसके लिए हमें बहुत सी बातो पर ध्यान देना होगा। आज कल के समय में किसी पर बिना सोचे समझे भरोसा कर लेना बेवकूफ़ी मात्र होता है और अक्सर सच्चे लोग हर किसी पर अपना प्यार न्योछावर कर देते है और बहुत ही जल्दी किसी को भी अपना दोस्त समझने लगते है.
किन्तु ऐसा ना करे क्योकि ऐसा करना आपके लिए घातक साबित हो सकता है। इसीलिए आपको अच्छे और बुरे दोस्तों की पहचान करने के लिए हमारे द्वारा बताये गए निम्नलिखित बिंदुओं को ध्यान में रखना होगा।
अच्छे दोस्तों की पहचान कैसे करे –
अच्छे दोस्तों की पहचान आप कुछ इस तरह की बातों को ध्यान में रख कर सकते है :
*. अच्छा दोस्त कभी स्वार्थी नहीं होता –
यदि आपके पास एक अच्छा दोस्त है तो आप बहुत भाग्यवान है क्योकि आपका दोस्त कभी भी आपसे किसी भी तरह का कोई मतलब निकालने की कोशिश नहीं करेगा अर्थात ये की आपके हर उस कार्य में साथ देगा जिसमे उसे कोई फायदा भी नहीं होगा फिर भी आपका निस्वार्थ भाव से साथ देगा।
*. अच्छा दोस्त आपको सदैव सही सलाह देगा –
आपके अच्छा दोस्त हमेशा आपका अच्छा ही चाहेगा वो कभी नहीं चाहेगा / चाहेगी कि आप किसी भी तरह का कोई गलत काम करो या किसी मुश्किल में हो। इसिलए आपका दोस्त वही होगा जो आपको सही समय पर प्रत्येक मुश्किल से निकाल लेगा और आपको आने वाले भविष्य के लिए भी उचित सलाह ही देगा।
*. अच्छा दोस्त आपके बुरे वक़्त में भी आपका साथ देता है –
अच्छा दोस्त वही होता है जो हर बुरे वक़्त में आपका साथ देता है मतलब ये कि आपने देखा होगा की अच्छे वक़्त में आपसे सब रिश्तेदारी निभाते है पर आपके बुरे वक़्त में केवल आपका सच्चा मित्र ही आपका साथ दे सकता है यही होती है एक अच्छे दोस्त की पहचान।
तो दोस्तों आपको सदैव अपने दोस्त की सहायता के लिए हर अच्छे और बुरे वक़्त में उसके साथ देने के लिए उपस्थित रहना चाहिए। यदि आज आपके दोस्त को आपकी सहायता की ज़रूरत है तो भविष्य में आपको भी अपने दोस्त के सहारे की ज़रूरत पड़ सकती है इसिलए हमेशा तैयार रहे अपनी दोस्ती की परीक्षा देने के लिए।
*. अच्छा दोस्त आपको कामयाबी के शिखर तक ले जा सकता है –
अच्छा दोस्त वो होता है जो कभी आपकी कामयाबी से कभी नहीं जलेगा बल्कि आपको हमेशा आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है और कामयाबी के शिखर तक ले जाने में आपका साथ देता है।
यही नहीं आपको कामयाब देखने के लिए वो कई बार अपने निजी जीवन को भुला कर आपके साथ रहता है और आपकी सफलता के रास्ते में आने वाली हर मुश्किल का सामना करता है। तो इसिलए दोस्तों सच्चे दोस्तों को पहचानिये वो सदैव आपका अच्छा चाहते है।
*. अच्छा दोस्त आपके मन की भावनाओं से जुड़ा होता है –
यदि आप किसी भी समस्या से जूझ रहे है और अकेलापन महसूस कर रहे है तो बस अपने जिगरी दोस्त को आवाज़ दो वो बिना कोई कारण जाने आपके सामने होगा और आपके मन की बात बिना कहे समझ जायेगा। आपका जिगरी दोस्त आपसे इस तरह वाकिफ़ है की वो आपके चेहरे को देख कर ही आपकी समस्या का अंदाजा लगा लेता है।
ये होती है एक सच्चे दोस्त की एक दोस्त के प्रति सच्ची भावना। तो अब बात करते है कुछ बुरे और कपटी दोस्तों की जो आपके सहयोगियों में ही शामिल होते है खुद को आपका शुभचिंतक बताने की कोशिश करते है। तो आईये उनकी कुछ ऐसी पहचान बताते है जो आपको उनसे दूर रखने में काफी हद तक सहायक सिद्ध होंगी।
बुरे दोस्तों की पहचान कैसे करे –
बुरे दोस्तों की पहचान आप कुछ इस तरह की बातों को ध्यान में रख कर सकते है :
*. कुछ दोस्त अंदर से कपटी होते है –
आप कई बार धोखे में रह जाते है आप सोचते है आपके साथ जितने भी दोस्त है वो सभी आपके लिए सकारात्मक है और आपका अच्छा सोचते है परन्तु आप उस वक़्त केवल भ्रम में जी रहे होते है। जी हां दोस्तों आपके Friends Group में बहुत से दोस्त अच्छे होते है तो बहुत से बड़े ही छोटी सोच (Narrow Mind Person) वाले होते है अर्थात उनके मन में आपके प्रति नकारात्मक विचार (Negative Thoughts) होते है.
जैसे आपकी अच्छाई को लेकर, आपकी सफलता को लेकर बड़ी ही नीची सोच रखते है और आपके किसी भी अच्छे कार्य में खुश नहीं होते। आपके कपटी दोस्त कभी भी आपका अच्छा नहीं सोच सकते वे किसी भी तरह से Indirect Way में आपका बुरा करने के बारे में ही सोचते है।
*. आपका बुरा दोस्त कभी भी आपकी भावनाओ की कदर नहीं करेगा –
आप यदि किसी गलत इंसान को अपना सच्चा दोस्त समझ बैठे हो तो समझ लीजिये की आप कदम कदम पर आहत होते रहेंगे। आपका झूठा दोस्त आपसे भावनात्मक (Emotionally ) रूप से जुड़ने का दिखावा मात्र करता है.
किन्तु वो कोई मौका नहीं छोड़ता आपकी भावना को ठेस पहुंचने का और उसका मकसद तब पूरा हो जाता है जब वो गलतिया करके आपसे छोटा सा Sorry बोल देते है और आप उन्हें माफ़ भी कर देते है क्योंकि आप उससे Emotionally Connected है मगर याद रहे कि इस तरह के दोस्त आपकी भावनाओ की कदर नहीं करते केवल दिखावा करते है।
*. आपके बुरे दोस्त आपके प्रति बुराई फैलाते है –
यदि आपका कोई सच्चा दोस्त होगा तो आपकी हर जगह केवल तारीफ करेगा और आपके हर अच्छे काम की सराहना भी करेगा किन्तु आपके बुरे दोस्त आपके अच्छे काम में भी खामियां ही तलाशते रहते है और अवसर मिलते ही आपकी बुराई की झड़ी लगा देते है, जो अक्सर आपको ओरो से पता चलती है किन्तु आपको केवल अपना मन शांत रखकर आगे बढ़ने का प्रयास करना है और इस तरह के दोस्तों से दूरी बनाने में ही आपकी भलाई है।
*. आपके बुरे दोस्त बुरे वक़्त में आपको अकेला छोड़ देते है –
कई बार हमारे जीवन में कुछ ऐसे मोड़ आते है कि कोई भी हमारा साथ नहीं देता तो ऐसे में केवल हमारा सबसे प्रिय दोस्त ही उस मुश्किल वक़्त में हमारा साथ देता है।
आप जब भी कभी बुरे वक़्त में अपने दोस्तों को आवाज़ देते है तो सबसे पहले आपके कपटी और झूठे दोस्त ही पीछे कदम कर लेते है और आपका साथ न देने के लिए मनघडंत कहानिया भी बनाते है और आपकी ज़िन्दगी से ऐसे गायब होते है मानो उनसे कभी कोई रिश्ता ही न रहा हो आपका।
*. आपके बुरे दोस्त आपको अपने किसी भी अच्छे कार्य में शामिल नहीं करते –
क्या आप जानते है कि जिस प्रकार आप अपने दोस्तों से अपनी खुशिया , अपनी कामयाबी और अपने अच्छे वक़्त को साझा करते है तो आप इसका मतलब आप उनसे दिल से जुड़े है।
लेकिन सोचो अगर उन्ही दोस्त में कोई आपका दुश्मन भी हो जो दोस्त बनकर आपका साथ दे रहा हो तो यकीन मानो आप एक गलत इंसान को अपना दोस्त समझ बैठे है क्योंकि आपका दुश्मन दोस्त ही आपके करीब रहकर भी आपको अपना नहीं मानता और आपको अपने किसी भी अच्छे कार्य से या अपनी कामयाबी से दूर रखता है ताकि उसे आपकी कोई मदद न करनी पड़े।
तो देखा दोस्तों ये कुछ ऐसी पहचान है जो आपको अक्सर आजकल के लोगो में देखने को तो मिल जाती है किन्तु आप दोस्ती के बहाव में इस तरह खो जाते है कि आपको अपने झूठे और बुरे दोस्तों की बुरी मानसिकता का पता ही नहीं चल पाता और वे आपके साथ चालाकी चलते रहते है।
इसी तरह आप उन्हें अपने दिल का हर राज़ बता देते है और अपनी ज़िन्दगी का हिस्सा समझने लगते है किन्तु बुरा दोस्त हमेशा आपकी सच्चाई और ईमानदारी का फायदा उठाता और यदि आप दिमाग से काम ले और हमारे दिए गए सभी बिन्दुओ पर गौर करे तो आप अच्छे और बुरे दोस्त में अंतर बहुत ही आसानी से कर पाएंगे और जान पाएंगे की आपके अच्छे दोस्त ही जीवन के हर मार्ग पर आपका निस्वार्थ भाव से साथ दे सकते है।
हमारा उद्देश्य आपको जीवन की प्रत्येक सच्चाई से सामना कराना है ताकि आपको किसी भी तरह का कोई धोखा न मिले। हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा ये लेख पसंद आएगा और अपने जीवन में सही और अच्छी संगत के साथ आगे बढ़ पाएंगे। धन्यवाद। ….
तो दोस्तों यह लेख था अच्छे दोस्त और बुरे दोस्त के बीच क्या अंतर होता है ? – Difference between Good Friends and Bad Friends In Hindi, Good Friends Aur Bad Friends Me Antar. यदि आपको यह लेख पसंद आया है तो कमेंट करें। अपने दोस्तों और साथियों में भी शेयर करें।
@ आप हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे ताकि आप मोटिवेशन विचार आसानी से पा सको. आप इसकी वीडियो देखने के लिए हमसे Youtube पर भी जुड़ सकते है.
Leave a Reply