चालाक व होशियार इंसान बनने के 5 तरीके Chalak Hoshiyar Insan Kaise Bane
Chalak Hoshiyar Insan Kaise Bane
दोस्तों, होशियार बनने से पहले हमे ये जान लेना चाहिए कि होशियार किसे बोला जाता है. होशियार हम उसे भी बोलते है जो पढने लिखने में तेज होता है. कई बार किसी Chalak Aadmi को जो किसी के साथ चालाकी करे उसे भी हम होशियार बोल देते है. आज हम उस होशियार इंसान की बात कर रहे है जो अपनी जीवन में होशियारी से काम लेता है और अपने जीवन को सरल बनाता चला जाता है.
ऐसा आदमी जो अपनी जिन्दगी को सही मायनो में जीता है और अपनी जिन्दगी से कई लोगो को प्रभावित करता है. तो आइये दोस्तों हम ऐसे इंसान की 5 आदतों के बारे में जानेगे ताकि हम भी इन बातो को अपना कर एक होशियार और काबिल इंसान बन सके.
Chalak Hoshiyar Insan Kaise Bane
1. आलस करना छोड़ मेहनती बने
हां जी दोस्तों जिन्दगी में कुछ भी बनना है तो आप सबसे पहले अपने आलस का त्याग करे तभी आप जिन्दगी में कुछ हासिल कर सकते है. अगर आप आलस को छोड़ कर मेहनत की ओर अपना रुख कर लेते है तो वो दिन दुर नही जब कामयाबी और आपके बीच का अन्तर खत्म हो जायेगा.
आपको मेहनत करते देख लोग भी आपसे प्रभावित होकर आपसे सीखेंगे की मेहनत करना ही कामयाबी की ओर बढ़ने का पहले कदम है. कई लोग सिर्फ अपनी किस्मत के चमकने का इंतजार करते रहते है पर ये किस्मत से आगे बढ़ गया ये सुनने से कई अच्छा लगता है कि ये अपनी मेहनत से आगे बढ़ा है.
2. स्वस्थ बने
अपनी जिन्दगी में सबसे पहले हमे स्वस्थ रहना सीखना होगा क्योकि जो स्वस्थ है वो कभी आलस नही करेगा और जो आलसी है वो कभी स्वस्थ नही हो सकता है. सही पढ़ा आपने मेरे कहने का मतलब है कि अगर आप आलस छोड़ दोगे तो आप स्वस्थ रहना शुरू कर दोगे और जब आप स्वस्थ हो जाओगे तो आपका आलस अपने आप ही दुर भाग जायेगा.
3. आत्मनिर्भर बने
अगर आप चाहते है कि आप अपनी जिन्दगी को एक होशियार इंसान की तरह गुजारे तो आपको आत्मनिर्भर बनना पड़ेगा क्योकि दुसरे के भरोसे रहने वाला इंसान कभी भी अपनी जिन्दगी अपनी तरह से या अपनी सोच से नही जी पाता वो अपने decision खुद नही ले सकता वो अपने छोटे-छोटे काम के लिए सामने वाले पर depend हो जाता है.
मतलब वो अपनी जिन्दगी दुसरे की होशियारी पर जी रहा है. वो खुद तो एक बेवकूफ ही बन गया न फिर ? बताइए आप ही अब ? तो दोस्तों किसी से सलाह लीजिये पर करिये वही जो आपको अपनी परिस्थितियों के हिसाब से सही लगता है.
तभी तो कामयाब होने के बाद आप गर्व से कह पाओगे कि decision आपका था मेहनत भी आपकी थी और सफलता भी आपकी है. कहने का मतलब ये है कि mentally और physically दोनों तरह से आत्मनिर्भर बने.
4. अच्छा सोचे और अपना समय सही जगह लगाये
एक होशियार इंसान अपनी सोच हमेशा सही रखता है जिससे उसे आगे बढ़ने और अपनी जिन्दगी की बढ़ी से बढ़ी मुश्किल का सामना करने में ज्यादा समय नही लगता क्योकि उसने अपना समय भी सही जगह लगाया रहता है जिससे उसकी सोचने की शक्ति दुसरो से ज्यादा समर्थ होती है.
कहने का मतलब है कि जिस इंसान ने अपना सारा समय Video game या magazine में लगाया है उसे जीवन जीने का तरीका कहा आएगा उसकी जगह जिसने अपना समय अच्छी किताबे पढने में और अच्छे खेल खेलने में लगा रखा होगा उसकी जिन्दगी पहले आदमी से काफी सही और सरल होगी.
5. कभी हार न माने
एक होशियार आदमी अपनी जिन्दगी में कभी हार नही मानता ये उसकी होशियारी का ही एक तरीका है. जो हार ही मान ले जीवन में वो किस तरह का होशियार हुआ ? होशियार तो वो है ना जो अपनी होशियारी से अपनी मुश्किलों का सामना करे और अपने होशियार होने का प्रमाण दे.
मतलब किसी मुश्किल में पड़ने के बाद हार न मानकर उस मुश्किल से बाहर निकलने का रास्ता सोचे. मेरा मानना है कि एक होशियार इंसान किसी भी मुश्किल का सामना कर सकता है.
तो दोस्तों चलो फिर इन्तजार किस बात का है हम भी अपने जीवन में इन बातो को अपना कर एक होशियार इंसान की तरह जिन्दगी जिए और अपने जीवन में एक कामयाब इंसान बनकर किसी ओर की जिन्दगी की Inspiration बने.
तो दोस्तों यह लेख था चालाक व होशियार इंसान बनने के 5 तरीके, Chalak Hoshiyar Insan Kaise Bane,how to be wise clever person in hindi. यदि आपको यह लेख पसंद आया है तो कमेंट करें। अपने दोस्तों और साथियों में भी शेयर करें।
@ आप हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे ताकि आप मोटिवेशन विचार आसानी से पा सको. आप इसकी वीडियो देखने के लिए हमसे Youtube पर भी जुड़ सकते है.
Leave a Reply