इंडियन आर्मी मोटिवेशन Indian Army Motivation In Hindi
Indian Army Motivation In Hindi
क्या हुआ सुबह नीद नहीं खुल रही, क्या हुआ तुम्हारे सपनो का तुम्हे तो फौजी बनना है ना , तो कहा गया वो जोश वो जूनून जिसके लिए एक समय में तुम्हारे अन्दर पागलपन था.. एक काम करो तुम सोते रहो क्या करोगे सुबह ठण्ड में बहार मैदान में निकल के जो मजा बिस्तर में आराम करने में है वो बाहर मैदान में कोई है.
इसलिए तुम सोते रहो लेकिन जब तुम्हारा साथ का दोस्त कल फौज में भर्ती हो जायेगा ना तब तुम्हारी नीद खुलेगी और तब तुम्हे अहसास होगा की मेरे साथ वाला भर्ती भी हो गया और में ऐसा ही रह गया लेकिन फिर कोई फायदा नहीं होने वाला है क्योकि तब तक तुम्हारी उम्र निकल चुकी होगी.
Indian Army Motivation In Hindi
अब सुनो मेरी बात अभी से दिल में यह ठान लो की चाहे कुछ भी हो जाए मुझे सुबह 4 बजे उठ के मैदान में पहुचना है ,क्योकि तुम्हारे अन्दर का जो शेर है ना उसे जगाना भी तो है और शेर तभी जागता है जब उसे जोर की भूख लगती है और जब तक तुम्हारे अन्दर वो जूनून वो जोश नहीं आ जाता तब तक तुम जल्दी उठ ही नहीं सकते और तुम्हे सुबह जल्दी उठना ही पड़ेगा क्योकि उसके लिए तुम्हारे पास बहुत वजह हैं –
तुम्हे लोगो के मुह को बंद करना है जो तुम्हे ये समझते है की तुम कुछ नहीं कर सकते .
तुम्हे अपने परिवार की आर्थिक स्तिथि को भी ठीक करना है.
तुम तो बचपन से देश प्रेमी रहे हो वतन से बहुत प्रेम करते हो .
इंडियन आर्मी में जाना कोई बच्चो का खेल नहीं जो कोई भी खेल लेगा उसके लिए हार्ड वर्क करना पड़ता है और तुम्हारे अन्दर वो ताकत है जिससे तुम यह खेल जीत सकते हो और आर्मी को ज्वाइन कर सकते हो.
इंडियन आर्मी के लिए पागलपन होना जरूरी है और अगर तुम्हारे अन्दर वो पागलपन है तो तुम Indian Army के लिए परफेक्ट इंसान हो बस कुछ महीने लगातार मेहनत करने में जुट जाओ,और अपनी मेहनत को कामयाबी में बदलने की अपने अन्दर जिद पाल लो,कि मुझे आर्मी में ज्वाइन होना ही होना है ,उसके लिए मुझे चाहे ४ बजे ही क्यों न उठना पड़े .
अगर आप पूरी ईमानदारी से मेहनत करने लग जाओ ना तो पूरी कायनात भी आ जाए तो तुम्हे सफल होने से रोक नहीं सकती .यार कुछ ही महीनो की ही तो बात है लगा दो पूरी जान और सेट कर लो अपना भविष्य ये जॉब पाने का इससे अच्छा मौका तुम्हे मिलने वाला फिर कभी है नहीं और ऐसी मेहनत करो की अगली बार मेहनत करने की जरुरत ही ना पड़े और तुम एक फौजी बन जाओगे.
Indian Army Motivational Shayari In Hindi
*. वो बोलते है की तू कुछ नहीं कर सकता तो मैंने भी बोला ऐसी तयारी करके जाऊंगा
*. मुझ से बात तो दूर मेरे आस पास भी नहीं आ पाओगे क्योकि इस बार में भर्ती हो के लौटूंगा
*. आपके उज्जवल भविष्य के लिए बेस्ट ऑफ़ लक परमात्मा आपको इंडियन आर्मी में भर्ती कर दे .
तो दोस्तों यह लेख था इंडियन आर्मी मोटिवेशन, Indian Army Motivation In Hindi, Army par motivation Hindi Me. यदि आपको यह लेख पसंद आया है तो कमेंट करें। अपने दोस्तों और साथियों में भी शेयर करें।
@ आप हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे ताकि आप मोटिवेशन विचार आसानी से पा सको. आप इसकी वीडियो देखने के लिए हमसे Youtube पर भी जुड़ सकते है.
Leave a Reply