• Home
  • Hindi Stories
  • Hindi Quotes
  • Hindi Poems
  • Hindi Biography
  • Hindi Slogans

Nayichetana.com

nayichetana, nayichetana.com, slogan in hindi




  • Home
  • Best Hindi Stories
  • Youtube Videos
  • Health In Hindi
  • Self Improvment
  • Make Money
You are here: Home / Best Hindi Post / सच्चे और झूठे लोगों में क्या अंतर होता है ?

सच्चे और झूठे लोगों में क्या अंतर होता है ?

November 5, 2020 By Surendra Mahara 1 Comment

सच्चे और झूठे लोगों को कैसे पहचाने ? How To Identify Fake Vs Genuine People In Hindi

How To Identify Fake Vs Genuine People In Hindi

यूँ तो आज के दौर में किसी पर विश्वास करना एक असंभव सा कार्य हो गया है किन्तु फिर भी हर इंसान को कभी न कभी ज़िन्दगी के एक मोड़ पर सच्चे और झूठे लोगो का सामना करना पड़ ही जाता है। जी हां दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे है कि वे किस प्रकार के इंसान होते है जो सदैव अपने दिल में केवल झूट, कपट, बेईमानी को लेकर चलते है और दूसरी तरफ आज भी कुछ लोग ऐसे है जो केवल सच्चाई के रस्ते पर चलते है बिना किसी को ठेस पहुचाये।

देखिये दोस्तों, वर्तमान समय में यूँ तो किसी पर आंख बंद करके भरोसा कर लेना भी एक तरह की नासमझी है इसीलिए समझदारी इसी में है कि आप कोई भी कार्य या किसी की कोई बात सुनकर ही अगर कोई फैसला ले रहे है तो पहले सच्चे और झूठे लोगो की सही ढंग से परख कर ले यही आपकी समझदारी की कसौटी होगी और आपको जीवन के प्रत्येक मार्ग पर सफलता ही प्राप्त होगी।

कई बार कुछ लोग जल्दबाजी में किसी पर भी भरोसा कर लेते है जो कि भविष्य में एक बड़ा कारण बनता है जब उन्हें झूठे और बेईमान लोगो से केवल धोखा मिलता है। वहीं दूसरी तरफ कुछ समझदार लोग अपनी समझ के ज़रिये झूठे कुछ लोगो और सच्चे लोगो में परख आसानी से कर पाते है जीवन के किसी मोड़ पर कभी धोखा नहीं खाते ।

ऐसा नहीं है कि समझदार लोगो के पास कोई जादू की छड़ी है कि वो आसानी से झूठे और सच्चे लोगो को पहचान सके बस वो इतना याद रखते है आज कल के इस मतलबी समाज में कोई किसी से बिना वजह अच्छे सम्बन्ध नहीं बनाता और वे केवल Positive Thoughts को लेकर चलते है और मानसिक रूप से खुद को इतना मजबूत बनाकर चलते है कि सामने वाला कोई भी व्यक्ति किसी को भी अपने झूठ का शिकार नहीं बना पाता।

तो मेरे प्रिये दोस्तों आप इतना तो समझते ही होंगे की ये कलयुग का दौर है और यहाँ कोई किसी को बिना वजह किसी भी प्रकार कोई फायदा नहीं देना चाहता और ना ही मन से कोई किसी का भला चाहता।

परन्तु हमें कुछ बाते ध्यान में रखते हुए अपनी सोच को सकारात्मकता की और ले जाते हुए ये भी विचार करना है कि सभी व्यक्ति एक जैसे नहीं होते, आज भी बहुत से लोग है जो केवल निस्वार्थ भाव से लोगो के बारे अच्छा सोचते है और अच्छा करते भी है। बस हमें अपना “”Sense Of Humor”” इस्तेमाल करके सच्चे और झूठे लोगो को पहचानना होता है अतः या ये कह लो कि हमारे पास लोगो को पहचानने का सही दृष्टिकोण होना बहुत ज़रूरी है।

तो आइये आज हम आपको ज़िन्दगी के कुछ तजुर्बो (Experience Of Life ) से परिचय कराते है इसी के साथ हम आपको बताएँगे की इन्ही तजुर्बो के ज़रिये आप किस तरह से सच्चे और झूठे लोगो की परख कर सकते है।

How To Identify Fake Vs Genuine People In Hindi

Achhe or Bure Logo Ko Kaise Pahachane,Nayichetana.com,सच्चे झूठे लोगों में क्या अंतर होता है ,How To Identify Fake Vs Genuine People In Hindi

Fake Vs Genuine People

1. दोगलेपन से निहित होते है झूठे लोग (False People Are Implied By Duplicity) :

कुछ लोगो का व्यवहार बड़ा ही उलझा हुआ होता है वो हमारे सामने कुछ और होते है और बाकि सभी के सामने कुछ और होते है। ऐसा बर्ताव अक्सर वही लोग करते है जो अपने दोगलेपन से इधर की उधर करके बस मन की संतुष्टि पाना चाहते है और अपना उल्लू सीधा करना चाहते है।

इसी तरह के दोगले लोग अक्सर अच्छे अच्छे रिश्तो में दरार भी पैदा कर देते है किन्तु उस वक़्त आपको केवल स्वयं पर भरोसा करके आपसी समझदारी से मामले का निपटारा करना आना चाहिए बिना किसी तीसरे व दोगले इंसान की मदद लिए। यही होती है दोगले लोगो की पहचान की वो किस तरह से रिश्तो की मज़्ज़ाक़ बना देते है केवल अपने झूठे व्यवहार के कारण।

2. सच्चे लोग स्वार्थ से हट कर कार्य करते है (True People Work Out Of Selfishness) :

सच्चाई प्रत्येक व्यक्ति के जीवन की नइया पार लगा देती है अतः सच्चाई में बहुत ताकत होती है इसीलिए सच्चे लोग हमेशा स्वार्थ से हट कर ही अपना जीवन पूरा करते है। सच्चे लोग केवल दूसरों के बारे में सोचते है उन्हें किसी भी तरह से सुख देने के बारे में ही विचार करते है।

आपका वास्ता कभी भी किसी न किसी स्वार्थहीन व्यक्ति से अवश्य ही पड़ा होगा अतः निस्वार्थ लोग दूसरो की हर हद तक सहायता करने की कोशिश करते है चाहे वो कितने भी व्यस्त क्यों न हो अतः स्वार्थी इंसान से यदि आप कोई भी मदद माँगने की कोशिश करते है तो वो किसी भी तरह कोई न कोई बहाना देकर आपके काम को अगली बार पर टालते रहते है ताकि कार्य में विलम्ब हो।

3. झूठे लोग दिखावे का प्रेम करते है (Liars Love Appearances) :

सच्चे लोग हमेशा अलग नज़र आते है और वे अपनी सच्चाई से ही जाने जाते है इसीलिए ऐसे लोग कभी किसी से झूठा प्यार कर ही नहीं कर सकते प्राकर्तिक रूप से उनके मन की छाया उनके चेहरे पर नज़र आ जाती है.

अतः कहने का मतलब ये है की उनके होठों से केवल दूसरो के लिए अच्छे शब्द ही निकलते है और बड़े ही प्रेमभाव और सरलता के साथ सबको कुछ ही पल में अपना बना लेते है। वही दूसरी और झूठे लोगो की बातो से ही छल कपट नज़र आ जाता है एवम उनकी बातों में प्रेम नहीं बल्कि झूटी वादों की बू आती है। अतः झूठे लोग केवल स्वम से प्रेम करते है दूसरो नहीं।

4. सच्चा व्यक्ति साहसी होता है ( A true person is courageous) :

आपने आज तक बहुत से लोगो से मुलाकात की होगी जिसमे साहसी लोगो की संख्या कुछ कम होगी क्योंकि आज के समय में कोई भी व्यक्ति किसी भी कारण से आगे नहीं आता अर्थात वो किसी का कोई भी कार्य करने से पहले अपने वर्तमान और भविष्य के बारे में सोच लेता है ताकि खुद का कोई कार्य ना बिगड़ जाये किन्तु सच्चे व्यक्ति से यदि आप कोई भी help लोगे तो निस्वार्थ भाव से साहस के साथ आगे आता है और बिना किसी के दर से आपकी मदद करने में एड़ी छोटी का ज़ोर लगा देता है।

5. झूठे लोग अक्सर अपनी बाते भूल जाते है (Liars Often Forget Their Words) :

झूठे लोगो को पहचानने की एक बहुत बड़ी पहचान ये है की वे हर बात को बड़ा चढ़ा कर पेश करते है और कोशिश करते है किस तरह से इसमें मिर्च मसाला डाला जाये ताकि किसी को भी झूट के सहारे से अपना बनाया जा सके। लेकिन क्या आपने कभी एक बात पर गौर किया है.

अगर नहीं तो अब ज़रूर गौर फरमाना क्योंकि अक्सर बोला गया झूठ कभी भी याद नहीं रहता क्योंकी ऐसा कुछ होता ही नहीं है जो झूठी बातो में कहा जाता है किन्तु सच्चे लोग सदैव सच ही लोगो के सामने रखते है और उनसे कभी भी भविष्य में उस विषय पर बात करना भी आसान होता है। ….

तो ये थे आज के कुछ ऐसे Tips जिनके ज़रिये आप जान सकते हो की सच्चे और झूठे लोगो को कैसे पहचाना जाये व उनमे क्या अंतर होता है। सच्चे व्यक्ति हर व्यक्ति के दिल में जगह बनाने की कला रखते है और झूठे व्यक्ति बरसो की मेहनत भी पल भर में मिटा देते है केवल अपने झूट के कारण।

ये आप पर निर्भर करता है की आप किस तरह के व्यक्तियों के साथ रहना पसंद करते है किन्तु इसमें कोई संदेह नहीं की आज इस कलयुगी समाज में भी सच्चे व्यक्तियों की आवश्यकता है क्यों की व्यक्ति के व्यवहार से ही उसके व्यक्तित्व का पता चलता है।

तो दोस्तों सच्चे और झूठे लोगो में अंतर जानना बहुत ज़रूरी है ताकि आप किसी भी छोटी से बड़ी समस्या व धोखे का शिकार न हो सको। हम उम्मीद करते है आपको हमारा ये लेख पसंद आया होगा व हमारा ये लेख आपको लोगो की परख करने में अवश्य मददगार साबित होगा।

Image Credit

तो दोस्तों यह लेख था सच्चे और झूठे लोगों में क्या अंतर होता है – How To Identify Fake Vs Genuine People In Hindi, Achhe or Bure Logo Ko Kaise Pahachane. यदि आपको यह लेख पसंद आया है तो कमेंट करें। अपने दोस्तों और साथियों में भी शेयर करें।

@ आप हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे ताकि आप मोटिवेशन विचार आसानी से पा सको. आप इसकी वीडियो देखने के लिए हमसे Youtube पर भी जुड़ सकते है.

Similar Articles:

  1. अच्छे बुरे व्यक्ति की पहचान कैसे करे ?
  2. बच्चों के दिमाग को जल्दी कैसे विकसित करें
  3. एकान्त में रहने के फायदे और महत्त्व
  4. जॉब करना बेहतर है या अपना बिजनेस
  5. सच्चा प्यार और झूठे प्रेम के बीच अंतर क्या है ?

Comments

  1. Ghasita ram says

    November 9, 2020 at 7:18 pm

    Bahot acha h ye padhkar hi mujhe pata chala ki mere padosi mera padosi mere se jalta h . Ao Or achi bate batao ham logo ko thanx

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *




Top 7 Best Article In Nayichetana. Com

  • चाणक्य की 10 बातें आपकी ज़िन्दगी बदल सकती है
  • 3 बुरी लत जो आपकी जिंदगी बर्बाद कर देगी
  • Online घर बैठे Paise कैसे कमायें
  • Teenage में ये 7 गलतियाँ कभी भी न करना
  • वजन बढ़ाने मोटा होने के 21 आसान उपाय
  • 3 लोग जिन्हें आपको कभी धोखा नहीं देना चाहिए
  • लम्बाई बढाने के 23 बेस्ट तरीके

Recent Posts

  • The Mental Toughness Handbook Hindi Summary
  • भगत सिंह के विचार | Bhagat Singh Quotes In Hindi
  • दोस्ती का विश्वास Best Hindi Story Of Two Friends
  • विलियम शेक्सपियर के विचार
  • हार के बाद मिलेगी सफलता After Failure Gain Success In Hindi
  • शराब और साहूकार हिन्दी प्रेरणादायक कहानी

You Are Now: Nayichetana.com Copyright © 2015 - 2025 to Nayichetana.com