सफलता पाने के तीन सूत्र Three Permanent Rule OF Success In Hindi
आज एक बार फिर आखिर मेरा मन किया की क्यों न एक आर्टिकल सफलता पर लिख दिया जाए. अपने आसपास ऐसे लोगो की कमी बिलकुल भी नहीं है जो सफलता के पीछे रेस लगा रहे है.
लेकिन किसी कारणवश उन्हें सफलता हासिल नहीं हो पा रही. ऐसे लोग अपनी लाइफ में Success देखना चाहते है, अपने काम में तरक्की देखना चाहते है और अपने आप को Grow होते हुए देखना चाहते है.
यह एक बहुत ही अच्छी भावना है क्योंकि जो ऐसा सोचेगा वही यह हासिल भी कर पायेगा जो सोच ही नहीं सकता वह पायेगा भी कुछ नहीं.
मेरे अपने जिंदगी का Experience बताता है की आपको अगर सक्सेस चाहिए तो आपको वह Knowledge या Wisdom पता होना बहुत जरुरी है जो सफल लोगो के पास होता है या जो लोग सफल बन जाते है.
ऐसे लोग कोई ख़ास नहीं होते वह भी हमारी तरह ही एक आम इन्सान होते है पर उनमे जो ख़ास बात होती है वह है उनकी Programming.
जी हाँ, प्रोग्रामिंग ! उनकी लाइफ में या वो जो चाहते है वह ऐसे सीखते है जैसे उन्हें वह चीज अचीव करनी है. जब अपनी सक्सेस के लिए वह जरुरी चीजो को पाने के लिए प्रयत्न करते है तो वह सफलता की और बढे चले जाते है.
आज इस आर्टिकल में आपको हम वह तीन ख़ास चीजे बतायेगे जो सफल लोग अपनी लाइफ में लगातार फॉलो करते है और जिन्हें फॉलो करके कई लोग अपनी लाइफ में बहुत बड़ी सक्सेस अचीव कर लेते है. ऐसे लोगो की कहानी ही जीरो से हीरो वाली होती है.
Three Permanent Rule OF Success In Hindi
1. लगातार काम करते रहना :
लगातार काम करते रहना यानी अगर आपने यह ठान लिया है की आपने अब अपनी लाइफ में यह चीज अचीव करनी है और आप किसी भी कीमत में वह पाना चाहते है तो आपको उस चीज में सक्सेस पाने के लिए लगातार काम करना होगा.
हम जब कोई काम शुरू करते है तब हम शुरुआत में बहुत ही उत्साह और लगन से काम करते जाते है परन्तु जब उस काम का परिणाम हमारे इच्छानुसार नहीं आता है तब हम थोड़े से मायूस हो जाते है.
जिसका नतीजा होता है की हम अपने काम को करते तो है पर वह उत्साह और लगन नहीं दिखाते जो उस काम को बेहतर करने के लिए चाहिए होता है. इससे हमारे प्रयास बहुत ही हल्के हो जाते है जिसका नतीजा होता है की हमे रिजल्ट भी बेहतर नहीं मिल पाता.
इस प्रकृति का एक बहुत सार्थक नियम है की ” आप जितने उत्साह और लगन से कुछ हासिल करने के लिए मेहनत करोगे तो उसी तेजी से आपको यह नेचर लौटा के देता है “. अगर आपके Effort में ही तेजी नहीं होगी तो आपको आपका रिजल्ट भी तेज गति से नहीं मिल पायेगा.
जब आपने यह ठान ही लिया की आपको वह चीज हासिल करनी है तो फिर पूरे Focus और लगन से उस काम को कीजिये ताकि आपके यही प्रयास आपको आपकी सफलता की ओर तेजी से लेकर जायेंगे तो अपने काम को लगातार करते जाए.. अगर उसमे छोटे छोटे रुकावट आते है तो उन्हें दूर करते हुए अपने काम को जारी रखिये.
Read : कैसे जीवन में सफल बनें
2. खुद को बेहतर बनाते रहना :
खुद को बेहतर बनाते जाना… पर हम यही करना भूल जाते है. अक्सर.. हम अपनी लाइफ में सब कुछ हासिल करना चाहते है. हर चीज के लिए दुसरो का शुक्रीया अदा करते है..
हर चीज के लिए कीमत चुकाते है लेकिन जो चीज हम नहीं करते वह है.. खुद को बेहतर बनाना या खुद को रिवॉर्ड देना. आज आप अपनी लाइफ में जो भी मुकाम पर हो या जितने भी काबिल हो वह आप आपके दम पर हो. आपके कारण ही आज आपके पास वह है जो आप होना चाहते थे.
कहने का आशय यह है की आपका सबसे बड़ा औजार आप खुद ही है.. आप खुद पर इन्वेस्ट कीजिये. जब आप बेहतर बनोगे तो आप बेहतर करते जाओगे.
लेकिन हम यही नहीं करते है. हम न खुद की परवाह करते है और न ही खुद को शाबाशी देते है. एक Bike भी कुछ टाइम बाद Servicing मांगने लगती है किन्तु हम खुद से हमेशा ऐसे काम करवाते जाते है जैसे हम कभी भी थकेंगे नहीं या हमें जैसे कोई वरदान मिला हो की तुझे कुछ होगा ही नहीं.
खुद को बेहतर बनाने के लिए अच्छा खाना शुरू कीजिये, अच्छी नॉलेज लेना शुरू कीजिये, अच्छे लोगो के साथ समय बिताना शुरू कीजिये, फिट रहने के लिए जिम जाना शुरू कीजिये, अपना पैसा बढाने के लिए रास्ता तलाशना शुरू कीजिये, आगे बढ़ने के लिए सफल लोगो से सीखिए.
जब आपके अन्दर ऐसी सोच विकसित होगी व जब आप इन चीजो को करना शुरू करोगे तभी आप बेहतर बनोगे.. जब आप बेहतर बन जाओगे तो आप सफलता भी आपकी ओर आकर्षित हो जाएगी.
3. धैर्य बनाये रखना :
आपकी बड़ी सफलता में जो आपका सबसे बड़ा साथी होगा वह है आपका धैर्य. जी हाँ, आपका धैर्य ही वह शक्ति है जो आपको बुरे समय में फिर से खड़े होने में मदद करेगा.
आपको हार मानने से रोकेगा.. जब आप मुश्किल समय में होवोगे तो आपको हिम्मत देगा. कहने का मतलब सिर्फ यह है की आप अगर सफलता चाहते है तो आपके अंदर धैर्य जैसा गुण होना बहुत जरूरी है. धैर्य रखते हुए आप बहुत बुरे समय का सामना आसानी से कर लोगे.
एक सफल इन्सान के अंदर धैर्य का गुण आ ही जाता है. जब निरन्तर सफलता की ओर बढ़ते हुए कोई रुकावट आ जाती है तो हम धैर्य रखते है ताकि रुकावट दूर होए और हम फिर से मेहनत कर सके. धैर्य बनाना इसलिए भी जरुरी है ताकि आप छोटे छोटे रूकावटो के कारण पीछे न मुड़ जाओ.
Success उन्हें ही मिलती है जो डटे रहते है. इसलिए जब भी आपको लगे की आपको आपके एफर्ट का वह Result नहीं मिल रहा जो की आप Deserve करते हो तब आप धीरज बनाये रखे और खुद को उत्साहित रखे जिससे आपको सफलता देर से सही पर मिलेगी जरुर.
दोस्तों, आपको मेरा एक सुझाव है की आप अपनी लाइफ में जो कुछ भी हासिल करना चाहते है उसके लिए लगातार पूरे फोकस और लगन से मेहनत करते जाए.
खुद को पहले से बेहतर यानि टाइम के हिसाब से अपडेट करते जाए और जब बुरा समय आये तब धैर्य बनाये रखे जिससे आप अपनी सफलता को निश्चित हासिल कर पाए और Succesful कहलाये.
जब इस दुनिया में इतने सारे लोग सफल हो गये तो आपकी सफलता भी निश्चित है. आपको यह आर्टिकल (Three Permanent Rule OF Success In Hindi) कैसे लगा. कमेंट करना न भूले.
Manoj Bisht says
Hey, dear happy new year. I love your post yes I believe everyone needs to follow this. I really like your post