पोर्न देखने के 5 बड़े नुकसान ! Porn Dekhne Ke 5 Bade Nuksan
Table of Contents
Porn Dekhne Se Hone Wale 5 Bade Nuksan
आज अक्सर कई लोग अपने थोड़े से प्लेजर पाने के लिए और समय बिताने के लिए पोर्न देखना शुरू कर देते है और धीरे धीरे उन्हें पोर्न देखने का चस्का लग जाता है. पोर्न देखते समय जो प्लेजर मिलता है वह वाकई कमाल का होता है लेकिन इसी Plesure को बार बार पाने के चक्कर में आप पोर्न देखने की लत के शिकार हो जाते हो. यह सुनने में उतना बुरा नहीं लगता लेकिन पोर्न देखने के बहुत बड़े नुकसान है.
एक बार आपको इसका चस्का लग गया तो आप खुद के साथ ही Time Spent करने लग जाते हो और अपने दोस्तों परिवार के से दूरी बना लेते हो वही जिन लोगो की शादी हो गयी उन लोगो की यह शादी शुदा ज़िन्दगी में आग लगाने का काम करता है.
उनकी अपने साथी के साथ रात गुजारने की चाहत कम होने लगती है वही युवा लोग हस्तमैथुन का शिकार हो जाते है. इसी का बड़ा नतीजा होता है की समाज में छेड़खानी और बलात्कार जैसी घटनाएँ सामने आती रहती है.
आइये आज इस लेख में मैं आपको पोर्न देखने के कुछ बड़े नुकसान बताये है जो आपको पोर्न से दूरी रखने के लिए मजबूर करेंगे. मैं यह साफ़ कर दूँ की आप अगर महीने में कभी कभी यह देख लेते है तो अलग चीज है लेकिन अगर आप इसके आदी है तो यह मामला आपके लिए थोडा गंभीर हो जाता है तो कोशिश करिए इस आर्टिकल को पूरा पढने की और कुछ उम्दा जानकारी सीखने की.
Porn Dekhne Se Hone Wale 5 Bade Nuksan
1. दिमाग को कमजोर बनाता है :
Porn देखने का सबसे बड़ा नुकसान यह है की यह आपके दिमाग को कमजोर कर देता है. पोर्न देखने से आपकी याददाश्त कमजोर हो जाती है, आपकी सोचने की क्षमता का नुकसान होता है और आपका किसी भी काम मे फोकस करने का जी नहीं करता. हमारा दिमाग हमारे बॉडी का एक अहम हिस्सा है और अगर यह ही खराब हो गया तो हमारी पूरी बॉडी सही तरीके से काम करना ही बंद कर देगी.
जब भी आप पोर्न देखते हो तब यह आपके माइंड को ब्लाक कर देता है और तब आप क्या सही है और क्या गलत इन चीजो को सोचना पसंद नहीं करते है और जो हो रहा उसी को ठीक मान लेते है. Porn देखना आपको दिमागी तौर पर कमजोर करता है और आपको उन चीजो से दूर रखता है जो आपके लिए बहुत जरुरी हो सकती है.
2. प्लेजर के पीछे भागते हो :
जब भी हम Porn Movies देखते है तब हमारे दिमाग में एक डोपमोंन रिलीज होता है जो हमको बहुत ज्यादा प्लेजर देता है और हमें सुकून मिलता है वही जब भी हम बहुत ज्यादा परेशान या टेंशन में होते है तब हमें उसी मजे की चाहत होने लगती है और उस मजे को पूरा करने के लिए हम दोबारा पोर्न देखने का सहारा लेने लगते है.
इस तरह से जब यह आदत छोटी होती है तब इसका नुकसान नहीं होता लेकिन जब आपकी इसकी बहुत ज्यादा आदत पड़ जाती है तब आप इसके बिना रह नहीं पाते. जो आपकी शादीशुदा ज़िन्दगी में विष घोलने के समान ही होता है.
पोर्न देखने की लत ड्रग्स, कोकीन और शराब की लत से भी बड़ी लत होती है बाकि नशों में आपको बाहरी प्लेजर मिलता है लेकिन पोर्न देखने में आप खुद के कण्ट्रोल में होते हो जिससे यह लत और बड़ी होती जाती है. इसका एक ही हल है की इस प्लेजर के पीछे न भागे बल्कि लाइफ में जो और इम्पोर्टेन्ट काम करने है उनकी तरफ ध्यान दे.
3. इंसानियत से दूर करता है :
पोर्न देखना कोई Natural process नहीं है बल्कि यह आपके अंदर जबरदस्ती यह चीज दाल देता है की आप एक ऐसे इन्सान हो जिसका काम सिर्फ xx करना है और आप हर लडकी को बस xxx करने का खिलौना समझो और बस इसी काम को करते हुए अपनी ज़िन्दगी गुजार दो. इस लत में इन्सान खुद के साथ रहना ही पसंद करता है क्योंकि पोर्न देखने में जो मजा आता है उस मजे के लिए वह और जगह क्यों भटके.
इसलिए आप अपने Family, Friends , Wife व पार्टी आदि से दूर रहने लग जाते हो. इस लत के कारण व्यक्ति ज़िन्दगी में, अपने करियर में व सफलता जीस चीजो से दूरी रखता है क्योंकि उसे इन चीजो में मिलने वाले मजे से ज्यादा मजा Porn देखने में जो आने लगता है.
Porn देखने से आपके अंदर प्यार व दूसरी फीलिंग के बजाय हर समय बस Xx जैसी चीजे ही आने लगती है जो आपको एक इन्सान बनने से दूर कर देती है.
4. हेल्थ ख़राब करता है :
पोर्न देखने वाला इन्सान कोई भी फिट इन्सान कभी भी नहीं होगा या तो उसे मेंटली प्रोब्लम होगी या फिर फिजिकली प्रोब्लम. ऐसा इन्सान किसी न किसी हेल्थ प्रोब्लम को जरुर फेस कर रहा होगा.
एक बार आपकी हेल्थ आपके हाथो से निकली समझ लो आपकी ज़िन्दगी का सबसे बड़ा खजाना आपसे दूर चला गया. पोर्न देखने से आपका दिमाग तो ख़राब होता ही है साथ में आपके अंदर हमेशा xx की भूख होने लगती है.
इसे शांत करने के लिए आप या तो नाजायज सम्बन्ध बनाकर xx करते हो या फिर आप Masturbation करने लग जाते हो जिसमे आपकी काफी ज्यादा एनर्जी बर्बाद हो जाती है जो आपके किसी और काम को करने में Use हो सकती थी जिससे आप खुद को कमजोर महसूस करने लगते हो.
ऐसी xx वाली सोच के साथ चलने में आप न अपनी हेल्थ की तरफ ध्यान दे पाते हो और न आने खाने – पीने का, जिससे आप अपने हेल्थ को नुकसान पहुंचा देते हो.
5. आपको लत लग जाती है :
पोर्न देखने की आदत एक बहुत भयंकर लत के समान है जिसे एक बार पोर्न देखने से मजे मिलने लग गये वह इन्सान अपनी ज़िन्दगी में और कुछ नहीं कर पायेगा.
हम जो भी भागदौड़ और कामकाज करते है वह अपने थोड़ी से ख़ुशी और उस काम को करने के बाद मिलने वाले प्लेजर के लिए करते है लेकिन जब हमें सारा प्लेजर पोर्न देखने से मिलने लग जाता है तब हम उन काम को करना छोड़ देते है और पोर्न देखने के ही आदी हो जाते है.
Porn देखते समय मिलना वाला मजा आपके अंदर बार बार यह चीज डालता है की इसे देखने में बड़ा सुकून है और इससे ज्यादा मजे और किसी काम में नहीं. तो आप उस मजे को फिर से पाने के लिए लगातार Porn देखने में लग जाते हो जो समय के साथ एक बहुत बड़ी लत बन जाती है जिससे निकलने में आपको फिर बहुत कठिनाई हो जाती है.
दोस्तों ! यह था मेरा एक छोटा सा प्रयास की आपको पोर्न देखने से थोडा सजग कर सकूं और इस लत के नुकसान के बारे में बता सकूं. यार मेरा हमेशा एक ही चीज मानना है की आप जो भी करो उसे लिमिट में करो.
जब तक आप लिमिट में किसी काम को करते हो तो उसका कोई नुकसान नहीं होता लेकिन वही चीज जब ओवर होने लग जाती है तो वह अपना जादू दिखाने लग जाती है और आपको अपना गुलाम बना देती है, Same Think यहाँ भी फॉलो होता है.
तो मेरा यही कहना है की इस लत से दूर रहे, पोर्न न देखो तो ही अच्छा है. इसे देखने से बढ़िया है की अपनी ज़िन्दगी में जो प्रमुख काम या टास्क है वो पूरा करो. अपने करियर में ध्यान दो अगर अपनी लाइफ में कुछ कर गये तो बहुत प्लेजर मिलेगा यार, इस प्लेजर के पीछे भागकर अपनी एनर्जी और टाइम बर्बाद न करे.
All The Best For Your Effort
Note : This Content Published Here Only Education Purpose.
निवेदन- आपको 3 Harm Of Watching Porn Video In Hindi – पोर्न देखने के 5 बड़े नुकसान / Porn Dekhne Se Hone Wale 5 Bade Nuksan Hindi Article पढ़कर कैसा लगा. आप हमें Comments के माध्यम से अपने विचारो को अवश्य बताये. हमें बहुत ख़ुशी होगी.
@ हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे. आप हमसे Youtube पर भी जुड़ सकते है.
Note : इस आर्टिकल में बताई गई बातें लेखक के अपने विचार है. जरुरी नहीं की आप इन बातो से सहमत हो.
yes keep it up
Sir mera mn porn dekhne k liye kr rha tha to aapka article padh liya isse kaafi madad milegi mujhe ab jb bhi mn kiya krega to mai disadvantage wale article padh liya krunga isse kafi fayda milega I think ap logo ko bhi mai yhi suggest krunga
Sir ne bilkul scientific baaten batayi hai on porn addiction. Thanks
Me bi nhi dekhuga aj k bad
Thank you sir
very good v thanks for advice .aaj se main bhi mhi dekhuga
Thanku sir.me aj se dekhna band Kar dunga.
Very nice brother I like it 👍
A
Apne jo kuch bataya wah sab sach hai pata nhi kitno ki jinggi tabah ho chuki hai kuchh aatmhatya kar chuke hai kuchh karne wale hai
Thanks for post
thanks
One of the best articles on the topic.
very very good thanks
Superb muze aapka ye article bohat pasand aaya
Behtreen hai
thankyou kuldeep.
Bahut badya post