• Home
  • Hindi Stories
  • Hindi Quotes
  • Hindi Poems
  • Hindi Biography
  • Hindi Slogans

Nayichetana.com

Nayichetana, Nayichetana.com, slogan in hindi




  • Home
  • Best Hindi Stories
  • Youtube Videos
  • Health In Hindi
  • Self Improvment
  • Make Money
You are here: Home / Biography / हार्दिक पांड्या की जीवनी और सफलता की कहानी

हार्दिक पांड्या की जीवनी और सफलता की कहानी

October 15, 2017 By Surendra Mahara 1 Comment

 हार्दिक पांड्या की जीवनी और सफलता की कहानी – Hardik Pandiya Life Biography Succes Story In Hindi

Table of Contents

भारत में क्रिकेट एक धर्म के तौर पर माना जाता हैं. भारतीय क्रिकेट इतिहास में एक से बढ़कर एक महान खिलाड़ी अपना योगदान देते आये है. भारतीय टीम में पहले कई सारे आलराउंडर खिलाड़ी पैदा हुए जैसे – कपिल देव, मनोज प्रभाकर, नवजोत सिंह सिद्धू जो बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में अपने खेल का हुनुर दिखाते थे परन्तु वर्तमान के समय में कोई ऐसा आलराउंडर खिलाड़ी टीम Team India को मिला नहीं हैं.

कुछ साल पहले इरफान पठान और उनके बड़े भाई युसुफ पठान ने भारत के लिये अच्छी पारियां खेली थीं लेकिन वे अपने खेल को ज्यादा समय तक बरकरार नहीं रख पाये थे जिस कारण BCCI ने उनका कैरियर को विराम देने में ही भलाई समझा. आज के समय में एक आलराउंडर खिलाड़ी टीम को मिला हैं और वे है गुजराती मूल के हार्दिक हिमांशु पांड्या.

इन्होंने कुछ समय पहले हुए इंग्लैंड में ICC चैम्पियन ट्रॉफी से अपने खेल में काफी सुधार किया और सिक्सर किंग बन गये. आज हर कोई हार्दिक-हार्दिक कहता हैं और उनसे लोगो को सिर्फ छक्का चाहिए.

हार्दिक ने आईपीएल में मुंबई की तरफ से खेलकर अपना दमखम पूरी दुनिया को दिखाया था लेकिन अब वे टीम इंडिया में शामिल होकर देश का नाम रोशन कर रहे है.

हार्दिक पांड्या , Hardik Pandiya

Hardik Pandiya

Hardik Pandiya Life Jeevani In Hindi

पूरा नाम – हार्दिक हिमांशु पांड्या
जन्म- 11 अक्टूबर 1993, सूरत, गुजरात
पिता का नाम – हिमांशु पांड्या
माता का नाम – नलिनी पांड्या
ताल्लुक – एक गरीब परिवार से
शिक्षा – क्लास 9 (नौवीं तक)
भाई – कुणाल पंडया (क्रिकेटर)
शादी – नताशा स्तांकोविक
भूमिका – आलराउंडर
खेलने की शैली – दाहिने हाथ से
गेंदबाजी – दाहिने हाथ से
टीम – भारत (टीम इंडिया)
आईपीएल टीम – मुंबई इंडियन्स
आकर्षण का केंद्र – हर सीरिज में अपने हेयरस्टाइल बदलना
लोगो द्वारा दिया गया नाम – आंद्रे रसेल पार्ट-2
स्वभाव – शांत और विन्रम
आदर्श खिलाड़ी – सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग और आंद्रे रसेल

”’ एक सफल व्यक्ति वह है जो दूसरो द्वारा अपने ऊपर फेकें गये ईटों से एक मजबुत नीवं बना सकें ””

हार्दिक पांड्या का शरुआती जीवन

हार्दिक पांड्या का जन्म 11 अक्टूबर 1993 को सुरत, गुजरात में हुआ था. इनके पिता का नाम हिमांशु पांड्या है और माता नलिनी पांड्या हैं. इनके पिता भी एक क्रिकेट प्रेमी हैं और बचपन से ही हार्दिक के पिता अपने दुसरे बेटे (हार्दिक) को कई बार क्रिकेट मैच दिखाने के लिये ले जाया करते थे. हार्दिक पांड्या की शिक्षा क्लास नौवी तक ही हुई हैं, इनको पढ़ाई का शौक नहीं था.

हार्दिक से बड़े एक उनके भाई है – कुणाल पांड्या. वें भी कई आईपीएल मैचों में खेल चुके हैं और आने वाले समय कुणाल भी टीम इंडिया के लिए खेल सकते है. हार्दिक और उनके बड़े भाई ने भारत के पूर्व विकेट कीपर किरण मोरे के क्रिकेट ट्रेनिंग सेंटर से ट्रेनिंग ली है.

पांड्या का परिवार एक गरीब परिवार था. बचपन से पांड्या और उनके भाइयों ने आर्थिक परेशानी देखी हैं कि संघर्ष क्या होता हैं. ये बात हार्दिक और कुणाल दोनों जानते हैं. किरण मोरे ने उनकी आर्थिक परेशानी से परिचित होकर इनसे कोई शुल्क नहीं लिया. दोनों पांड्या ब्रदर्स पुरे दिन ग्राउंड्स में प्रैक्टिस किया करते थे और मैगी खाकर अपना पेट भरते थे.

हार्दिक के पास लोकल क्षेत्रों में खेलने के लिये भी बैट नहीं हुआ करता था तब उन्हें इरफान पठान ने 2 बैट गिफ्ट दिए थे. हार्दिक पांड्या ने कई सारे मैच वेस्ट जोन से खेले हैं.

एक बार हार्दिक ने वेस्ट जोन क्षेत्र से खेलते हुए मुंबई के विरुद्ध 57 रनों की पारी खेली थीं. उसके बाद मुंबई इंडियन्स के कोच जॉन राइट ने हार्दिक के अन्दर एक अच्छा क्रिकेटर बनने का गुण देखा था.

तब आईपीएल की टीम मुंबई इंडियन्स ने हार्दिक पांड्या को 10 लाख में खरीदा था और यही उनकी life में बदलाव आया. उसके बाद हार्दिक पांड्या ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

हार्दिक ने अच्छा खेल दिखाकर चयनकर्ताओ को भी अपनी ओर फोकस किया. आईपीएल में हार्दिक ने मुंबई से खेलते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मात्र 8 गेंदों में 21 रनों की पारी खेली थीं.

उसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के विरुद्ध 31 गेंदों में 61 रनों की दमदार पारी खेली थी और इस मैच में मुंबई इंडियन्स को हार से बचाया था और आईपीएल में खेलते हुए उन्हें 2 बार बेस्ट मैच का पुरस्कार भी मिल चूका है.

आईपीएल में मुंबई इंडियन्स से स्टार बनने के बाद हार्दिक पांड्या को रणजी के लिये चुना गया था. पांड्या बड़ोदरा से खेले थे और 28 नवम्बर 2013 को बड़ोदरा रणजी टीम में शामिल किया था.

अभी हाल ही मैं हुए चैम्पियन ट्राफी के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक ने दमदार खेल दिखाया था. उसके बाद श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के साथ हुई सीरीज में भी हार्दिक ने अपना खास योगदान निभाया और टीम के स्टार खिलाडी बन गये.

हार्दिक पांड्या के कुछ रोचक फैक्ट्स

  • आईपीएल के दौरान सचिन तेंदुलकर ने हार्दिक पांड्या से कहा था कि हार्दिक 1 या 2 साल बाद भारतीय टीम के लिये खेलते नजर आ सकते हैं और सचिन की बाते सच निकली और आज हार्दिक पांड्या टीम इंडिया में खेल रहे हैं और वह भी तीनों फोर्मेर्ट में टी-20, टेस्ट मैच और एकदिवसीय मैच.
  • आईपीएल खेलने से पहले हार्दिक को एक मैच खेलने का मात्र 400 रुपये मिलते थे और उनके भाई कुणाल पांड्या को 500 रुपये मिलते थें.
  • हार्दिक अच्छे ऊँचे कद के खिलाड़ी हैं और जब खेलते है तो उस शॉट पर तेज बल्ला घुमाते हैं और गेंद को सीमा रेखा के बाहर जाकर गिरती हैं.
  • हार्दिक ने इंग्लैंड में खेली गयी कुछ समय पहले चैम्पियन ट्रोफी के फाइनल मैच में पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त बल्लेबाजी का नमूना पेश किया था और 3 गेंदों में 3 छक्के आज भी लोग याद करते हैं.
  • हार्दिक पांड्या सिक्सर के लिये जाने जाते हैं अभी वर्तमान में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 एकदिवसीय और 3 टी-20 मैचों की सीरिज खेली जा रही हैं इस सीरीज में भी हार्दिक पांड्या ने अच्छे खेल का परिचय दिया हैं यहाँ भी हार्दिक ने दुसरे एकदिवसीय मैच में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज जेम्म्पा के एक ओवर में 3 गेंदों में 3 छक्के लगाये थें.

तो दोस्तों यह थी हार्दिक पंड्या का एक गरीब घर से निकलकर अमीर खिलाडी बनने तक का सफर. आज हर दर्शक उन्हें सिक्सर का राजा कहता है. बहुत ही छोटे समय में हार्दिक पांड्या ने बहुत तरक्की की हैं.

हार्दिक पांड्या साल (2017) में सबसे ज्यादा छक्के मारने के मामले में पहले नंबर पर है. वे अब तक 29 छक्के मार चुके है. अहम यही कामना करते हैं कि हार्दिक पांड्या आगे भी ऐसे ही प्रदर्शन करते रहे और भारत को मैच जिताते रहे.

हार्दिक पांड्या का विवाह नताशा स्तांकोविक से 2020 में हुआ.

निवेदन- आपको All information about Hardik Pandiya in Hindi – Hardik Pandiya Ki Jeevani / हार्दिक पांड्या की बायोग्राफी व जीवनी आर्टिकल कैसा लगा हमे अपना कमेंट करे और हमारी साईट के बारे में अपने दोस्तों को जरुर बताये.

@ हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे. आप हमसे Youtube पर भी जुड़ सकते है. हमारी और पोस्ट पढने के लिए नीचे Related Post जरुर देखे.

Similar Articles:

  1. भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिन्धु की बायोग्राफी
  2. भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जीवनी
  3. अहिंसा के पुजारी महात्मा गाँधी की जयंती पर विस्तृत निबंध
  4. भगवान गौतम बुद्ध की जीवनी ! Lord Gautama Buddha In Hindi
  5. छत्रपति वीर शिवाजी महाराज की जीवनी

Comments

  1. atoot bandhan says

    October 16, 2017 at 12:53 pm

    बहुत ही साधारण परिवार में जन्मे हार्दिक पांड्या की सफलता की कहानी हर किसी के मन में यह विश्वास जगाती है कि वो लगन , मेहनत व् आत्मविश्वास के दम पर सफलता हासिल कर सकता है | हार्दिक पांड्या की सक्सेस स्टोरी शेयर करने के लिए शुक्रिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *




Top 7 Best Article In Nayichetana. Com

  • चाणक्य की 10 बातें आपकी ज़िन्दगी बदल सकती है
  • 3 बुरी लत जो आपकी जिंदगी बर्बाद कर देगी
  • Online घर बैठे Paise कैसे कमायें
  • Teenage में ये 7 गलतियाँ कभी भी न करना
  • वजन बढ़ाने मोटा होने के 21 आसान उपाय
  • 3 लोग जिन्हें आपको कभी धोखा नहीं देना चाहिए
  • लम्बाई बढाने के 23 बेस्ट तरीके

Recent Posts

  • The Mental Toughness Handbook Hindi Summary
  • भगत सिंह के विचार | Bhagat Singh Quotes In Hindi
  • दोस्ती का विश्वास Best Hindi Story Of Two Friends
  • विलियम शेक्सपियर के विचार
  • हार के बाद मिलेगी सफलता After Failure Gain Success In Hindi
  • शराब और साहूकार हिन्दी प्रेरणादायक कहानी
| About Us | Contact Us | Privacy Policy | Terms and Conditions | Disclosure & Disclaimer |

You Are Now: Nayichetana.com Copyright © 2015 - 2025 to Nayichetana.com