• Home
  • Hindi Stories
  • Hindi Quotes
  • Hindi Poems
  • Hindi Biography
  • Hindi Slogans

Nayichetana.com

Best Hindi Site, nayichetana, nayichetana.com, slogan in hindi

  • Home
  • Best Hindi Stories
  • Youtube Videos
  • Health In Hindi
  • Self Improvment
  • Make Money
You are here: Home / हिन्दी निबन्ध / भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जीवनी

भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जीवनी

September 26, 2017 By Surendra Mahara 1 Comment

लाल बहादुर शास्त्री की जीवनी, इतिहास, जन्म, मृत्यु, निबंध – Lal Bahadur Shastri Biography History In Hindi

Table of Contents

भारत को जय जवान – जय किसान का नारा देने वाले और साधारण जीवन जीने के लिए प्रसिद्ध लाल बहादुर शास्त्री हमारे देश के दूसरे प्रधानमंत्री रहे है. लाल बहादुर शास्त्री ने अपने प्रधानमंत्री काल में कई ऐसे अहम फैसले उठाये जिसके लिए उनको ख्याति प्राप्त हुई.

लाल बहादुर शास्त्री ताशकंद में उस समय के पाकिस्तान के राष्ट्रपति अयूब खान के साथ युद्ध समाप्त करने के समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिये दौरे पर गए हुए और यही ताशकंद में उनकी रहस्यमय तरीके से मौत हो गयी थी. शास्त्री जी को मरणोपरांत भारत का सबसे बड़ा राष्ट्रीय पुरस्कार भारत रत्न से सम्मानित किया गया था.

लाल बहादुर शास्त्री , Lal Bahadur Shastri

लाल बहादुर शास्त्री

पूरा नाम – लाल बहादुर शास्त्री
जन्म – 2 अक्टूबर 1904, मुगलसराय, उत्तर प्रदेश, भारत
मृत्यु – 11 जनवरी 1966, ताशकंद, रूस
पिता का नाम – मुंशी शारदा प्रसाद
माता का नाम – राम दुलारी देवी
शिक्षा – काशी विश्वविद्यालय से तत्वज्ञान और शास्त्री की मानद उपाधि
राजनैतिक पार्टी – काँग्रेस
विवाह – ललिता शास्त्री, 1928 में
पेशा – एक राजनेता और स्वतंत्रता सेनानी
पुरस्कार – भारत रत्न (मरणोपरांत)
फेमस स्लोगन – जय जवान, जय किसान

भारत की आजादी के कुछ समय बाद शास्त्री जी को युपी के संसदीय सचिव पद पर नियुक्त किया गया था. उस समय के उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री गोविन्द वल्लभ पन्त के मंत्रीमंडल में शास्त्री जी को पुलिस और परिवहन विभाग की जिम्मेदारी सौपीं गयी थी.

शास्त्री जी ने अपने विभाग के समय पुलिस डिपार्टमेंट के लोगो से कहा था की लाठी का प्रयोग मत कीजिये और जनता की भीड़ को कण्ट्रोल करने के लिये पानी की बौछारों का प्रयोग शुरू करवाया.

सन 1951 के समय शास्त्री जी पंडित नेहरू के नेतृत्व में अखिल भारतीय काँग्रेस कमेटी के महासचिव बनाये गए थे. महासचिव के पद पर रहते हुए शास्त्री जी ने 1952, 57 और 1962 के चुनावों में पार्टी को भारी मतों से विजयी बनाया.

इसी बीच पंडित नेहरू का 27 मई 1964 के समय मौत हो गयी थी तब शास्त्री जी को भारत का दूसरा प्रधानमंत्री बनाया गया था.

9 जून 1964 को शास्त्री जी ने भारत के दुसरे प्राइम मिनिस्टर के रूप में शपथ ग्रहण किया. लाल बहादुर शास्त्री के कार्यकाल के समय भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान ने भारत के साथ सन 1965 में युद्ध किया था. उस समय भारत दो युद्धों से जूझ रहा था लेकिन पाकिस्तान ने कभी नहीं सोचा होगा की हमें ऐसी हार मिलेगी.

इसी बीच भारत के प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री और उस समय के पाकिस्तान के राष्ट्रपति अयूब खान के बीच रूस के ताशकंद में युद्ध की समाप्ति पर एक हस्ताक्षर होना था लेकिन हस्ताक्षर होने के बाद उसी रात शास्त्री जी की मौत की खबर आ गयी.

लाल बहादुर शास्त्री जी का शुरूआती जीवन

लाल बहादुर शास्त्री का जन्म सन 1904 में उत्तर प्रदेश के मुगलसराय में हुआ था. इनके पिता का नाम मुंशी शारदा प्रसाद और माता का नाम रामदुलारी था. शास्त्री जी के पिता एक प्राथमिक स्कूल में शिक्षक के पद पर तैनात थे.

उसके बाद इनके पिता ने राजस्व विभाग में लिपिक क्लर्क की नौकरी कर ली थी. अपने माता-पिता के सबसे छोटे बच्चे होने के कारण इन्हें प्यार से नन्हे कहकर पुकारते थे.

जब शास्त्री जी मात्र 18 महीने के थे तब इनके पिताजी की मौत हो गयी थीं. तब शास्त्री के माता अपने मायके चली गयी और अपने ननिहाल से ही शास्त्री जी ने अपनी स्कूल की शिक्षा प्राप्त की. उसके बाद शास्त्री जी ने काशी विद्यापीठ से शिक्षा प्राप्त की.

काशी में ही शास्त्री जी को शास्त्री की मानद उपाधि मिली थीं. यही से लाल बहादुर शास्त्री ने अपने नाम के पीछे शास्त्री सर नेम लगा दिया था. शास्त्री जी की शादी 1928 में मिर्जापुर के निवासी गणेश प्रसाद की पुत्री ललिता शास्त्री के साथ हुई थी. इस शादी के 6 संताने हुई थीं जिसमे 2 बेटियां और 4 बेटे हुए.

लाल बहादुर शास्त्री जी का राजनैतिक जीवन

शास्त्री जी ने संस्कृत भाषा ने स्नातक किया था और अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद शास्त्री जी स्वंय सेवक संघ से जुड़ गये थे और यही से देश की एक सच्ची सेवा करने का वचन लिया था.

अपने राजनैतिक जीवन की शुरुआत में शास्त्री एक सच्चे गाँधीवादी थे जिन्होंने अपना सारा जीवन सादगी के साथ बिताया था. शास्त्री एक समाजवादी और गरीबों की अक्सर सहायता करतें थे.

शास्त्री भारतीय स्वाधीनता संग्राम के सभी महत्वपूर्ण कार्यक्रमों और आंदोलनों में भागीदारी करते थे. शास्त्री जी ने सन 1921 में गाँधी के साथ मिलकर असहयोग आन्दोलन, 1930 में दांडी मार्च और 1942 में भारत छोड़ो आंदोलनों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था.

दुसरे विश्व युद्ध के समय इंग्लैंड को बुरी तरह उलझता देख कर उस समय नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ने आजाद हिन्द फौज को एक नारा दिया था ” दिल्ली चलों ”. तब शास्त्री जी ने गाँधी जी के साथ 1942 की रात में ही मुंबई से अंग्रेजों भारत छोड़ो और करो और मरो का आदेश जारी किया था.

1942 के समय में शास्त्री जी ने इलाहाबाद पहुंचकर इस आन्दोलन के गांधीवादी नारे को चतुराई से मरो नहीं मारों में बदल दिया था. देखते ही देखते इस आन्दोलन ने भयंकर रूप धारण कर लिया था. 19 अगस्त 1942 को शास्त्री को गिरफ्तार कर लिया गया. 1929 के समय इलाहाबाद आने के बाद शास्त्री जी ने टंडन जी के साथ मिलकर स्वंय सेवक संघ के रूप में काम करना शुरू कर दिया था.

उस समय शास्त्री इलाहाबाद में रहते थे यही से शास्त्री और पंडित नेहरु के गहरी दोस्ती बढ़ी थी. नेहरू के समय शास्त्री जी मंत्रीमंडल में होम मिनिस्टर के पद पर तैनात थें और नेहरू जी के निधन के बाद शास्त्री जी भारत के दुसरे Prime Minister बनें थें.

लाल बहादुर शास्त्री का प्रधानमंत्री बनने का सफर

शास्त्री जी एक सीधे-सादे व्यक्ति थे और उनकी छवि साफ थीं और इसी कारण से उनको 1964 में नेहरू जी के निधन के बाद भारत का दूसरा प्रधानमंत्री बनाया गया. अगर देखा जाय तो उनका प्रधानमंत्री का कार्यकाल काफी मुश्किल भरा रहा था.

उस समय पूंजीपति लोग देश में शासन करना चाहते थे और दुश्मन देश पर हमले की तैयारी में थे. सन 1965 के समय में पाकिस्तान ने भारत पर शाम के समय हमले करना शुरूं कर दिया था. तब राष्ट्रपति ने आपात बैठक बुलाई थीं. इस बैठक में भारत के तीनो अंगो के अफसर मौजूद थे.

तब शास्त्री जी ने देश के तीनो अंगो को साफ- साफ कहा था की अब समय आ गया है आप अपने देश की रक्षा कीजिये. युद्ध में पाकिस्तान की हार हुई थी तब भारतीय सेना पाकिस्तान के लाहौर हवाई अड्डे तक पहुँच गयी थीं लेकिन रूस और अमेरिका ने शास्त्री जी को युद्ध विराम करने और उन्हें रूस भी बुलाया था.

यहाँ भारत के उस समय के प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री और पाकिस्तान के राष्ट्रपति अयूब खान दोनों नेता रूस गये थे और युद्ध विराम के समझौते पर हस्ताक्षर करने के कुछ ही समय बाद शास्त्री जी ताशकंद में मृत पाये गये थे.

नेहरू के मुकाबले शास्त्री जी ने देश को एक अलग पहचान दिलाई लेकिन शास्त्री ने मात्र 18 महीनों का थोड़ा सा कार्यकाल किया था, जिसके बाद उनकी रहस्यमय तरीके से मौत हो गयी थी.

शास्त्री ने एक नारा दिया था ”’ जय जवान – जय किसान ” इस नारे से देश की जनता का मनोबल बढ़ा और सभी एकजुट में दिखे थे. शास्त्री जी का आज भी पूरा देश उनकी सादगी, देशभक्ति और ईमानदारी के लिये उन्हें हर साल जन्म दिवस पर याद करता हैं. शास्त्री जी को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया गया था.

लाल बहादुर शास्त्री की मृत्यु और मौत का रहस्य

भारत के दुसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की मौत रूस के ताशकंद शहर में हुई थी. एक समझौते पर हस्ताक्षर करने के कुछ घंटे के बाद शास्त्री जी की अचानक रहस्यमय तरीके से मौत हो गयी थीं. उनका पार्थिव शरीर को भारत लाया गया और दिल्ली के यमुना नदी के तट पर अंतिम संस्कार किया गया और इस स्थल को विजय घाट दिया गया.

उनकी मौत के बाद कुछ समय तक गुलजारी लाल नंदा को कार्यकारी प्रधानमंत्री बनाया गया था, उसके बाद इंदिरा गाँधी को बाद में भारत का प्रधानमंत्री बनाया गया था. शास्त्री जी की मौत हार्ट अटैक से हुई या किसी दुसरे कारण से यह रूस के डॉक्टर, खुफिया एंजेसी और भारत के खुफिया एंजेंसी को समझ नहीं आ पाया.

सन 1966 से वर्तमान तक शास्त्री जी की मौत एक रहस्य ही बना हुआ है.

 

FAQ On Lal Bahadur Shastri

Q : लाल बहादुर शास्त्री का पूरा नाम क्या था ?
Ans : लाल बहादुर शास्त्री का पूरा नाम लाल बहादुर शास्त्री था.

Q : लाल बहादुर शास्त्री का बचपन का नाम क्या था ?
Ans : लाल बहादुर वर्मा

Q : लाल बहादुर शास्त्री का जन्म कब हुआ था ?
Ans :लाल बहादुर शास्त्री का जन्म 2 अक्टूबर 1904 को हुआ.

Q : लाल बहादुर शास्त्री का जन्म कहाँ हुआ था ?
Ans : लाल बहादुर शास्त्री का जन्म मुगलसराय, उत्तर प्रदेश में हुआ था.

Q : लाल बहादुर शास्त्री ने कितनी शिक्षा ली थी ?
Ans : लाल बहादुर शास्त्री ने काशी विश्वविद्यालय से तत्वज्ञान और शास्त्री की मानद उपाधि हासिल की थी.

Q : लाल बहादुर शास्त्री जी के पिता का नाम क्या था ?
Ans : मुंशी शारदा प्रसाद

Q : लाल बहादुर शास्त्री जी के माता का नाम क्या था ?
Ans : राम दुलारी देवी

Q : लाल बहादुर शास्त्री किस जाति के थे ?
Ans : लाल बहादुर शास्त्री कायस्थ जाति के थे ?

Q : लाल बहादुर शास्त्री का उपनाम क्या था ?
Ans : लाल बहादुर शास्त्री का उपनाम वर्मा था लेकिन फिर उन्हें शास्त्री का उपनाम मिला.

Q : लाल बहादुर शास्त्री की पत्नी का नाम क्या था ?
Ans : ललिता शास्त्री.

Q : लाल बहादुर शास्त्री के कितने बच्चे थे ?
Ans : लाल बहादुर शास्त्री के 4 लड़के व 2 लड़कियां थी.

Q : लाल बहादुर शास्त्री को कौन सा पुरस्कार मिला है ?
Ans : भारत रत्न (मरणोपरांत)

Q : लाल बहादुर शास्त्री किस राजनैतिक पार्टी से थे ?
Ans : लाल बहादुर शास्त्री भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी से थे.

Q : लाल बहादुर शास्त्री की मृत्यु कब हुई ?
Ans : लाल बहादुर शास्त्री की मृत्यु 11 जनवरी 1966 में हुई.

Q : लाल बहादुर शास्त्री की मृत्यु कैसे हुई ?
Ans : दिल का दौरा पड़ने से लाल बहादुर शास्त्री की मृत्यु हुई.

Q : लाल बहादुर शास्त्री की मृत्यु कहाँ हुई ?
Ans : ताशकंद, रूस में.

Q : क्या लाल बहादुर शास्त्री जी की हत्या हुई थी ?
Ans : लाल बहादुर शास्त्री जी की मृत्यु दिल का दौरा पड़ने से हुई थी लेकिन आज भी उनकी मृत्यु एक राज बना हुआ है.

Q : लाल बहादुर शास्त्री ने देश के लिए क्या किया था ?
Ans : लाल बहादुर शास्त्री ने आजादी की लड़ाई में अपना अमूल्य योगदान दिया था.

Q : लाल बहादुर शास्त्री का प्रसिद्ध स्लोगन कौन सा है ?
Ans : लाल बहादुर शास्त्री का फेमस स्लोगन है – जय जवान, जय किसान

निवेदन- आपको All information about Lal Bahadur Shastri in Hindi – Lal Bahadur Shastri Ki Jivani /  लाल बहादुर शास्त्री की बायोग्राफी व जीवनी आर्टिकल कैसा लगा हमे अपना कमेंट करे और हमारी साईट के बारे में अपने दोस्तों को जरुर बताये.

@ हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे. आप हमसे Youtube पर भी जुड़ सकते है. हमारी और पोस्ट पढने के लिए नीचे Related Post जरुर देखे.

Similar Articles:

  1. मशहूर उद्योगपति रतन टाटा की जीवनी ! Ratan Tata In Hindi
  2. अहिंसा के पुजारी महात्मा गाँधी की जयंती पर विस्तृत निबंध
  3. भगवान गौतम बुद्ध की जीवनी ! Lord Gautama Buddha In Hindi
  4. महान वैज्ञानिक अल्बर्ट आइन्स्टीन की जीवनी ! Albert Einstein In Hindi
  5. हार्दिक पांड्या की जीवनी और सफलता की कहानी

Filed Under: Biography, Biography In Hindi, Hindi Essay, Hindi Jeevani, प्रेरक जीवन, हिन्दी जीवनी, हिन्दी निबन्ध Tagged With: All information about Lal Bahadur Shastri in Hindi, hindi biography, hindi jeevani, hindi life assay, Important information about Lal Bahadur Shastri in Hindi, Lal Bahadur Shastri bio life success in hindi, Lal Bahadur Shastri in Hindi, Lal Bahadur Shastri Ki Jivani, Lal Bahadur Shastri Ki JIvani parichay, लाल बहादुर शास्त्री का जीवन परिचय, लाल बहादुर शास्त्री का योगदान, लाल बहादुर शास्त्री की कहानियां, लाल बहादुर शास्त्री की जीवनी, लाल बहादुर शास्त्री की बचपन की कहानी, लाल बहादुर शास्त्री की बायोग्राफी व जीवनी, लाल बहादुर शास्त्री की मृत्यु, लाल बहादुर शास्त्री के प्रेरक प्रसंग, लाल बहादुर शास्त्री के बारे में, लाल बहादुर शास्त्री को किसने मारा, लाल बहादुर शास्त्री जी के व्यक्तित्व की कोई चार विशेषताएं खोज कर लिखिए, लाल बहादुर शास्त्री देश के गृह मंत्री कब बने थे, लाल बहादुर शास्त्री पर निबंध, लाल बहादुर शास्त्री पर हिन्दी निबंध, लाल बहादुर शास्त्री फोटो

Comments

  1. कैलाश बकोडे says

    October 2, 2018 at 11:16 pm

    शास्त्री जी की जीवनी को और बिस्तर से जनने का मान करता है साथ ही परिवार को भी विस्तार से बताएं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

  • अवचेतन मन के 11 नियम ? 11 Rules of Subconscious Mind Hindi
  • क्रिकेट मैच की भविष्यवाणी कैसे करें
  • खुद को हमेशा पॉजिटिव कैसे रखे ! 12 आसान तरीके
  • विदुर नीति – 6 काम करने से कभी भी आपको ख़ुशी नहीं मिल सकती ?
  • एडीसन के जीवन बदलने वाले 30 विचार Thomas Edison Quotes in Hindi
  • 1 हफ्ते में 10 किलो वजन कैसे बढ़ाएं ?

DMCA.com Protection Status

Top 7 Best Article In Nayichetana. Com

  • चाणक्य की 10 बातें आपकी ज़िन्दगी बदल सकती है
  • 3 बुरी लत जो आपकी जिंदगी बर्बाद कर देगी
  • Online घर बैठे Paise कैसे कमायें
  • Teenage में ये 7 गलतियाँ कभी भी न करना
  • वजन बढ़ाने मोटा होने के 21 आसान उपाय
  • 3 लोग जिन्हें आपको कभी धोखा नहीं देना चाहिए
  • लम्बाई बढाने के 23 बेस्ट तरीके
| About Us | Contact Us | Privacy Policy | Terms and Conditions | Disclosure & Disclaimer |

You Are Now: Nayichetana.com Copyright © 2015 - 2023 to Nayichetana.com