भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी की जीवनी ! Mukesh Ambani Life Biography In Hindi
दोस्तों ! अगर आप इंडिया में रहते हो तो मुकेश अम्बानी को तो जरुर जानते होंगे. Mukesh Ambani रिलायंस इण्डस्ट्री के मालिक है और भारत के सबसे अमीर व्यक्ति है. अभी हाल ही में इंडिया में फ्री Jio 4G सिम लाकर उन्होंने टेलिकॉम क्षेत्र में एक ऐतिहासिक कदम उठाया. जब उन्होंने फ्री में 6 महीने तक अपने users को इन्टरनेट, कालिंग और Sms की सुविधा दी.
मुकेश अंबानी भारत के सफल बिजनेसमैन हैं और विश्व में उनकी गिनती सबसे अमीरों में होती हैं. मुकेश अंबानी रिलांयस इण्डस्ट्री के अध्यक्ष, प्रबंध – निर्देशक तथा कंपनी के सबसे बड़े शेयर धारक हैं. मुकेश अंबानी प्रसिद्ध बिजनेस मैन धीरूभाई अंबानी के बड़े बेटे हैं. मुकेश अंबानी रिलायंस और मुंबई इंडियन्स के सह मालिक हैं. 2014 में फोब्स ने 100 विश्व के शक्तिशाली लोगो की सूची में मुकेश अंबानी 68वे सबसे शक्तिशाली लोगो की सूची में शामिल किया था.
2017 में मुकेश अंबानी भारत के सबसे अमीर और एशिया के दुसरे सबसे बड़े अमीर व्यक्ति थें. मुकेश अंबानी ने आईपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट में अपनी एक आईपीएल की टीम खरीदी जिसका नाम मुंबई इंडियन्स रखा गया. 2012 में फोब्स ने वर्ल्ड के सबसे शक्तिशाली खेल के व्यापार के लिये मुकेश अम्बानी को Sports Owner का सम्मान दिया गया था. मुकेश अंबानी ने बैंक ऑफ अमेरिका और इंटरनेशनल एडवाइजरी बोर्ड ऑफ फोरेन रिलेशन के बोर्ड ऑफ डायेक्टर की रूप में भी सेवा की हैं.

मुकेश अंबानी
नाम – मुकेश अंबानी
जन्म – 19 अप्रैल 1957, यमन
निवास – ग्रांट रोड, मुंबई, भारत
राष्ट्रीय – भारतीय
शादी – नीता अंबानी
बच्चे – 3 दो लड़के और एक लड़की
आकाश अंबानी, अनंत अंबानी और बेटी ईशा अंबानी
पिता का नाम – धीरूभाई अंबानी
माता का नाम – कोकिलाबेन अंबानी
भाई – अनिल अंबानी
बहिनें – मुकेश और अनिल अंबानी के दो बहिने भी हैं. दीप्ती सलग ओंकार और नीना कोठारी
पेशा – इंडियन प्रीमियर लीग मुंबई इंडियन के सह मालिक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन
वर्तमान में – भारत में पहली बार 4G संचार क्रांति के जनक (जिओ रिलायंस के जनक)
मुकेश अंबानी के जीवन का परिचय :
मुकेश अंबानी का जन्म यमन में हुआ था. मुकेश अंबानी के पिता धीरुभाई अंबानी प्रख्यात् उद्योगपति रह चुके हैं. धीरूभाई अंबानी के दो पुत्र है, एक मुकेश अंबानी और दुसरे अनिल अंबानी. दोनों बिजेनस के क्षेत्र में हैं, अनिल अंबानी अनिल धीरूभाई समूह के प्रमुख हैं जो ” बिजली, प्राकृतिक संसाधनों, दूरसंचार, आदि वित्तीय सेवाओं के क्षेत्र में काम करते हैं. धीरूभाई अंबानी के मृत्यु के बाद रिलायंस समूह को दो भागों में विभाजित किया गया था. जिसमे एक भाग को मुकेश और दुसरे भाग को इनके छोटे भाई अनिल अंबानी को दिया गया.
वर्तमान में मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी रिलांयस इण्डस्ट्री के सामाजिक कार्यो के साथ-साथ आईपीएल की टीम मुंबई इंडियन्स को भी देखती हैं. मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के तीन बच्चे हैं. आकाश, अनंत और बेटी ईशा अंबानी, आकाश और ईशा रिलांयस के 4G रिलांयस के संचार विभाग को देखते है.
अभी इनका निवास मुंबई के ग्रांट रोड पर हैं जो विश्व का सबसे महंगा घर हैं. इसमें 27 फ्लोर है और 60 मंजिले हैं. इस घर में 700 वर्कर कार्य करते हैं. मुकेश अंबानी गुजरात से ताल्लुक रखते हैं. शुरू में इनके पिता धीरूभाई अंबानी ने मुंबई के कोलाबा में 14 मंजिला इमारत खरीदा था जिसमे पूरा अंबानी परिवार रहता था. लेकिन पिता के देहांत के बाद दोनों भाई अलग-अलग रहने लगे.
मुकेश अंबानी की शिक्षा :
मुकेश अंबानी ने मुंबई के हिल ग्रेंज हाई स्कूल से इंस्टिट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी प्राप्त की. उसके बाद मुकेश ने मुंबई के माटुंगा से केमिकल इंजीनियरिंग में BA किया फिर मुकेश अंबानी अपने पिता धीरूभाई अंबानी के साथ काम करने लगे, उस समय उनके पिता के पास एक छोटी सी कंपनी थी.
धीरूभाई अंबानी की मृत्यु के बाद अब रिलायंस :
धीरूभाई ने अपनी कंपनी को दो भागो में विभाजित किया था, अभी भी इन भाइयो की आपस में नहीं बनती हैं. रिलांयस समूह अभी दो भागों में विभाजित हैं मुकेश अंबानी को Ril और अनिल अंबानी को Ipcl मिला. अनिल अंबानी को रिलांयस पूंजी, रिलांयस उर्जा और रिलांयस संचार की जिम्मेदारी दी गयी. मुकेश अंबानी की कंपनी रिलांयस उद्योग लिमिटेड के नाम से जानी जाती हैं और अनिल अंबानी ने अपनी कंपनी का नाम बदलकर अनिल धीरूभाई अंबानी समूह रख लिया.
रिलांयस का वाणिज्यिक निगम :
धीरूभाई अंबानी ने उस समय रिलांयस वाणिज्य निगम की शुरुआत की. पहले धीरूभाई सूत और मसाले का आयात और निर्यात करते थे. धीरूभाई ने अपना व्यापार मुंबई के मस्जिद बंदर पर खोला था. धीरूभाई अंबानी जोखिम लेने वालों में से थें, मूल्यों की वृद्धि हो सकती है इससे उन्होंने लाभ कमाया. अपने कार्यकाल के समय धीरुभाई ने दूसंचार, सुचना, कपडा, टेक्सटाइल और मुलभुत सुविधाओं को अपने व्यापार में जोड़ा था.
धीरुभाई अंबानी की मृत्यु :
धीरूभाई अंबानी को मुंबई के ब्रेच कैंडी अस्पताल में सन 2002 को भर्ती किया गया था, लेकिन डाक्टरों की टीम उनकी जान को नहीं बचा पायी और धीरुभाई अंबानी ने 6 जुलाई 2002 रात के 11:30 बजे मुंबई में अंतिम साँस ली. उनके अंतिम समय में व्यापारियों, राजनेताओं और आम लोगो ने उनकी अंतिम संस्कार में भाग लिया था.
धीरूभाई अंबानी ने अपने बिजनेस की शुरुआत मूलजी और जेठा जी कपड़े के बाजार से छोटे व्यापारी के तौर पर अपने व्यापार को बढ़ाया था. धीरुभाई की मृत्यु के समय रिलांयस की सालाना राशि 75000 करोड़ थीं और धीरुभाई अंबानी ने अपने व्यापार की शुरुआत मात्र 15,000 में की थी.
मुकेश अंबानी को प्राप्त पुरस्कार :
*. गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथो चित्र लेखा पर्सन ऑफ द ईयर 2007 का पुरस्कार प्राप्त किया.
*. वोईस एंड डाटा पत्रिका ने 2004 में टेलिकम्यूनिकेशन्स के क्षेत्र में मैंन ऑफ द ईयर चुना गया था.
*. मुकेश अंबानी को एन डी टी द्वारा साल 2007 का बिजनेस ऑफ द ईयर दिया गया.
*. इंडिया टुडे मार्च – मई 2004 के अंक में The Power List में शक्तिशाली लोगो में अपनी पहचान बनाई थीं.
रिलायंस जिओ 4G रिलांयस जिओ इंफोकॉम लिमिटेड :
रिलायंस जिओ भारत में मोबाइल टेलिफोन ब्रोड्बैंड सेवाओं तथा डिजिटल सेवाएँ प्रदान करने वाली कंपनी हैं. इसके अलावा यह मोबाइल, ब्रोड्बैंड और 4G सेवा माइजियो, जिओ चैट, जिओ प्ले, जिओनेट वाई-फाई प्रदान करती है. रिलायंस जिओ ने 2016 के समय बड़े पैमाने पर रिलायंस 4G सिम कार्डो का वितरण किया जो किसी भी टेलीकोम कंपनी द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा रिकार्ड्स हैं. वर्तमान में रिलायंस जिओ ने सभी प्राइवेट और सरकारी टेलीकोम कंपनियों को पीछे छोड़ दिया हैं.
जिओनेट वाई-फाई :
रिलायंस जिओ ने भारत के कई शहरो में 4जी टेलीफोन सेवा और अनेक शहरो में फ्री हॉट-स्पोर्ट सेवा दे दी है. 2016 में रिलायंस जिओ ने भारत में आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करने वाले 6 क्रिकेट स्टेडियमों में दर्शको के लिये फ्री में वाई-फाई इंटरनेट उपलब्ध कराया था. इसमें मुंबई के वानखेड़े, हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (धर्मशाला), चिन्नास्वामी (बैंगलोर), फिरोजशाह कोटला (दिल्ली) और बंगाल के ईडन गार्डन (कोलकाता) शामिल थे.
जिओ का रिकार्ड :
21 फरवरी 2017 के अनुसार जिओ ने अपने 10 करोड़ यूजर्स बना लिये थें. 21 फरवरी 2017 तक जिओ ने अपने 160 दिन पुरे कर लिये थें. संचार के क्षेत्र में भारत World में टॉप पर आ गया. रिलायंस जिओ ने अपने सर्वे में यह बताया कि यूजर्स ने प्रतिदिन 5.5 करोड़ घंटे live video देखते हुए बिताये.
दोस्तों ! मुकेश अम्बानी ने जिस तरह से टेलिकॉम क्षेत्र में जिओ 4G Sim उतारकर मास्टर स्ट्रोक लगाया है, यह आने वाले समय में रिलायंस इंडस्ट्री को नये मुकामो तक पहुंचा सकता है. मुकेश अम्बानी एक बिजनेसमैन है लेकिन उन्होंने कई सामाजिक कार्य भी किये है.
अपनी एक साफ़ छवि और विवादों से दूर रहने के कारण वे पूरी दुनिया में बहुत प्रसिद्ध है. आने वाले टाइम में मुकेश अम्बानी का व्यापार बहुत आगे बढ़ सकता है.
Read This : Mukesh Ambani Quotes In Hindi
निवेदन- आपको All information about Mukesh Ambani in Hindi – Mukesh Ambani Ki Jivani / मुकेश अंबानी की बायोग्राफी व जीवनी आर्टिकल कैसा लगा हमे अपना कमेंट करे और हमारी साईट के बारे में अपने दोस्तों को जरुर बताये.
@ हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे. आप हमसे Youtube पर भी जुड़ सकते है. हमारी और पोस्ट पढने के लिए नीचे Related Post जरुर देखे.
nice sir
achi hai
Ok have a nice day
apki website mujhe bahut pasnd hai sir . aise hi hmen guide karte rhiye