मन को कैसे काबू करे ! An Inspirational Story Of Lord Buddha
हेलो दोस्तों ! भारत के नंबर वन हिन्दी हेल्पिंग ब्लॉग नयीचेतना.कॉम पर आपका स्वागत है. आप सभी Readers का प्यार व कमेंट्स हमें आपके लिए नया आर्टिकल लिखने के लिए बहुत प्रेरित करते है. हमें उम्मीद है की आप सभी का साथ हमें आगे भी मिलता रहेगा.
एक बार महात्मा बुद्ध अपने अनुनायियों के साथ एक शहर से दुसरे शहर की यात्रा कर रहे थे. उस यात्रा के दौरान एक दिन, वे एक नदी के पास से गुजर रहे थे. वे उस नदी के किनारे रुके और अपने एक शिष्य से बोले, ” मैं बहुत प्यासा हूँ. कृपया मुझे उस नदी से लाकर थोड़ा पानी पीने के लिए दे.

Lord Buddha
वह शिष्य नदी की तरफ चल पड़ा. जब वह नदी के पास पहुंचा, उसने नोट करा की कुछ लोग उस नदी के पानी में अपने कपड़े साफ़ कर रहे है. उसी समय एक सांड वही किनारे से नदी को पार करने की कोशिश कर रहा था. जिसका नतीजा था, की नदी का पानी बहुत गन्दा हो गया. वह शिष्य सोचने लगा, ” मैं यह गन्दा पानी कैसे भगवान बुद्ध को पीने के लिए दे सकता हूँ. यह सोचकर वह वापस आ गया और बुद्ध से बोला, ” नदी का पानी बहुत गन्दा हो चुका है. मुझे लगता है की यह पीने के लिए ठीक नहीं.
यह सुनकर महात्मा बुद्ध बोले, ” चलो इस पेड़ के नीचे थोडा आराम कर लेते है. आधे घंटे के बाद दोबारा महात्मा बुद्ध ने अपने उसी अनुयायी से नदी से पीने का पानी लाने के लिए बोला. वह आज्ञाकारी शिष्य महात्मा बुद्ध की बात सुनकर फिर से नदी की ओर चला. इस बार जब उसने नदी को देखा तो उसने पाया की नदी बिलकुल साफ़ है और उस पानी में दिखने वाली गंदगी भी साफ़ हो गई है. उस नदी का गन्दा पानी सारा तले में बैठ गया था और उसके ऊपर का पानी पूरा साफ था. उस शिष्य ने एक बर्तन में पानी निकाला और महात्मा बुद्ध के लिए पानी लेकर आ गया.
महात्मा बुद्ध ने उस पानी को देखा और अपने शिष्य से बोले, ” देखो, ” सारी गंदगी साफ़ हो गई और तुम्हारे पास पूरा साफ़ पानी है. तुम्हे साफ़ पानी पाने के लिए कोई भी प्रयास नही करना पड़ा.
Moral Of This Story ::
महात्मा बुद्ध बोले हमारा मन भी इस पानी की तरह है. जब यह परेशान होता है तब इसे थोड़ा आराम दे. यह थोड़ा आराम देने पर शांत हो जायेगा. इसे शांत करने के लिए तुम्हे किसी अतिरिक्त प्रयास करने की जरुरत नहीं है. अपने मन को शांत रखकर आप अपने जीवन में सही फैसला ले सकते हो.
READ MORE HINDI BEST STORY : हिन्दी कहानियों का विशाल संग्रह
All The Best !
निवेदन- आपको How To Control Our Mind In Hindi Best Hindi Story ! मन को कैसे काबू करे ! An Inspirational Story Of Lord Buddha In Hindi पढ़कर कैसा लगा. आप हमें Comments के माध्यम से अपने विचारो को अवश्य बताये. हमें बहुत ख़ुशी होगी.
@ हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे. आप हमसे Youtube पर भी जुड़ सकते है.
Aapne bahut hi badhiya post share kiya hian Thanks.
Nice sir
nice line sir jee
Thankyou Suhel For your kind words.
I am very happy feel to read this website on google.it is more motivate blog keep this on sir ji.you are so great ,I can not explain it is the best site that i read first in my life .
sir thanks for sharing this information.