गरम पानी में मेढ़क – सही समय में एक्शन लेने की सीख देती हिन्दी कहानी ! A Frog In Hot Water Story In Hindi
एक बार एक मेढ़क गर्म पानी वाले बर्तन में गिर गया. वह गरम पानी का बर्तन गैस स्टोव में रखा हुआ था. उस मेढ़क ने उस बर्तन में से छलांग मारने की नहीं सोची और बस बर्तन में ही बैठा रहा. धीरे – धीरे पानी का तापमान बढ़ने लगा, वह मेढ़क बर्तन के तापमान के साथ खुद को एडजस्ट करने लगा. कुछ समय बाद पानी खौलने वाली स्थिति में था. अब वह मेढ़क खुद की बॉडी को पानी के तापमान में एडजस्ट करने लायक स्थिति में नहीं था.

गरम पानी में मेढ़क
अब तेजी से मेढ़क ने पानी के बर्तन में से छलांग लगाने की सोची परन्तु पानी अब बॉईल होने लगा था, जिस कारण मेढ़क उस गरम पानी के बर्तन को उछल करके पार नहीं कर सका. कुछ समय बाद मेढ़क खौलते पानी में खुद डूब गया.
Moral Of This Story :
दोस्तों ! आखिर क्या कारण था की वह मेढ़क यह नहीं कर सका ? क्या आप इसके लिए गरम पानी को दोष दोगे. इसका आंसर है – मेढ़क की अक्षमता. वह मेढ़क अपनी अक्षमता के कारण यह निर्णय नहीं ले पाया की उसे गरम पानी के बर्तन में से उछलकर बाहर निकल जाना चाहिए. कई बार हम लोग भी मेढ़क की तरह यही गलती करते है, जब भी हमारे सामने कोई समस्या आती है तो हम घबरा जाते है और कोई उचित निर्णय नहीं ले पाते, बस हालात पर सब कुछ छोड़ देते है.
बल्कि ऐसे समय में हमें चाहिए की उस समस्या को देखकर उसका सामना करे और जो भी आसान रास्ता उस प्रोब्लम से निकलने का है उसे फॉलो करे. अगर ऐसा हम नहीं करेंगे तो हम अपनी एबिलिटी को भी कमजोर कर देंगे. खुद को मजबूती के साथ उस समय पेश करे और हर हालात में खुद को मजबूत बनाकर निकले.
READ MORE HINDI BEST STORY : हिन्दी कहानियों का विशाल संग्रह
All The Best !
निवेदन- आपको A Frog In Hot Water Story In Hindi ! Garam Paani Me Medhak Hindi Short Story / मेढ़क की अक्षमता हिन्दी प्रेरक कहानी पढ़कर कैसा लगा. आप हमें Comments के माध्यम से अपने विचारो को अवश्य बताये. हमें बहुत ख़ुशी होगी.
@ हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे. आप हमसे Youtube पर भी जुड़ सकते है.
Nice story.
Gjb story
Motivational story “aalasya tyajet parishram kuru”
Good story sir