नोटबन्दी की तरह अब भीख मांगने पर भी रोक लगाओ !! Stop Begging In India Like Notebane In Hindi
भारत के इतिहास में तब सरकार द्वारा एक ऐतिहासिक फैसला किया गया जब पूरे देश में नोटबंदी की गयी, यानी की 500 और हजार के नोट बंद कर दिए गये. इससे जिन लोगो ने गैरक़ानूनी ढंग से पैसा कमाया था उनका पैसा डूब गया. इसी तरह से मेरा विचार है की क्यों न हमारे देश में नोटबंदी की तर्ज पर भीख मांगने पर भी लोग लगा देनी चाहिए. आज हमारे देश में भीख मांगने वालो की संख्यां निरंतर बढती जा रही है.
यह देश के लिए कोई वरदान नहीं है बल्कि भिखमंगी हमारे देश की दुर्दशा को दर्शाता है. सरकार द्वारा जिस तरह से नोटबंदी का फैसला बहुत ही कारगर साबित हुआ ठीक उसी तरह भिखमंगी को रोकना भी एक अहम कदम हो सकता है. भिखमंगी को रोकने से कई फायदे मिल सकते है. आइये जानते है क्या है वे फायदे –

Bhikh Maangne
1- पूरी दुनिया बढेगा मान – सम्मान :
पिछले 60 सालो मे सरकारो और नेताओ ने केवल कहा कि हम गरीबी मिटाएगे पर आज तक किसी ने कोई निर्णायक कदम नहीं उठाया. जब की भूख का निदान तो सरकार का पहला धर्म होना चाहिए था. माँ भारती कि सेवा में गरीबो की भलाई के लिए रोड पर माँग कर खाने वालो को मुक्त भारत के निर्माण के लिए बडा कदम उठाना चाहिए. अगर सरकार भिखमंगी बंद करती है तो इससे पूरी दुनिया में भारत का मान – सम्मान बढेगा.
2. कई गैर - कानूनी धन्धे बन्द हो जाएगे :
अगर भिखमंगी बंद हो जाती है तो भूख के कारण होने वाली चोरी, डकेती, लूटपात और हत्या जैसे कई अपराध भी कम हो जाएगे. देश में हर साल 60000 बच्चे लापता होते है. कुछ लोग छोटे बच्चो का अपहरण कर देते है और फिर उन्हे दिव्यांग बना कर उनसे आजीवन भीख मंगवाकर पैसा कमाते है. जिससे ऐसे बच्चो का भविष्य खराब हो जाता है.
3. सांसद और विधायक कोष का होगा सही उपयोग :
देश के विकास कार्यो के लिए एक साल मे एक सांसद को 2 करोड़ और एक विधायक को 1 करोड़ मिलता है और एक कलक्टर के पास भी एक भूखमरी कोष होता है. इन तीनो को मिलाकर भिखारियो के भोजन की व्यवस्था कर सकते है. ऐसा करने से भारत दुनिया का पहला देश बन जाएगा जहां भीख मांगने पर प्रतिबन्ध होगा और कोई भूखा भी नहीं रहेगा.
4. अन्नपूर्णा योजना का होगा सदुपयोग :
भीख मांगने पर रोक लगाने के लिए पहले सरकार को पूरे देश मे भिखारियो कि पहचान करनी चाहिए और फिर उन्हे आधार व अन्नपूर्णा योजना से जोडकर भोजन की उचित व्यवस्था करनी चाहिए. अन्नपूर्णा योजना से जब राजस्थान सरकार 5 रूपये मे नाश्ता और 8 रूपये मे भोजन गरीबो के लिए दे सकती है तो भारत सरकार को इसे पूरे देश मे भिखारियो के लिए नि:शुल्क कर देना चाहिए.
5. भिखारीयो को भारत निर्माण में भागीदार बनने का मौका मिलेगा :
जब देश मे भीख मांगने पर पाबन्दी लग जाएगी और उनके भोजन की व्यवस्था होने लगेगी तो वे भी कुछ न कुछ काम करेगे. जैसे वे सार्वजनिक स्थानो पर सफाई का काम कर सकते है, रात में चौकीदारी का काम कर सकते है, सार्वजनिक स्थानो पर लगे पेड – पौधों का रख रखाव भी कर सकते है और वे लोगो से मांगने के बजाए अपने आत्मा – सम्मान से जीवन यापन कर सकते है.
6. भीख नहीं बल्कि स्कूल जायेंगे बच्चे :
जो बच्चे भीख मांगने में लिप्त है वे ऐसा करने से सडको पर भीख मांगने के बजाय स्कूलो मे पढ़ने जाएगे और पढ़ – लिख कर खुद का भविष्य बनाएगे और देश के विकास मे भागीदार बनेगे.
इस नेक काम के लिये सरकार के लिये देशवासियों से अपील हैं कि सरकार का साथ दें और देश को भीख मांगने से मुक्त भारत निर्माण मे भागीदार बनेगे. अगर भारत सरकार भीख मांगने पर रोक लगा कर देश के भिखारियो को उनके आत्म – सम्मान के साथ भोजन की व्यवस्था करती है तो सब कह सकेगे कि इस सरकार का इरादा है ” सबका साथ – सबका विकास “ वो भी सबके आत्म सम्मान के साथ.
जय हिन्द.
जय भारत.
Hindi Poem “ नोटबन्दी की तरह अब भीख मांगने पर भी रोक लगाओ ” यह Article हमें भेजा है डॉ सोनू कम्मा जी ने Sardarshahr(churu) Rajasthan से. सोनू कम्मा जी Mbbs final prof के स्टूडेंट है. वे फ़िलहाल फरूखाबाद (उत्तरप्रदेश) में रहते है. इनका Home Town सरदारशहर, चुरू, राजस्थान में है.

Dr. Sonu Kamma
Sardarshahr(Churu) Raj
नयीचेतना.कॉम में ” नोटबन्दी की तरह अब भीख मांगने पर भी रोक लगाओ ! Stop Begging In India Like Notebane In Hindi ” Share करने के लिए सोनू कम्मा जी का बहुत-बहुत धन्यवाद. हम सोनू कम्मा जी को बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनायें देते है और उम्मीद करते है की उनकी रचनाएँ आगे भी इस ब्लॉग पर प्रकाशित होंगी.
अगर आपके पास भी हिन्दी भाषा में कोई Article, Poem, प्रेरणादायक कहानी या ज्ञानवर्धक जानकारी हो जो आप हमारे साथ Share करना चाहते है तो आप उसे Nayichetana.com@gmail.com पर Send कर दे. पसंद आने पर हम उसे Nayichetana.Com में प्रकाशित करेंगे. धन्यवाद !
निवेदन- आपको नोटबन्दी की तरह अब भीख मांगने पर भी रोक लगाओ ! Stop Begging In India Like Notebane In Hindi By Sonu Kamma पढ़कर कैसा लगा. आप हमें Comments के माध्यम से अपने विचारो को अवश्य बताये. हमें बहुत ख़ुशी होगी.
@ हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे. आप हमसे Youtube पर भी जुड़ सकते है. हमारी और पोस्ट पढने के लिए नीचे Related Post जरुर देखे.
Leave a Reply