शेर और भैंस हिंदी प्रेरनादायी कहानी
भैंसा बोला, ” तुम बस शेरो से सावधान रहना.
![]() |
Buffalo and Lion |
हाँ, यह मैंने भी सुना है कि शेर बहुत ही खूंखार और खतरनाक होते है. मेरी जिंदगी में अगर कभी मेरे सामने शेर आएगा तो मैं जितना हो सके उतनी तेजी से दौड़ लगा के भाग जाऊंगा, ” बछड़ा बोला.
ऐसा करना तो बहुत ही बुरी बात हुई. यह ठीक नहीं हुआ, ” भैंसा बोला
बछड़े को यह बात सुनकर थोड़ा आश्चर्य हुआ और बोला, ” क्यों ? शेर तो बहुत ही खतरनाक होते है और मैं अगर भागूँगा नहीं तो वे तो मेरी जान ले लेंगे और मुझे मार देंगे.
भैंसा बोला, ” तुम ठीक कहते हो परन्तु अगर तुम शेर को देखकर भागने लगे तो वे तुम्हारा पीछा करने लग जायेंगे और तब भागते समय वो तुम्हारी पीठ पर बहुत ही आसानी से हमला कर सकते है और तुमको नीचे गिरा सकते है, अगर तुम एक बार भी नीचे गिर गये तो समझ लो की तुम्हारी मौत पक्की है.
तो फिर मुझे ऐसी स्थिति में क्या करना चाहिये, ” बछड़े ने पुछा.
भैंसा उसे बड़ी गंभीरता से समझाने लगा और बोला, ” अगर कभी भी तुम शेर को देखो या उससे सामना हो जाए तब तुम अपनी जगह पर डटकर खड़े हो जाओ और उसे यह दिखाओ की तुम बिल्कुल भी डरे नहीं हो. अगर वो वहां से न जाए तो उसे अपनी तेज सींगे दिखाओ और अपने खुरों को जमीन पर पटको. अगर फिर भी शेर न जाए तो धीरे – धीरे उसके सामने की ओर बढ़ो और फिर तेजी से पूरी ताकत लगा कर उसपर हमला कर दो.
ऐसा करने पर तो बहुत ही खतरा हुआ, यह तो पागलों वाला काम हुआ. अगर शेर पलट कर मुझ पर ही झपट पड़ा तो ? बछड़ा हडबडाहट में बोला.
तुम अपने चारो तरफ देखो.. तुमको क्या दिखाई देता है ? भैंसा बोला.
बछड़े ने चारो तरफ देखा तो उसके आसपास ताकतवर भैंसों का बहुत बड़ा झुण्ड था.
जीवन में अगर कभी भी तुम पर मुसीबत आये तो यह याद रखना की हम सब तुम्हारे साथ है. अगर तुम उस मुसीबत का सामने करने के बजाय भाग जाओगे तो हम तुम्हे नहीं बचा पाएंगे पर अगर तुम हिम्मत करके उस मुसीबत का सामना करोगे तो हम सब तुम्हारी सहायता के लिए तुम्हारे साथ आ जायेंगे.
बछड़ा यह सुनकर खुश हुआ और अपने पिता को इतनी सीख देने के लिए धन्यवाद दिया.
दोस्तों हमें इस कहानी से बहुत कुछ सीखना चाहिए.. मुसीबत हम सभी की ज़िन्दगी में आती है किन्तु वही इस मुसीबत से लड़ सकता है जो हिम्मत करके उस मुसीबत का सामना करे. हमारी ज़िन्दगी में भी कई ऐसी समस्याएँ होती है जिनसे हम डरते है और उस समस्या से भागना चाहते है और जब हम भागने लग जाते है तो वह हमारा पीछा करती है और हमारा जीना मुश्किल कर देती है.
इसलिए उन समस्याओ को देखकर भागे नहीं बल्कि उन समस्याओ को हल करने के बारे में सोचे या मुसीबत से निकलने के लिए पुरे साहस के साथ लड़ते रहे. अगर आप उन मुसीबत या बुरे वक्त से नहीं डरोगे तो आपके परिवार वाले और दोस्त भी आपके साथ हमेशा खड़े रहेंगे और आपकी सहायता करेंगे.
Very good
ye achhi kahani hai aur ye sandes hai ki bhagne se samsya aur bhd jati hai lado aur jitalo dunia
kaffi inspirational story hai surendra ji …….nice
Thankyou so much sandeep ji.
So nice and ispirational story
आपने बिल्कुल ठीक कहा राजेश जी की जब तक हम खुद लड़ने की हिम्मत नहीं करते तब तक कोई भी हमारी मदद नहीं करता.अपने बहुमूल्य विचार शेयर करने के लिए आपका बहुत धन्यवाद. नयीचेतना से ऐसे ही जुड़े रहे.
इस कहानी में यह संदेश भी छुपा हुआ है कि जब तक हम खुद अपने लिए नहीं लड़ते तब तक दूसरे भी हमारी सहायता नहीं करते।