राजीव दीक्षित जी के अनमोल विचार Rajiv Dixit Quotes In Hindi
Rajiv Dixit Quotes In Hindi
राजीव दीक्षित (Rajiv Dixit) जी वे व्यक्ति है जिन्होंने भारत को बदलने की कसम खायी थी और वे भारत को पूर्ण स्वदेशी व स्वावलंबी बनाना चाहते थे. वे आयुर्वेद चिकित्सा के बहुत बड़े ज्ञाता थे, महर्षि वाग्भट को ये अपना गुरु मानते थे इनका मानना था बहुराष्ट्रीय कंपनिया भारत में निवेश करके यहाँ कब्ज़ा कर रही है और इससे भारत पिछड़ रहा है तो इसी वजह से वे जगह भारत में जगह-जगह घूमने लगे और लोगो को Inspire करने करने लगे.
वे विभिन्न जगहों पर सार्वजनिक मंच लगा कर लोगो को बुलाते थे और और उनके विभिन्न बीमारियों से लड़ने व आयुर्वेद चिकित्सा के बारे में ज्ञान देते थे और स्वदेशी उत्पाद पर बहुत जोर देते थे तो दोस्तो आइये अब जानते है राजीव दीक्षित जी के महान विचारो (Rajiv Dixit Quotes) को जो उन्होंने अपने जीवन में बताई है –
Rajiv Dixit Quotes In Hindi
1: मैं भारत को भारतीयता की मान्यता के आधार पर फिर से खड़ा करना चाहता हूँ उस काम में लगा हूँ .
2: व्यक्ति मरने से नहीं डरता बल्कि मरने से पहले आने वाले दर्द से डरता है.
3: देश के राजनेताओ की भूल आज देश भुगत रहा है .
4: पानी हमेशा खाना खाने के 30 मिनट पहले या खाना खाने के 1 घंटा बाद ही खाए .
5: बिना अपनी सभ्यता को समझे हुए ,बिना अपनी संस्कृति को जाने हुए दूसरो पर टिप्पणी करना यही मूर्खता है और हम इसी में फंसे पड़े है .
6: भारत देश के लिए 6 लाख 32 हजार क्रन्तिकारी शहीद हुए इनमे भगत सिंह सर्वोच्च शिखर पर है ऐसा पूरा भारत मानता है .
7 : हमारे देश की धार्मिक किताबे ,शास्त्र और इतिहास के साथ अंग्रेजो ने बहुत छेड़खानी की है .
8 : जब भारत में कोई विदेशी कंपनी नहीं थी तब भारत सोने की चिड़िया थी .
9 : 1600 रुपए किलो क्रीम लगाने से अच्छा 400 रुपये का बादाम खा कर समझदारी वाला काम करो .
10: सुन्दरता गुण, कर्म और स्वाभाव से आती है क्रीम, पाउडर और लिपिस्टिक लगाने से नहीं आती.
11 : हमारा जीवन सरल हो और विचार उच्चतम से उच्चतम हो.
12 : इस देश में जिसने जितना ज्यादा त्याग किया वो उतने ही ऊँचे सिंहासन पर बैठा यही हमारे देश की परम्परा रही है .
13 : भारत का एजुकेशन सिस्टम रद्धि है कभार है,समय की बर्बादी है .
तो दोस्तों यह लेख था राजीव दीक्षित जी के अनमोल विचार, Rajiv Dixit Quotes In Hindi, rajiv dixit hindi vichar . यदि आपको यह लेख पसंद आया है तो कमेंट करें। अपने दोस्तों और साथियों में भी शेयर करें।
@ आप हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे ताकि आप मोटिवेशन विचार आसानी से पा सको. आप इसकी वीडियो देखने के लिए हमसे Youtube पर भी जुड़ सकते है.
Leave a Reply