5 Good Habits Of Rich People In Hindi अरबपति लोगो की 5 बेहतरीन आदते
हमें अक्सर सुनने को मिल जाता है की फ़ोर्ब्स ने अमीर लोगो की नई सूची पब्लिश की है जिसमे हमें एक से बढ़के एक अमीर इन्सान का नाम सुनने को मिल जाता है, उन्ही दुनिया के अमीर लोगो में कुछ प्रमुख नाम हमेशा होते है जैसे जेफ़ बेजोस, वारेन बफे, बिल गेट्स, मार्क जुकेरबर्ग और भी बहुत लोग.
पर क्या आपने कभी ऐसा सोचा है की ये इतने अमीर क्यों बन जाते है, आखिर ऐसा क्या है जो ये लोग इतने ज्यादा अमीर है और वही दुनिया में 90% लोग पैसो के लिए भागी जा रही है.
हम इस बारे में कभी नहीं सोचते क्योंकि हम अपने काम और कुछ पैसे कमाने के लिए दिनभर इतना बिजी रहते है की हमें इन चीजो के बारे में सोचने का समय ही नहीं मिल पाता. अगर आप अपनी Life से संतुष्ट हुए पड़े हो तो अलग बात है पर अगर आप अपनी ज़िन्दगी में कुछ Value Creat करना चाहते है या संतुष्ट नहीं है तो आपको यह सवाल खुद से बार बार पूछना चहिये की आखिर ऐसा अमीर लोग क्या जानते है जो मुझे पता नहीं है.
इन अमीर लोगो में कुछ ख़ास आदते होती है जिन्हें अगर आप थोडा बहुत भी अपनी लाइफ में उतारना शुरू कर देते है तो आपकी लाइफ में बहुत बड़ा बदलाव आ सकता है. यह बात गाँठ बाद ले की इन लोगो को कोई पुश्तेनी खजाना कभी नहीं मिला न ही इनकी कोई लौटरी लगी बल्कि इन्होने अपनी बड़ी सोच और मेहनत से इतने बड़े मुकाम हासिल किया है.
तो दोस्तों आज इस लेख में हम आपके साथ अरबपति लोगो की ऐसी ही 5 बेहतरीन आदते शेयर कर रहे है जो इन लोगो की एक अलग ही पहचान होती है. इन लोगो के पास भी हमारी तरह 24 घंटे का समय ही होता है लेकिन इन 24 घंटो को जहाँ हम बर्बाद कर देते है वही ये लोग इन 24 घंटो में इतिहास रचने में लगे रहते है. तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए और जानिये की क्या है वह हैबिट्स जो ये लोग इतने अमीर है.
5 Good Habits Of Rich People In Hindi
खुद पर फोकस करते है
एक आम इन्सान हमेशा अपनी परेशानियों में उलझा रहता है.. वह कभी दुसरो ने उसके बारे में क्या बोला ये सोचता रहता है तो कभी क्या करे, क्या न करे इन चीजो के लिए सोच में डूबा रहता है.
अपनी लाइफ में कुछ बड़ा करना है यह उसके दिमाग में कभी नहीं आता वही एक सफल इन्सान इससे बिलकुल अलग होता है. लोग उसके बारे में क्या बोल रहे है उसे इस बात से रत्ती भर भी फर्क नहीं पड़ता. उसे बस खुद पर विश्वास होता है और वह दुसरो पर फोकस करने के बजाय हमेशा खुद पर फोकस रखता है.
ऐसे लोग न टीवी देखते है और न गप्पे लड़ाते है बल्कि ऐसे लोग कुछ बड़ा कर दिखाने के लिए लगे रहते है और नई नई प्लानिंग बनाते रहते है. इन लोगो को खुद पर बहुत यकीन होता है और उनको पता है की मैं अगर कोई काम करूँगा तो उसमे 100 % सक्सेस पा ही लूँगा.
इसलिए ऐसे लोग बाहर किसी पर डिपेंड नहीं रहतेऔर नहीं बाहर फोकस करते है वे सिर्फ अपने आप पर पूरा फोकस रखते है और हमेशा खुद को बेटर बनाते जाते है.
काम सबसे ज्यादा मायने रखता है
अरबपति लोग हमारी तरह शादी, पार्टी या दुसरे समय बर्बाद करने वाली चीजो में अपना समय बर्बाद नहीं करते बल्कि अपना सारा ध्यान अपने काम पर रखते है. ऐसे लोगो के लिए उनका काम सिर्फ काम नहीं होता बल्कि उनका काम उनके लिए सबकुछ होता है, वे अपने काम के प्रति जुनूनी होते है और कभी भी काम से भटकते नहीं है. ऐसे लोगो के लिए उनका काम उनके लिए सबसे ज्यादा मायने रखता है.
एक साधारण इन्सान हमेशा अपनी जॉब के लिए अपने बिजनेस के लिए चिंता में डूबा रहता है बल्कि ये लोग अपने काम पर इतना फोकस रख देते है की इनकी हर छोटी छोटी प्रॉब्लम भी बड़ी आसानी से Solve हो जाती है. अपने काम और अपने जुनुन का इन्हें अच्छा ज्ञान होता है जो इन्हें सच्ची ख़ुशी देता है और इसी के कारण वे लोग अपना समय बर्बाद करने के बजाय अपने काम पर ध्यान देते है.
5 Good Habits Of Rich People In Hindi
मैनेज करना जानते है
ऐसे सक्सेसफुल लोगो की एक खास आदत होती है और वह है अपने समय को और खुद को अच्छी तरह से मैनेज कर लेना. इन लोगो के साथ इनके पर्सनल मेनेजर तो होते ही है साथ में ये खुद को कैसे मैनेज किया जाए यह भी अच्छी तरीके से जानते है. जब ये लोग छोटे लेवल पर थे तब इनको वहां से आगे बढ़ने में हेल्प इनकी इसी कला ने दी. खुद को कब, कहाँ, कैसे पेश करना है या प्रेजेंट करना है ये बखूबी जानते है.
इतने बड़े बिजनेस को मैनेज करना और इतने बड़े काम के प्रेशर को हैंडल करना वाकई बहुत बड़ी बात होती है इसलिए ये जानते है की बिना Managing Skill के ये कुछ भी हासिल नहीं कर सकते. इसलिए हमेशा खुद को वो बेहतर तरीके से Manage करते है और हमेशा सफलता के मुकाम पर टिके रहते है.
समय की कद्र पहचानते है
इस पृथ्वी पर पैसो से भी बढ़के जो चीज है वह है समय. समय अगर आपके पास है तो आप कुछ भी अचीव कर सकते है. निठल्ले लोगो को कभी आप observe करना आपको साफ़ दिखाई देगा की ये लोग हमेशा अपना समय बर्बाद कर देते है. ऐसे लोग समय के महत्व को जान नहीं पाते अगर जानते भी है तो जानबूझकर अनजाने बने रहते है. समय का क्या महत्व है इन लोगो को पता नहीं होता.
वही एक सफल इन्सान यह बखूबी जानता है की अगर उसने अपना आज का काम कल पे डाला दिया तो उस पर कितना अधिक बोझ बढ़ सकता है, वह जानता है की वह अगर अपनी आज की Meeting कैंसिल कर दे तो कितनी बड़ी Misunderstanding उसके Staff के साथ हो सकती है. वह समय की कद्र जानते है उनको पता है की पैसे तो मैं कमा लूँगा लेकिन आज का दिन अगर हाथ से निकल गया तो फिर वापस नहीं आने वाला.
सोच व नजरिया बड़ा होता है
अब मैं बात करता हूँ एक अरबपति इन्सान क्यों इतना पैसा अपने पास कमा कर रख लेता है जितना करोडो लोगो का पैसा भी इनके सामने कम पड़ जाए. एक कुछ हजार रूपये कमाने वाले और एक करोडो रूपये कमाने वाले rich man में एक बहुत बड़ा अंतर होता है और वह है उनके सोच और नजरिये का.
एक छोटे लेवल के इन्सान की सोच व नजरिया भी हमेशा छोटा ही होता है, ऐसे इन्सान को सपने भी 50 रूपये के आते है और वह महीने की पूरी इनकम भी हजारो में ही सोचता है.
वही एक सफल इन्सान का नजरिया और उसकी सोच बहुत ही बड़ी और खुली होती है. वह कभी भी हजार कमाने के बारे में नहीं सोचता बल्कि अपना पूरा ध्यान अपने काम पर देता है, उन्हें पता होता है की अगर काम चल गया तो पैसा उनके पीछे पीछे दौड़ेगा.
वे खुद को अपडेट करते जाते है पैसो के चिंता किये बगैर आगे बढ़ने की सोचते है. ऐसे लोगो की सोच कुछ बड़ा करने की होती है जो उन्हें Longtime पर नए मुकाम पर लेकर जाती है.
Conclusion
तो दोस्तों यह आर्टिकल अभी आप पढ़ रहे थे की किस तरह से अरबपति लोग अपनी लाइफ में habits बनाते है और किस तरह से खुद की सोच को ब्राड करते जाते है. कैसे वे जीरो से हीरो बनते है, वे भी हमारी तरह ही इन्सान है.
यार ! बस अंतर यह है की ऐसे लोगो का विजन और सोच बहुत बड़ी रहती है. ये लोग चिल्ली चीजो में अपना वक्त बर्बाद नही करते बल्कि हर समय कुछ ना कुछ Productive करते रहते है.
अब इस आर्टिकल को समाप्त करने का समय है तो दोस्तों आपको अरबपति और सफल लोगो से इन चीजो को सीखना चाहिए और उन्हें अपनी ज़िन्दगी में भी उतारने का प्रयास करना चहिये. आपकी लाइफ भले ही उनकी तरह न बन पाए लेकिन कुछ बदलाव तो आपकी ज़िन्दगी में जरुर आएगा.
आपको यह आर्टिकल कैसा लगा हमें कमेंट में बताये. आपका हर एक कमेंट मुझे मोटिवेशन से भर देता है तो यार कमेंट करे और मेरा उत्साह बढ़ाते जाए.
All The Best For Your Effort
निवेदन- आपको 5 Good Habits Of Rich People In Hindi – अरबपति लोगो की 5 बेहतरीन आदते / Amir Logo Se Ye 5 Baten Jarur Seekhe Hindi Article पढ़कर कैसा लगा. आप हमें Comments के माध्यम से अपने विचारो को अवश्य बताये. हमें बहुत ख़ुशी होगी.
@ हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे. आप हमसे Youtube पर भी जुड़ सकते है.
Yogendra Singh says
Kya wakai me in tariko se ameer
ban sakte hai.
mukesh panchal says
very important point
Positivebate says
One of the Best artical Surendr ji.
पॉजिटव बातें
gurjit says
Bhut achi Jan karitk hai
dharmendrakumar says
very nice aise aur motibation chahiye
dharmendrakumar says
very nice
Abhishek yadav says
Bahut accha laga sir
Ankitsharma says
Muje bohot acha laga sir ye
shivam kumar says
Enjoyed reading through this, very good stuff, thankyou .
Shashank Sharma says
Surendra Ji bahut hi badiya post banayi hain.
Main aapse facebook par judna chah raha tha lekin aapka facebook id not found bata raha hain.