अहिंसा दिवस क्यों मनाया जाता है ? Gandhi Jayanti kyo manate hai
दोस्तों, इस आर्टिकल में हमने आपके कई रोचक सवालों के जवाब दिए है जैसे महात्मा गाँधी का जन्म कब और कहाँ हुआ था ?, महात्मा गांधी की बेटी का नाम क्या था ? , महात्मा गांधी के राजनीतिक गुरु कौन थे ? , अहिंसा दिवस क्यों मनाया जाता है ? , २ अक्टूबर को गांधी जयंती क्यों मनाई जाती है और अंग्रेजों ने गांधी जी को कौन सी उपाधि दी थी ? तो ऐसे ही अन्य सवालों का जवाब के लिए आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े.
महात्मा गांधी का जन्म कब हुआ था ?
महात्मा गांधी जी का जन्म 2 अक्टूबर सन 1869 को हुआ था.
महात्मा गांधी का जन्म कहां हुआ था ?
महात्मा गांधी जी का जन्म पोरबन्दर, गुजरात में हुआ था.
महात्मा गांधी की बेटी का नाम क्या था ?
महात्मा गाँधी की अपनी कोई सगी बेटी नहीं थी लेकिन वे ब्रिटिश एडमिरल सर एडमंड स्लेड के बेटी मेडेलीन स्लेड उर्फ मीराबेन को अपनी बेटी मानते थे.
महात्मा गांधी के कितने बेटे और बेटियां थी ?
गांधी जी के 4 बेटे थे लेकिन उनकी कोई बेटी नहीं थी.
महात्मा गांधी के बेटों के क्या नाम था ?
महात्मा गांधी के बेटों के नाम हरिलाल, मणिलाल, रामदास और देवदास था.
महात्मा गांधी की दादी का क्या नाम था ?
महात्मा गांधी की दादी का नाम कबा गाँधी था.
महात्मा गांधी के राजनीतिक गुरु कौन थे ?
महात्मा गांधी जी गोपाल कृष्ण गोखले को अपना राजनीतिक गुरु मानते थे.
महात्मा गांधी के आध्यात्मिक गुरु कौन थे ?
महात्मा गांधी के आध्यात्मिक गुरु राजचंद्र जी थे.
अहिंसा दिवस क्यों मनाया जाता है ?
दोस्तों.. गाँधी जी हमेशा सत्य और अहिंसा पर चलने पर बल देते थे. अहिंसा की नीति के जरिये पूरे विश्व में गाँधी जी ने शांति के सन्देश को बढ़ावा दिया. गाँधी जी के इस योगदान के लिए 2 अक्टूबर को पूरे विश्व में अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस मनाया जाता है.
२ अक्टूबर को गांधी जयंती क्यों मनाई जाती है ?
महात्मा गांधी जी का जन्म 2 अक्टूबर सन 1869 को पोरबन्दर गुजरात में हुआ था. इसलिए उनके जन्मदिन के अवसर पर 2 अक्टूबर को गांधी जयंती राष्ट्रीय अवकाश के तौर पर मनाई जाती है.
महात्मा गांधी के प्रमुख आंदोलन कौन से थे ?
महात्मा गांधी के प्रमुख आन्दोलन थे – चम्पारन सत्याग्रह, खेड़ा सत्याग्रह, खिलाफत आन्दोलन, असहयोग आंदोलन, सविनय अवज्ञा आंदोलन और भारत छोड़ो आंदोलन
महात्मा गांधी की पुस्तकों के नाम बताये ?
गांधी जी ने कुछ प्रमुख पुस्तक लिखी है – एन ऑटोबायोग्राफी (The story of My Experiments with Truth), इंडियन होम रूल, द वर्ड्स ऑफ गांधी, पाथवे टू गॉड.
अंग्रेजों ने गांधी जी को कौन सी उपाधि दी थी ?
गांधी जी को सार्वजनिक सेवा के लिए अंग्रेजों ने सन 1915 में ” केसर-ए-हिंद ” की उपाधि प्रदान की थी.
गांधी जी दक्षिण अफ्रीका से भारत कब लौटे ?
गांधी जी सन 1893 से लेकर 1914 तक दक्षिण अफ्रीका में रहे और वहां पर नागरिक अधिकारों के लिए सत्याग्रह करते रहे. वे 1915 में भारत लौटे थे.
महात्मा गांधी की मृत्यु कब हुई थी ?
महात्मा गांधी की मृत्यु 30 जनवरी 1948 को हुई थी.
महात्मा गांधी की हत्या किसने की ?
महात्मा गांधी की नाथूराम गोडसे ने हत्या की थी.
महात्मा गांधी क्यों प्रसिद्ध है ?
महात्मा गांधी ने अंग्रेजो से भारत को आजादी दिलाने के लिए स्वतंत्रता संग्राम में अपना बहुमूल्य योगदान दिया था और यह आन्दोलन गाँधी जी ने अहिंसा के दम पर लड़ा था. गाँधी जी कई बार जेल गये लेकिन उन्होंने देश को अंग्रेजो से आजादी दिलाई.
महात्मा गाँधी जी और अधिक विचार जानने के लिए यहाँ पढ़े – महात्मा गांधी के अनमोल विचार
Read Article –
*. गाँधी जी के 3 जीवन सिद्धांत – गाँधी जयंती पर विशेष
*. महात्मा गाँधी की जयंती पर विस्तृत निबंध
*. महात्मा गाँधी के जीवन से जुड़े 5 बेस्ट रोचक कहानी
*. महात्मा गाँधी जी के बेस्ट स्लोगन
*. राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की प्रेरणादायक जीवनी
*. महात्मा गाँधी का सम्मान प्रेरक प्रसंग !
तो दोस्तों यह लेख था अहिंसा दिवस क्यों मनाया जाता है ? Gandhi Jayanti Kyu manate hai. यदि आपको यह लेख पसंद आया है तो कमेंट करें । अपने दोस्तों और साथियों में भी शेयर करें।
@ आप हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे
Nice article 👍