लाइफ बदल देने वाले गाँधी जी के तीन जीवन सिद्धांत 3 Principle Of Mahatma Gandhi Ji In Hindi
3 Principle Of Mahatma Gandhi Ji In Hindi
महात्मा गाँधी एक ऐसा नाम जिन्होंने देश की आजादी को अपने जीवन का मकसद बना लिया और इसी देश के खातिर उनको अपने प्राण भी गवाने पड़े पर जो भी हो उनकी इसी समर्पण के कारण आज वे हमारे देश के राष्ट्रपिता कहलाते है.
आज मैं आपके साथ गाँधी जी के जीवन के वो 3 लाइफ प्रिंसिपल शेयर करूँगा जो आपको अपनी लाइफ में भी फॉलो करना शुरू कर देना चहिये. तो चलिए जानते है 3 Principle Of Mahatma Gandhi Ji.
3 Principle Of Mahatma Gandhiji In Hindi
1. Life में एक Purpose रखो
गाँधी जी को जब अहसास हुआ की अपने देश के लोग कैसे अंग्रेजो के गुलाम बने हुए है और उसके खिलाफ कोई एक्शन भी नहीं ले रहे तब उन्होंने देश की आजादी को अपने जीवन का Purpose बना लिया. उन्होंने अपनी निजी ज़िन्दगी और अपना फायदा न देखते हुए देश को आजाद करने के पर्पस को हमेशा प्रोइरिटी दी. आप भी अपनी ज़िन्दगी में उद्देश्य के साथ जियें.
ज़िन्दगी जहाँ लेकर जा रही है उसे वैसे ही न जिए. बल्कि अपनी लाइफ को एक बेटर लाइफ बनाने के लिए Planing और Action ले तभी जाकर आप अपनी लाइफ को बेहतर बना सकते हो.
यह लाइफ तेजी से आगे बढती है कब आप जवानी से बुढ़ापे में चले जाओ कुछ पता नहीं पर उससे पहले वो चीजे जरुर हासिल कर ले जो आपको एक Dipper Satisfaction दे की लाइफ में जो चाहा वो पाया.
2. खुद को हमेशा सच बोलो
पूरी दुनिया गाँधी जी के सत्य बोलने के किस्सों को जानती है. गाँधी जी के अपने जीवन मूल्य बहुत ही बड़े थे. वे लाइफ की किसी भी कंडीशन में हमेशा सच ही बोलते थे. ऐसा नहीं है की उनको सच बोलने का हमेशा फायदा हुआ लेकिन वे सच बोलते थे और उसे अपनी लाइफ में हमेशा फॉलो करते थे.
इसी का नतीजा है जो आज लाखो लोग गाँधी जी को फॉलो करते है. ये काम आसान नहीं है हर कोई यह नहीं कर सकता पर जो कर सकता है उसमे कुछ अलग बात तो होती ही है.
आप भले ही अपनी लाइफ में पूरी तरह से सच न बोल पाओ लेकिन जब भी सच का साथ देने की बात आये तो सच बोलने से पीछे न रहे. सबसे बड़ी बात यह है की हमेशा खुद को सच बोले. हम अपनी लाइफ में खुद को ही धोखे में रखते है और खुद से झूठ बोलते है. खुद से सच बोलना शुरू कर दीजिये. आप देखना आपकी लाइफ में पॉजिटिव change आना शुरू हो जायेगा.
जरुर पढ़े : महात्मा गाँधी जी के अनमोल विचार
3. सोच बड़ी रखो पर छोटी चीजो से संतुष्ट रहो
गाँधी जी ने अपने लाइफ का पर्पस देश के आजादी को बना लिया था. ऐसा नहीं है की उनको रोकने के लिए अंग्रेजो ने उनको कई लुभावने ऑफर न दिए हो. उनके सामने कई लालच आये लेकिन उन्होंने उन सबसे बढ़कर हमेशा अपने जीवन के उद्देश्य को महत्व दिया.
एक वकील होने के नाते वे चाहते तो एक vip ज़िन्दगी जी सकते थे. वे समझदार थे उनकी सोच बड़ी थी पर उन्होंने खुद को हमेशा सिंपल लिविंग में ढाल लिया. और लाइफ में छोटी – छोटी चीजो में खुशियाँ ढूंढते हुए आगे बढे, यही नजरिया उन्हें आज राष्ट्रपिता बना गया.
आज की जिस तरह से लाइफ स्टाइल हो गयी है तो अधिकतर लोग जरूरत से ज्यादा दिखावे पर जोर देते है. उनको किसी चीज की जरूरत न होने पर भी सोसाइटी में अपनी झूठी शान के लिए खरीद लेते है.
यह झूठी शान आपको कुछ पल का मजा जरुर दे सकती है पर यह आपको संतुष्ट नहीं कर सकती. संतुष्ट रहने के लिए आपको आगे बढ़ने और कुछ करने की चाह तो रखनी होगी पर जो आपके पास है उसमे खुशियाँ ढूंढनी होगी.
Read Article –
*. देश के राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी पर 25 बेस्ट नारे
*. महात्मा गाँधी की जयंती पर विस्तृत निबंध
*. महात्मा गाँधी के जीवन से जुड़े 5 बेस्ट रोचक कहानी
*. राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की प्रेरणादायक जीवनी
*. महात्मा गांधी के अनमोल विचार
*. महात्मा गाँधी का सम्मान प्रेरक प्रसंग !
तो ये थे One On Only भारत के राष्ट्रपिता गाँधी जी वे लाइफ प्रिंसिपल जिसके दम पे गाँधी जी ने स्वतन्त्रता की लड़ाई लड़ी और अपनी ज़िन्दगी में हमेशा आगे बढ़ते रहे. तो अब आपको गाँधी जी के इन principle को फॉलो करना चाहिए और अपनी लाइफ में एक बड़ा बदलाव करना चहिये.
निवेदन- आपको 3 Principle Of Mahatma Gandhi Ji In Hindi – लाइफ बदल देने वाले गाँधी जी के तीन जीवन सिद्धांत /Gandhiji Ke 3 Principle Hindi Article पढ़कर कैसा लगा. आप हमें Comments के माध्यम से अपने विचारो को अवश्य बताये. हमें बहुत ख़ुशी होगी.
@ हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे. आप हमसे Youtube पर भी जुड़ सकते है.
vijay pal says
nyc bhai
Kunj Bihari says
Bahut badhiya