हिंदी दिवस पर बेस्ट शायरियाँ Hindi Diwas Shayari In Hindi
साथियों, आप सब की फरमाईश पर आज हम आपके साथ शेयर कर रहे है हिंदी दिवस पर बेस्ट शायरियाँ (Hindi Diwas Par Shayari) इन हिंदी शायरियों के माध्यम से हमने हिंदी भाषा का बखान किया हुआ है और इसे हम कैसे आगे बढ़ा सकते है उनको शायरी के द्वारा पेश किया हुआ है.
उम्मीद करते है की आपको ये हिंदी शायरियां बहुत पसंद आने वाली है तो चलिए पढ़ते है Hindi Diwas Par Shayari, Shayari on Hindi Diwas in Hindi
Shayari On Hindi Diwas
भरा नहीं जो भावो से
बहती जिसमे रसधार नहीं,
वह आदमी नहीं पत्थर है
जिसमे हिंदी के लिए प्यार नहीं.
मेरी तेरी हर किसी की
एक भाषा जो है अनमोल है,
चाहे कितना पैसा कमा लो
पर हिंदी का बहुत बड़ा है मोल.
युवाओ उठो करने गुणगान
हाथ में तुम्हारे है देश की शान,
हिंदी बढाओ हिंदी सीखो
हिन्दी अपनाकर तुम बनो महान.
हिंदी सिर्फ एक भाषा नहीं
हिंदी से हिन्दोस्तान है,
अलख जगा दे हर दिल में
हिंदी पर करते हम मान है.
हिंदी बहुत आसान है
हिंदी में करिए बात,
मजा आएगा बातचीत में
हिंदी का दीजिये साथ.
पढने का हमें बहुत है शौक
लिखने में भी आता है मजा,
हिंदी का अपमान करके
न दो हिंदी भाषा को सजा.
जब हम बोलते हिंदी
होता गर्व का अहसास,
हिंदी बोले हम सब मिलकर
करे हिंदी पर विश्वास.
हिंदी दिवस के नारे लगायें
हिंदी दिवस को आगे बढ़ाये,
चाहे मुश्किलें कितनी भी आये
हम मातृभाषा का सम्मान कराये.
दुनिया में चाहे हो कही भी
करना हिंदी का सम्मान,
बोलो चाहे कोई भी भाषा
पर हिंदी भी करना मान.
हिंदी भाषा सबकी आशा
हिंदी हमारी मातृभाषा,
हिंदी का न करो अपमान
वरना होगी बहुत निराशा.
हिंदी सिर्फ भाषा नहीं
हिंदी में एक आस है,
हिंदी दिल खोलो के बोलो
हिंदी में विश्वास है.
हिंदी दिवस एक पर्व है
हिंदी पर हमे गर्व है,
सम्मान करो राष्ट्रभाषा का
हम सब की है यही अभिलाषा.
हिंदी दिवस पर हमने है ठानी
मातृभाषा को आगे बढानी,
चाहे कितनी मुश्किलें आये
हम आगे हिंदी बढ़ाएं.
चलो मिलकर दे सम्मान
मातृभाषा पर करें अभिमान,
देश के मस्तक की है बिंदी
हम सब की आत्मा बने हिंदी.
कुछ लोग होते है बड़े मनचले
बनाते हिंदी के जोक,
वक्त तुमपे जोक बनाये
कोई न पाए रोक.
हिंदी से यह लगाव हमारा
हिंदी से सम्मान हमारा,
चलता रहेगा कारवां ये
बना रहेगा हिंदी से प्यार हमारा.
हिंदी है वक्ताओं की ताकत
एक लेखक का अभिमान है,
भाषाओ के टॉप पर बैठी
हर देशवासी की शान है.
निज भाषा का जिसे ज्ञान नहीं
क्या देशवासी कहलायेगा,
वह है देश का असली लाल
जो हिंदी को आगे बढ़ाएगा.
हिंदी को कई बार लगी है चोट
इसकी इज्जत को अब जाना है,
मातृभाषा का ख्याल करे हम
हिंदी के अस्तित्व को बचाना हो.
हिंदी दिवस पर हमने है ठाना
हिंदी को है आगे बढ़ाना,
हर उस का स्वाभिमान है जागा
जिसने हिंदी को पूरा जाना.
चाहे कोई मैच दिखा दो
या सुना दो कोई संगीत,
हिन्दी से बढ़ा है इतना लगाव
जैसे हो ये कोई मेरी प्रीत.
हिंदी में हर जानकारी
हिंदी है हम सब की प्यारी,
चाहे किसी से बात तुम कर लो
हिंदी भाषा है सब से न्यारी.
पूरे विश्व में बढ़ाया है मान हमारा
हिन्दुस्तान की शान है हिंदी,
पूरा विश्व आज आगे झुका है
हर हिन्दुस्तानी की पहचान है हिंदी.
क्यों छोडू में हिंदी बोलना
हिंदी मेरी अभिव्यक्ति है,
हिंदी से हुआ है प्यार इतना
अभी यही मेरी भक्ति है.
हर कोई है जाने हिन्दी
हिंदी की यही है परिभाषा,
कुछ और भाषा से मुझे क्या लेना
मेरी हिन्दी मेरी मातृभाषा.
हिंदी को इतना आगे बढाओ
की हर विदेशी इसे सीखे,
एक समय वह भी आएगा
हिंदी के सामने सब होंगे फीके.
चाहे देश में कही भी जाओ
हर कण में बसी है हिंदी,
मेरे माँ ने बचपन से सीखाया
हम सब का अभिमान है हिन्दी.
हर सपने में मैंने जिसपे बुना
जिसने मिटाई हर निराशा,
जिसने मुझे मान सम्मान दिलाया
वह है मेरी हिंदी राष्ट्रभाषा.
हिंदी की ताकत को पहचानों
हिंदी ही भविष्य की आशा है,
जिससे मुझे बेहद मोहब्बत है
वो मेरी हिंदी भाषा है.
हिंदी का जो सम्मान है खोया
उसको वापस लौटायेंगे,
चाहे कुछ भी करना पड़ेगा
हिंदी भाषा को हम बचायेंगे.
देश है एक पर भाषा अनेक
पर हर हिन्दुस्तानी का दिल है नेक,
जब भी बात हिंदी पर आती
पूरा देश हो जाता है एक.
हम सब तब बिछड़ जायेंगे
अगर इंग्लिश टिक जाएगी,
मिटने लगेगा हम सब का वजूद
अगर हिंदी मिट जाएगी.
एक दिन ऐसा भी आएगा
पूरा विश्व यह गायेगा,
हिन्दी हमको भी है सीखने
हिंदी का परचम लहराएगा.
हिंदी दिवस कोई दिन नहीं
यह तो हिंदी का मेला है,
हिंदी फैलाये जोर जोर से
हिंदी भाषा का रोला है.
हर भाषा की गुरु है हिंदी
देश के माथे की ये बिंदी,
हर कोई इसपे गर्व है करता
चाहे हो ज्ञानी या हो सिन्धी.
हिन्दी से बनता हिन्दुस्तान है
भारत देश महान है,
राष्ट्रभाषा की उन्नति के लिए
हर देशवासी कुर्बान है.
भाषा चाहे कोई भी हो
मत करो अब कोई क्लेश,
हिंदी के लड़ना छोडो
वरना हिंदी पर पड़ेगी ठेस.
Hindi Diwas 2 Line Shayari
हिंदी है हमारे देश की पहचान,
जिसपे बस्ती है करोड़ो लोगो की जान.
बहुत हुआ अब ज्ञान का सार,
हिंदी से करना सीखो प्यार.
हिंदी के डायलोग बड़े जानदार है,
क्योंकि हिंदी भाषा ही शानदार है.
दिल के जज्बात का नाम है हिंदी,
शब्दों से मिठास भर दे वह नाम है हिंदी.
बच्चो की हिंदी भाषा को सीखाये,
उनको हिंदी का महत्व बताये.
जब आप करोगे हिंदी पर मान,
तभी करेगी दुनिया इसका सम्मान.
हिंदी सीखना आसान है,
हिंदी बोलने में ही शान है.
जान जाओगे हिंदी की शक्ति,
करो तो सही हिंदी में अभिव्यक्ति.
आगे बढ़ेगे बहुत तेज चलेंगे,
हिंदी भाषा का गुणगान करेंगे.
हिंदी की ताकत को समझ जाओगे,
जब तुम हिंदीभाषी कहलाओगे.
प्यार हमारा हमेशा रहेगा,
जब तक हिंदी का इतिहास रहेगा.
हिंदी को चलो आगे बढ़ाये,
मिलकर हम कुछ मुहीम चलाये.
जो लोग हिंदी मजाक बनाते,
वह लोग सुख चैन नहीं है पाते.
हिन्द दिवस धूमधाम से मनाये,
हिंदी भाषा पर गर्व कराये.
जन जन की अभिव्यक्ति है हिंदी,
हम सब की पसंदीदा है हिंदी.
बचपन से सीखी है एक भाषा,
जो है हमारी राष्ट्रभाषा.
हमें रहता हिंदी दिवस का इन्तेजार,
आये हर साल ये बार बार.
अंग्रेजी सिर्फ का भाषा है,
लेकिन हिंदी तो मातृभाषा है.
हिंदी में बसते है मेरे प्राण,
यह भाषा है मेरी जान.
हिंदी बढाती है एकता,
जब कोई बोलने में खुद को रोकता.
अब हिंदी को आगे बढ़ाना है,
तभी हिंदी दिवस मनाना है.
देश हमारा तभी उन्नति करेगा,
जब हर कोई हिंदी में लेनदेन करेगा.
हिंदी शायरी को दिल में उतारो,
दबा के इनको शेयर कराओ.
जब तक सूरज और चांद रहेगा,
हिन्दी भाषा गर्व से तेरा नाम रहेगा.
यह भी जरुर पढ़े –
तो दोस्तों यह लेख था हिंदी दिवस पर बेस्ट शायरियाँ 2021 – Hindi Diwas Par Shayari In Hindi. यदि आपको यह लेख पसंद आया है तो कमेंट करें। अपने दोस्तों और साथियों में भी शेयर करें ।
@ आप हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे ताकि आप ऐसे अच्छे आर्टिकल आसानी से पा सको.
Ravina says
Very nice shayri on Hindi sir.