हिन्दी दिवस पर 21 प्रसिद्ध स्लोगन ! Hindi Slogans On Hindi Divas
Hindi Divas Slogans In Hindi
हमारे देश में आज लगभग आधी आबादी से भी ज्यादा लोग Hindi में बोलते है और हिंदी लिख पाते है. बड़ी बात यह है की इससे भी अधिक लोग देश में और देश से बाहर हिंदी को बड़ी आसानी से समझ लेते है.
हर वर्ष हमारे देश में 14 सितम्बर को ” हिंदी दिवस “ मनाया जाता है. आज हिंदी भाषा विश्व की बड़ी भाषाओ में से एक है. जिस तरह से हिंदी दिनों – दिन पूरे विश्व में मजबूत हो रही है, उससे लगता है की हिंदी का भविष्य बड़ा उज्जवल है.
हमारी सोसाइटी में कई ऐसे लोग मिल जाते है जो हिंदी बोलने में शर्म महसूस करते है, यह उनकी घटिया सोच को एक उदाहरण लगता है.
हम अगर हिन्दोस्तान में रहते है तो हमें हिंदी में अभिव्यक्ति करने में शर्म नहीं आणि चाहिए, बल्कि पूरे गर्व से हमें हिंदी में अभिव्यक्ति करनी चाहिए. दोस्तों ! मैं जब मैंने ब्लॉग्गिंग में अपना कदम रखा था तब मैं भी Hindi के बजाय English में Blogging कर सकता था, पर मुझे जो मजा और संतुष्टि हिंदी में लिखने में आता है वह अंग्रेजी में लिखकर नहीं मिल सकता था.
आप सभी हर भाषा सीखिए, अंग्रेजी बोलिए पर हिंदी भाषा जो हमारी राष्ट्रभाषा से भी बढ़कर है इसे बोलने में मत हिचकिये. अगर हम सभी हिंदी को अपनी अभिव्यक्ति का माध्यम बना ले तो दुनिया की कोई भी भाषा हिंदी के सामने टिक नहीं सकती. क्योंकि हिंदी में जो बोलने में इज्जत और सरलता है वह किसी भी भाषा में आपको नहीं मिलेगी. आप सभी पाठको को नयीचेतना की ओर से हिन्दी दिवस की बहुत – बहुत शुभकामनायें.

हिंदी हमारी शान है
Hindi Day Slogans In Hindi
Slogan 1: हिंदी में बात है क्योंकि हिन्दी में जज्बात है
Slogan 2: हिन्दी हमारी शान है, देश का अभिमान है
Slogan 3: हिन्दी का सम्मान करे, देश का मान करे
Slogan 4: चलो मिलकर मुहीम चलाये, आज ही से हिन्दी अपनाए
Slogan 5: जन – जन से करो पुकार, हिंदी ने किया हमपे उपकार
Slogan 6: हिन्दी बनती हमें महान, देश की है यह शान
Slogan 7: अंग्रेजी को पछाड़ दो, हिन्दी को आकार दो
Slogan 8: इज्जत वाली एक भाषा, हिन्दी में मिलती यह आशा
Slogan 9: देश की यह शान है, हिंदी से हिन्दोस्तान है
Slogan 10: देश की यह आशा, हिंदी है राष्ट्रभाषा
Slogan 11: हर भाषा की इज्जत करो, पर हिंदी को न बेइज्जत करो
Slogan 12: सबसे भाषा का सार है, हिंदी को सबसे प्यार है
Slogan 13: देश – दुनिया तक हिंदी पहुँचाओ, पूरी दुनिया में पहचान बनाओ
Slogan 14: ऐसे क्यों हुए हो गर्म, हिंदी बोलने में न करो शर्म
Slogan 15: जो नहीं करते राष्ट्रभाषा का सम्मान, हमेशा होता है उनका अपमान
Slogan 16: बहुत सहज अभिव्यक्ति है हिंदी, हर देशवासी की भाषा है हिंदी
Slogan 17: हिंदी मेरी आन है, हिंदी में मेरे प्राण है
Slogan 18: देश के लिए है उपयोगी, हिंदी है देश के लिए जरुरी
Slogan 19: अंग्रेजी खाली आशा है, हिंदी तो राष्ट्रभाषा है
Slogan 20: हिंदी है तो आजादी है, हिंदी के बिना सब बर्बादी है
Slogan 21: हिंदी डायलॉग जानदार है, यह भाषा जो शानदार है
उम्मीद है की आपको हिन्दी दिवस पर बेस्ट 21 स्लोगन का यह पोस्ट पसंद आया अगर आप हिन्दी दिवस पर भाषण तलाश रहे हो तो हिंदी दिवस पर भाषण (Hindi Diwas Speech In Hindi) का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।
- Read More Hindi Slogan : हिन्दी स्लोगन का विशाल संग्रह !
निवेदन: Friends अगर आपको Best Hindi Divas Slogans and Quotes In Hindi / 14 सितम्बर हिंदी दिवस पर हिन्दी नारे पसंद आये हो तो हमे Comment के माध्यम से जरूर बताये और इसे अपने Facebook Friends के साथ Share जरुर करे.
@ हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे. आप हमसे Youtube पर भी जुड़े सकते हो.
This Hindi Nare Also used of hindi slogan on hindi day, Hindi Divas Slogan In Hindi & Quotes, 14 September par Hindi Nare
It Was So Help Ful Thank You So Much
Good
Bahut hi badhiya Slogans….
मैं खुद रानीखेत से हूँ सर. आपका बहुत बहुत धन्यवाद
सुरेन्द्र भाई , हिन्दी दिवस पर आपकी सूक्ति लेखन प्रशन्शनीय है । उत्तराखंड से हो, जानकार खुशी हुई , सैनिक होने कारण रानीखेत और आसपास हमारा काफी साल बीता है । इसी तरह हिन्दी के विकास के क्षेत्र में काम करते रहिए , यही कामना है।
21 स्लोगन बहुत अच्छा है
बहुत बढ़िया पोस्ट लिखा है आपने
बहुत खूबसूरत स्लोगन्स , आपने सही कहा हिंदी का भविष्य उज्जवल है | हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
hindi ke bina hmare deah ka koi wajud hi nhi hoga. hindi ko aage badhao.
all slogan well. its helped my school.
aapko bhi bahut shubhkamnaye sir