हिन्दी दिवस पर 40 प्रसिद्ध स्लोगन ! Best 40 Hindi Divas Slogan Hindi
Hindi Diwas Slogans In Hindi
हमारे देश में आज लगभग आधी आबादी से भी ज्यादा लोग Hindi में बोलते है और हिंदी लिख पाते है. बड़ी बात यह है की इससे भी अधिक लोग देश में और देश से बाहर हिंदी को बड़ी आसानी से समझ लेते है.
हर वर्ष हमारे देश में 14 सितम्बर को ” हिंदी दिवस “ मनाया जाता है. आज हिंदी भाषा विश्व की बड़ी भाषाओ में से एक है. जिस तरह से हिंदी दिनों – दिन पूरे विश्व में मजबूत हो रही है उससे लगता है की हिंदी का भविष्य बड़ा उज्जवल है. हमारी सोसाइटी में कई ऐसे लोग मिल जाते है जो हिंदी बोलने में शर्म महसूस करते है, यह उनकी घटिया सोच को एक उदाहरण लगता है.
हम अगर हिन्दोस्तान में रहते है तो हमें हिंदी में अभिव्यक्ति करने में शर्म नहीं आनी चाहिए बल्कि पूरे गर्व से हमें हिंदी में अभिव्यक्ति करनी चाहिए. दोस्तों ! मैं जब मैंने ब्लॉग्गिंग में अपना कदम रखा था तब मैं भी Hindi के बजाय English में Blogging कर सकता था पर मुझे जो मजा और संतुष्टि हिंदी में लिखने में आता है वह अंग्रेजी में लिखकर नहीं मिल सकता था.
आप सभी हर भाषा सीखिए, अंग्रेजी बोलिए पर हिंदी भाषा जो हमारी राष्ट्रभाषा से भी बढ़कर है इसे बोलने में मत हिचकिये. अगर हम सभी हिंदी को अपनी अभिव्यक्ति का माध्यम बना ले तो दुनिया की कोई भी भाषा हिंदी के सामने टिक नहीं सकती.
क्योंकि हिंदी में जो बोलने में इज्जत और सरलता है वह किसी भी भाषा में आपको नहीं मिलेगी. आप सभी पाठको को नयीचेतना की ओर से हिन्दी दिवस की बहुत – बहुत शुभकामनायें.
चलिए इस आर्टिकल में पढ़ते है – Slogan on hindi diwas,hindi diwas slogan, slogan in hindi, hindi diwas par slogan
Hindi Day Slogans In Hindi
Slogan 1: हिंदी में बात है क्योंकि हिन्दी में जज्बात है.
Slogan 2: हिन्दी हमारी शान है, देश का अभिमान है.
Slogan 3: भाषा जो बनाये एकता, पडोसी पडोसी में बढाए निकटता.
Slogan 4: चलो मिलकर मुहीम चलाये, आज ही से हिन्दी अपनाए.
Slogan 5: जन – जन से करो पुकार, हिंदी ने किया हमपे उपकार.
Slogan 6: हिन्दी बनाती हमें महान, देश की है यह शान.
Slogan 7: अंग्रेजी को पछाड़ दो, हिन्दी को आकार दो.
Slogan 8: इज्जत वाली एक भाषा, हिन्दी में मिलती यह आशा.
Slogan 9: देश की यह शान है, हिंदी से हिन्दोस्तान है.
Slogan 10: हिंदी भाषा का चुनाव करे, चलो इस भाषा में मोलभाव करे.
Hindi bhasha ka mahatva par slogan
Slogan 11: हर भाषा की इज्जत करो, पर हिंदी को न बेइज्जत करो.
Slogan 12: हिंदी में करे अभिव्यक्ति, मातृभाषा की करे भक्ति.
Slogan 13: देश – दुनिया तक हिंदी पहुँचाओ, पूरी दुनिया में पहचान बनाओ.
Slogan 14: ऐसे क्यों हुए हो गर्म, हिंदी बोलने में न करो शर्म.
Slogan 15: जो नहीं करते राष्ट्रभाषा का सम्मान, हमेशा होता है उनका अपमान.
Slogan 16: बहुत सहज अभिव्यक्ति है हिंदी, हर देशवासी की भाषा है हिंदी.
Slogan 17: हिंदी मेरी आन है, हिंदी में मेरे प्राण है.
Slogan 18: एक देश एक मातृभाषा, यह देश की एकता की आशा.
Slogan 19: अंग्रेजी खाली आशा है, हिंदी तो राष्ट्रभाषा है.
Slogan 20: हिंदी है तो आजादी है, हिंदी के बिना सब बर्बादी है.
Slogan 21: हिंदी डायलॉग जानदार है, यह भाषा जो शानदार है.
Slogan on hindi language
Slogan 22: हिन्दी का सम्मान करे, देश का मान करे.
Slogan 23: हम सब करे हिंदी में बात, अपनी मातृभाषा का देंगे साथ.
Slogan 24: देश की यह आशा, हिंदी है राष्ट्रभाषा.
Slogan 25: पढ़े लिखे हम हिंदी में, गाये नाचे हिंदी में.
Slogan 26: सभी भाषाओं का सार है, हिंदी को सबसे प्यार है.
Slogan 27: भाषा जो प्रेम सिखाये, हिंदी भाषा हमें आगे बढाए.
Slogan 28: देश के लिए है उपयोगी, हिंदी है देश के लिए जरुरी.
Slogan 29: मत लगाओ सिर्फ हिंदी दिवस का नारा, जीवन में उतारो और अपनाओ इसे सारा.
Slogan 30: हिंदी बोलने में क्यों है शर्म, गलतफहमी में क्यों हो भ्रम.
Slogan 31: मेरा बस यही है कहना, हिदी भाषा का सम्मान तुम करना.
Hindi Divas Slogans In Hindi
Slogan 32: अपनी भाषा को सही से चुन, हिंदी में पढ़ लिख हिंदी तू सुन.
Slogan 33: हम सब को हिंदी है अपनानी, देश में एकता भाईचारा है बढानी.
Slogan 34: मातृभाषा हमारी राष्ट्र हमारा, हिन्दोस्तान हमारा सबसे प्यारा.
Slogan 35: हिंदी भाषाओ की भाषा है, हर हिन्दुस्तानी की आशा है.
Slogan 36: १४ सितम्बर का रहता इन्तजार, हिंदी दिवस से है हमको प्यार.
Slogan 37: हिंदी हम अपनाएंगे, हिंदी को आगे बढ़ाएंगे.
Slogan 38: उन्नति का द्वार है हिंदी, हम लोगो का प्यार है हिंदी.
Slogan 39: जन जन की आज यही आवाज, हिंदी बोलने में करिए नाज.
Slogan 40: हिंदी बोलने में बड़ी आसान, हिंदी बोलने में आपकी शान.
Slogans On Hindi Diwas in Hindi
Hindi Diwas Sloganउम्मीद है की आपको हिन्दी दिवस पर बेस्ट 21 स्लोगन का यह पोस्ट पसंद आया अगर आप हिन्दी दिवस पर भाषण तलाश रहे हो तो हिंदी दिवस पर भाषण (Hindi Diwas Speech In Hindi) का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।
- Read More Hindi Slogan : हिन्दी स्लोगन का विशाल संग्रह !
निवेदन : Friends अगर आपको Best 40 Hindi Divas Slogans In Hindi / 14 सितम्बर हिंदी दिवस पर हिन्दी नारे पसंद आये हो तो हमे Comment के माध्यम से जरूर बताये और इसे अपने Facebook Friends के साथ Share जरुर करे.
@ हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे. आप हमसे Youtube पर भी जुड़े सकते हो.
This Hindi Nare Also used of hindi slogan on hindi day, Hindi Divas Slogan In Hindi & Quotes
Nisha says
Nice slogans
Mujhe to bahut achhe lage
🥰🥰🥰🥰😍😍😍😍😍
Muskan says
Waw Bhai bhut acche slogan ha padhke mn khus ho gya 👍👍👍👍👌👌👌👌👌
Ravina says
Nice slogan