मानवता का धर्म कहानी ! Humanity Inspiring Story In Hindi
Humanity Inspiring Story In Hindi
एक बार एक बूढ़े आदमी के अंगूठे में चोट लग गई थी तो वे चोट को ठीक कराने अस्पताल पहुंचे । लेकिन डॉक्टर के वहाँ बहुत भीड़ लगी थी । वे भीड़ को चीरते हुए डॉक्टर के पास पहुंचे और उनसे निवेदन करते हुए बोले- मै बड़ी जल्दी में हूँ , आप पहले मुझे देख ले । वे बार -बार घडी को देख रहे थे.
सर आप इतनी जल्दी में क्यों हो. क्या आपका किसी अन्य डॉक्टर से अपॉइटमेंट है ? डॉक्टर ने पूछा । बूढ़े आदमी ने बताया की कुछ दूर नर्सिंग रूम में बहुत दिनों से उनकी वाइफ भर्ती है । वे रोज उनके साथ नाश्ता करते है.
Humanity Inspiring Story In Hindi
डॉक्टर मुस्कराते हुए बोले – अच्छा। ये बात है. इसीलिए आप जल्दी कर रहे हो, क्योंकि देर से पहुंचने पर आपकी पत्नी आपसे नाराज हो जाएगी ।
तब बूढ़ा आदमी बोला – वह अल्जाइमर की मरीज है और वह किसी को नहीं पहचानती और पिछले पांच सालो से वह मुझे भी नहीं पहचानती.
तब डॉक्टर बोला – फिर भी आप रोज उनके साथ नाश्ता करने जाते है, ये जानते हुए भी की वो आपको पहचानती तक नहीं.
बूढ़े आदमी मुस्कराये और डॉक्टर से बोले – वह मुझे नहीं पहचानती तो क्या हुआ, पर मै तो यह जानता हूँ न की वह कौन है ?
दोस्तों ! हमें इस कहानी से यह जरूर सीखना चाहिए की कई बार हमारे लाइफ में भी ऐसे कई मौके आते है जहाँ पर हमारी मानवता का इम्तिहान होता है। इसलिए हमे बिना स्वार्थ के अपने दायित्वों को निभाना चाहिए ये मानवता के लिए बहुत जरुरी है.
धन्यवाद
यह भी पढ़े :
*. एक चरवाहा और भेड़िये हिन्दी
*. बुद्धिमान मछलियां और एकबुद्धि मेढक
तो दोस्तों यह कहानी थी मानवता का सच्चा धर्म हिंदी प्रेरक कहानी, Humanity Inspiring Story In Hindi, motivational story In Hindi, Hindi inspiring story. यदि आपको यह कहानी पसंद आया है तो कमेंट करें। अपने दोस्तों और साथियों में भी शेयर करें।
Leave a Reply