मिथुन चक्रवर्ती की जीवनी ! Mithun Chakraborty Biography In Hindi
Table of Contents
मिथुन चक्रवर्ती भारतीय सिनेमा के जाने-माने कलाकार हैं. एक अभिनेता के साथ-साथ मिथुन सामाजिक कार्यकर्ता, उधमी और एक राजनेता भी हैं. 1980 के दशक के अपने सुनहरे दौर में वे एक डांसिंग स्टार के रूप में जाने जाते थे.
उन्होंने भारत के सबसे लोकप्रिय प्रमुख अभिनेता के रूप में अपने आप को स्थापित किया था. साल 1982 में उन्होंने बहुत बड़ी हिट फिल्म ” डिस्को डांसर में स्ट्रीट डांसर जिमी की भूमिका निभायी जिसने उन्हें सुपरस्टार बना दिया था. यही वह समय था जब मिथुन ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
Mithun Chakraborty Biography In Hindi
पूरा नाम – मिथुन गौरांग चक्रवर्ती
जन्म – 16 जून 1950, कोलकाता
अन्य नाम – मिथुन दा और बॉलीवुड का डिस्को डांसर
शिक्षा – कोलकाता विश्वविद्यालय एंड इंडियन फिल्म टेलीविजन संस्थान
पेशा – अभिनेता, राजनेता और सामाजिक कार्यकर्ता
शादी – योगिता बाली
पुरस्कार – फिल्मफेयर पुरस्कार बेस्ट अभिनेता, राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, बेस्ट सहायक एक्टर
मिथुन चक्रवर्ती ने अपने सिनेमा के कैरियर में 400 से भी अधिक फिल्मों में अभिनय किया हैं. हिंदी के साथ-साथ मिथुन ने क्षेत्रीय सिनेमा में भी कार्य किया हैं. मिथुन ने उड़िया, बांग्ला और भोजपुरी आदि भाषाओं में भी अभिनय किया.
मिथुन ” मोनार्क ग्रुप ” के मालिक भी हैं जो चिकित्सा के क्षेत्र में कार्यरत हैं. मिथुन चक्रवर्ती ने कोलकाता के विख्यात स्काटिश की डिग्री हासिल की हैं उसके बाद वें भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान पुणे से जुड़े और वहीँ से स्नातक भी किया हैं.
मिथुन चक्रवर्ती की आरम्भिक जीवनी
बहुत ही कम लोगो को पता होगा मिथुन दा फिल्म उद्द्योग में आने से पूर्व एक कट्टर नक्सली थे लेकिन उनके परिवार को कठिनाई का सामना तब करना पड़ा था जब उनके भाई की मौत बिजली के करंट लगने से हो गयी थीं. इसके बाद मिथुन अपने परिवार में लौट आये थे और नक्सली आंदोलन से खुद को अलग कर लिया था.
हालाकिं ऐसा करने के कारण नक्सलियों से उनके जीवन को खतरा पैदा हो गया था क्योंकि नक्सलवाद को वन वे रोड माना जाता हैं. यही समय उनके जीवन में नया मोड़ लेकर आया था. मिथुन दा ने खुद के बचाव के लिए मार्शल आर्ट सीखा. इसी कारण मिथुन दा को आर्ट के क्षेत्र में मार्शल आर्ट में महारत हासिल हैं.
मिथुन चक्रवर्ती ने भारतीय अभिनेत्री योगिता बाली से शादी की और उनके 4 बच्चें हैं जिसमे 3 बेटे और एक बेटी हैं. कई लोगो का दावा था कि मिथुन का भारतीय अभिनेत्री श्री देवी से भी अफेयर था जो साल 1986 – 1987 तक चला था.
Mithun Chakraborty Biography In Hindi
मिथुन चक्रवर्ती का फिल्मी कैरियर
मिथुन चक्रवर्ती ने अपने कैरियर की शुरुआत साल 1976 में मृराल सेन द्वारा निर्देशित फिल्म मृगया से अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत की थीं जिसमे उनको बेस्ट अभिनेता के लिये राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिला था.
उसके बाद मिथुन ने दो अनजाने साल 1976 और फूल खिले हैं गुलशन-गुलशन 1977 में सह भूमिका निभाई थीं लेकिन इसमें उन्हें कोई सम्मान नहीं मिला था. साल 1980 के दशक में कुछ हिट फिल्में दी हैं जैसे – हम पांच और वारदात जो कि सुरक्षा की अगली कड़ी थीं. इन फिल्मों में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थीं.
1980 के समय में ही मिथुन ने कई रोमांटिक और ड्रामा वाली फिल्मो में भी काम किया था जिसमे मुझे इंसाफ चाहिए, प्यार झुकता नहीं, स्वर्ग से सुन्दर और प्यार का मंदिर प्रमुख फिल्मे थीं. ये फिल्में काफी हिट साबित हुई थी और इन्होने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया था.
उसके बाद मिथुन ने एक्शन वाली फिल्मो में भी कार्य किया था जिसमे वांटेड, बॉक्सर, जागीर, जाल, वतन के रखवाले, कमांडो, वक्त की आवाज और दुश्मन आदि फिल्मे शामिल है. 1980 के समय में उनकी तुलना अमिताभ बच्चन से होने लगी थीं.
मिथुन चक्रवर्ती ने अपने जमाने की बड़ी एक्ट्रेस के साथ बॉलीवुड में काम किया जैसे – जीनत अमान, पद्द्मानी कोल्हापुरे, रति अग्निहोत्री, रेखा, श्रीदेवी, माधुरी दीक्षित शामिल है. साल 1990 के समय मिथुन उटी चले गये थें वहां उन्होने होटल का बिजनेस शुरू कर दिया था.
उस समय तक वे 12 साल में 80 फिल्मो में काम कर चुके थें. मिथुन की फिल्मे बंगाल में काफी मनोरंजन एवं लोकप्रिय रही हैं. साल 2008 में राहुल बोस और समीर रेड्डी के साथ दासगुप्ता की फिल्म ” कालपुरुष ” में उन्होंने काम किया था. इस फिल्म को समीक्षा करने वालो ने प्रशंसा की थीं.
मिथुन चक्रवर्ती की कुछ फिल्मो पर नजर
मृगया 1976, दो अनजाने 1976, मुक्ति 1977, सुरक्षा 1979, अमर दीप 1979, तराना 1979, हम पांच, शौकीन, वारदात, आदत से मजबूर, डिस्को डांसर, मुझे इंसाफ चाहिए, कसम पैदा करने वालो की, प्यार झुकता नहीं, जीते है शान से, दुश्मन, अग्निपथ, दिल आशना है, दलाल, तड़ीपार, जल्लाद, रावण राज, यमराज, गुंडा, तितली, एलान, लकी, चिंगारी, दिल दिया हैं, गुरु, माय नेम इज एंथनी गोंजाल्विस, हीरोज, भोले शंकर, चांदनी चौक टू चायना, सी कंपनी, लक, बाबर और वीर
मिथुन दा को प्राप्त पुरस्कार और सम्मान
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार
* साल 1977 बेस्ट अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (मृगया के लिये)
* साल 1993 बेस्ट अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (ताहादेर कथा के लिये)
* साल 1996 बेस्ट सहायक अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (स्वामी विवेकानंद के लिये)
* साल 1990 बेस्ट सहायक अभिनेता का फिल्मफेयर अवार्ड (अग्निपथ के लिये)
* साल 1995 बेस्ट खलनायक का फिल्मफेयर अवार्ड (जल्लाद के लिये)
दोस्तों ! यह था Mithun Chakraborty का जीवन – परिचय. इसमें हमने उनके जीवन के लगभग सभी अंशो को टच किया है. आपको Mithun Chakraborty की जीवनी कैसी लगी. हमें अपने कमेंट के द्वारा बताये.
यह भी पढ़े : Collection On Best Hindi Biography
निवेदन- आपको All information about Mithun Chakraborty in Hindi – Mithun Chakraborty Ki Jeevani /Mithun Chakraborty Biography In Hindi – मिथुन चक्रवर्ती की बायोग्राफी व जीवनी आर्टिकल कैसा लगा हमे अपना कमेंट करे और हमारी साईट के बारे में अपने दोस्तों को जरुर बताये.
@ हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे. आप हमसे Youtube पर भी जुड़ सकते है. हमारी और पोस्ट पढने के लिए नीचे Related Post जरुर देखे.
Plz aapki site bhut achi hai or ap email subscribe start kr do