संजय दत्त की जीवनी | Sanjay Dutt Biography In Hindi
Table of Contents
संजय दत्त आज भारत के मशहूर फिल्म अभिनेता है. वे भारतीय सिनेमा के जाने-माने पूर्व अभिनेता और राजनेता सुनील दत्त के पुत्र है. संजय दत्त की माँ नाम नर्गिस दत्त है. संजय दत्त के पिता हिन्दू धर्म से ताल्लुख रखते हैं और माँ नर्गिस एक इस्लाम धर्म से आती हैं. नर्गिस भी भारतीय हिंदी सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री रह चुकी हैं.
संजय दत्त का जीवन बहुत की विवादों भरा रहा हैं. संजय दत्त ने हिंदी सिनेमा में तरह-तरह के रोल निभाये हैं. इनको 1993 में हुए मुंबई बम धमाकों में अवैध रूप से Ak 47 और कुछ हथियार रखने के जुर्म में जेल भी जाना पड़ा था.

Sanjay Dutt
Sanjay Dutt Biography In Hindi
पूरा नाम – संजय बलराज दत्त
जन्म – 29 जुलाई 1959, मुंबई
उपनाम – संजू बाबा, डेडली दत्त और मुन्ना भाई
पिता – सुनील दत्त
माता – नर्गिस दत्त
विवाह – संजय ने 3 शादियाँ की हैं
पहली शादी- ऋचा शर्मा (1987 से 1996 तक निधन)
दूसरी शादी – रिया पिल्लई (1998 से 2005 तक और तलाक) एक बेटी
तीसरी शादी – मान्यता दत्त 2008 से (वर्तमान तक) दो बच्चे
पुरस्कार – राष्ट्रीय फिल्मफेयर अवार्ड
संजय दत्त जीवन परिचय (Sanjay Dutt Ka Parichay)
संजय दत्त का जन्म 29 जुलाई 1959 को मुंबई में सुनील दत्त और नर्गिस के घर पर हुआ था. इनका पूरा परिवार फिल्मी दुनिया से हैं. संजय दत्त की शिक्षा कसौली के पास लारेंस स्कूल सनावर में हुई थीं. संजय की माता की साल 1981 में मौत हो गयी थी. संजय दत्त को हिंदी सिनेमा में कई प्रमुख रोल निभाने के लिये जाना जाता हैं.
संजय को बहुत बार मादक पदार्थो के सेवन जैसे – ड्रग्स, कोकीन, हीरोइन और शराब के साथ नशा करते हुए भी पाया गया. साल 1982 में उन्हें अवैध तरीके से मादक पदार्थ रखने और पीने के तहत 5 महीने की सजा सुनवाई गयी थीं.
संजय दत्त ने साल 1987 में ऋचा शर्मा से शादी की थीं लेकिन दुर्भाग्य से ऋचा शर्मा की ब्रेन ट्यूमर के रोग के कारण साल 1996 में मौत हो गयी थीं. पहली शादी से उनकी एक बेटी का जन्म हुआ जिसका नाम त्रिशाला रखा था जो अभी अमेरिका में अपने नाना-नानी के साथ रहती है. संजय की दूसरी शादी रिया पिल्लई से साल 1998 में हुई थीं और शादी सिर्फ 2005 तक चली.
दोनों के बीच कुछ आपसी कारणों से तलाक हो गया था. इसके बाद इनकी तीसरी शादी अभिनेत्री मान्यता के साथ हुई. मान्यता एक मुस्लिम लड़की हैं. मान्यता का बचपन का नाम दिलनवाज शेख हैं और इनसे 2010 में दो जुड़वाँ बच्चों का जन्म हुआ था. जिसमे एक बेटा और एक बेटी ने जन्म लिया था.
Sanjay Dutt Biography In Hindi
संजय दत्त का फिल्मी सफर (Sanjay Dutt Career)
संजय दत्त ने अपने कैरियर की शुरुआत एक बाल कलाकार के रूप में की थी. उनके पिता के द्वारा निर्मित फिल्म ” रेशमा और शेरा साल 1972 से की थी. इस हिंदी फिल्म में वें एक कवाली गायक के रूप में दिखाई दिये थे. संजय ने अपनी पहली फिल्म की शुरुआत हिंदी फिल्म राकी से की उसके बाद साल 1982 में आई फिल्म विधाता से फिल्मी सितारे बन गये थे.
इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थीं. फिल्मों का सिलसिला आगे बढ़ता गया और साल 1985 में जान की बाजी फिल्म को रिलीज किया था. इसके बाद संजय दत्त ने कई फिल्में बॉलीवुड को दिये हैं जैसे – आवारा हूँ, जीवा, मेरा हक, ईमानदार, जीते हैं शान से, हम भी इंसान, मर्दों वाली बात, इलाका, कानून अपना-अपना और ताकतवर आदि फिल्मों में अभिनय किया था. इसके बाद मुन्ना भाई फिल्म भी सुपरहिट हुई थी.
साल 1999 से 2018 तक
उन्होंने साल 1999 से 2017 बहुत से हिंदी फिल्मों में काम किया हैं. उनकी सफल फिल्में जैसे लगे रहो मुन्ना भाई 2006 के समय रिलीज हुई थीं. मुन्ना भाई फिल्म के लिये उन्हें कई सारे पुरस्कार भी मिले.
बिग बॉस में एंट्री (Sanjay Dutt In Big Boss)
संजय दत्त ने फिल्म अभिनेता सलमान खान के साथ मिलकर बिग बॉस के 5 वें संस्करण की संयुक्त मेजबानी की थी. यह कार्यक्रम टेलीविजन के कलर्स चैनल पर प्रसारित किया गया था. बाद में सलमान खान ने खुद बताया की मैंने संजय दत्त को इस शो के लिये राजी किया था.
सुपर फाइट लीग
संजय दत्त ने बिजनेसमैन राज कुंद्रा के साथ मिलकर 16 जनवरी 2002 को भारत की प्रथम पेशेवर संगठित युग्ल सामरिक कला सुपर फाइट लीग की स्थापना की थीं.
अवैध रूप से हथियार रखना (Sanjay Dutt Controversy)
साल 1993 में मुंबई में सिलसिलेवार बम विस्फोट हुए थे. इस बीच संजय दत्त भी शक के घेरे में आये थे. जिन पर अप्रैल 1993 में बम विस्फोटो में शामिल होने का आरोप लगा था. संजय को टाडा कोर्ट के नियमो के अनुसार गिरफ्तार किया गया था. संजय को भारतीय उच्च न्यायालय से अक्टूबर 1995 में जमानत मिल गयी थी लेकिन 1995 में उन्हें फिर से गिरफ्तार किया गया था और अप्रैल 1997 में फिर छोड़ दिया था.
क्योंकि यह मामला 2006 में फिर से न्यायालय में आया था. इसमें संजय और रियाज शिद्दिकी मुंबई बम विस्फोटो के दोषी पाए गये थे. इन्हें अवैध हथियारों को रखने का दोषी पाया गया था. यह दावा किया गया की हथियार आतंकवादियो से जुड़े हथियारों की एक बड़ी खेप का हिस्सा है. 2006 और 2007 के मध्य संजय को मुंबई के आर्थर रोड जेल और अपराधों के लिये 3 बार पुणे की येरवडा जेल भी जाना पड़ा था.
आज संजय दत्त जेल से रिहा हो चुके है और फिर से वे हिंदी फिल्मो में वापसी करने वाले है. संजय दत्त की उतार – चड़ाव वाली ज़िन्दगी पर बहुत ही जल्द एक बायोपिक फिल्म बन रही है जिसमे रणवीर कपूर ने रोल निभाया है. संजय दत्त के ज़िन्दगी काफी कुछ सिखाने वाली है जिससे कोई भी इंसान सीख सकता है.
Read More About Sanjay Dutt
FAQ ON SANJAY DUTT IN HINDI
1. संजय दत्त का पूरा नाम क्या था ?
संजय दत्त का पूरा नाम (Fullname ) संजय बलराज दत्त है.
2. संजय दत्त का जन्म कहां हुआ था ?
संजय दत्त का जन्म 29 जुलाई सन 1959 को बॉम्बे में हुआ था.
3. संजय दत्त के माता पिता कौन थे ?
संजय दत्त के पिता सुनील दत्त व माँ नरगिस दत्त है.
4. संजय दत्त को क्यों गिरफ्तार कर लिया था ?
मुंबई में 1993 में हुए आतंकी बम धमाकों में शामिल होने के कारण उन्हें गिरप्तार कर लिया गया था.
5. संजय दत्त ने कितनी शादियां की है ?
संजय दत्त ने अपने जीवन में तीन बार शादी की है.
6. संजय दत्त कौन से धर्म को मानते हैं ?
संजय दत्त हिन्दू धर्म को मानते हैं.
7. संजय दत्त की जाति क्या है ?
संजय दत्त की जाति (Cast ) पंजाबी है.
8. संजय दत्त की मां कौन थी ?
संजय दत्त की मां नरगिस दत्त थी.
9. संजय दत्त की पहली पत्नी का नाम क्या है ?
संजय दत्त की पहली पत्नी का नाम ऋचा शर्मा है.
10. संजय दत्त की दूसरी पत्नी का नाम क्या है ?
संजय दत्त की दूसरी पत्नी का नाम रिया पिल्लई है.
11. संजय दत्त की तीसरी पत्नी का नाम क्या है ?
संजय दत्त की तीसरी पत्नी का नाम मान्यता दत्त है.
निवेदन – आपको संजय दत्त की जीवनी व परिचय – Sanjay Dutt Biography In Hindi कैसी लगी हमे अपने कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताये क्योंकि आपका हर एक Comment हमें और बेहतर लिखने के लिए प्रोत्साहित करेगा.
@ हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे.
बेहद ही उतार चढाव भरा जीवन !!