Hatred को अपने दिल से बाहर कैसे निकाले ! How Get Hatred Out Your Heart In Hindi
एक बार एक टीचर ने अपनी क्लास में एक गेम खेलने का फैसला लिया. उस टीचर ने क्लास के सभी बच्चो को अपने साथ एक प्लास्टिक बैग में कुछ आलू लाने को बोला. टीचर बोली, ” हर आलू में उस व्यक्ति का नाम लिखे जिससे आप नफरत करते है. आप जितने लोगो से नफरत करते है उतने आलू आपके पास होने चाहिए.
आखिर वह दिन आ गया, हर बच्चा अपने साथ प्लास्टिक बैग में आलू लाया जिसमे उन्होंने उन लोगो के नाम लिखे थे जिससे वे नफरत करते है. कुछ 2 आलू लाये, कुछ 3 आलू लाये और कुछ 5 आलू लाये. टीचर ने कहा की अगले एक हफ्ते तक इन आलूओ को अपने साथ रखे रहे.

Hatred In heart
एक हफ्ता बीतने के बाद बच्चे आलू की बदबूदार स्मेल के लिए शिकायत करने लगे. जिन्होंने अपने साथ 5 आलू रखे थे उनको एक हफ्ते बाद गेम खत्म होने पर कुछ राहत महसूस हुई.
टीचर बोली, ” एक हफ्ते तक आलुओं को अपने साथ रखने पर आप कैसा महसूस कर रहे है ? बच्चे टीचर के सामने अपनी परेशानी और भड़ास व्यक्त करने लगे. एक हफ्ते तक बदबूदार आलुओ को अपने साथ रखने की गन्दी फीलिंग को बताने लगे.
बच्चो की बात सुनने के बाद टीचर ने इस गेम का असली मतलब समझाया. टीचर बोली, ” बच्चो यह हालात ठीक वैसे ही है जैसे आप किसी नफरत करने वाले को अपने दिल में रखते हो. नफरत करने वाले को अपने दिल में रखने से आपका दुःख कम होने के बजाय बढ़ जाता है. अगर इन आलुओ को एक हफ्ते तक अपने पास रखने से आपको इतना गन्दा लग रहा है तो किसी नफरत करने वाले को पूरी ज़िन्दगी अपने दिल में रखने से आप बहुत बड़ी सिरदर्दी ले रहे हो.
दोस्तों, इस कहानी का बिलकुल स्पष्ट सा सार है की आपको अपने दिल में नफरत करने वाले इंसान को बहुत जल्दी अपने दिल से निकाल देना चाहिए. अगर आप ऐसे इन्सान को अपने दिल में रखते हो जिससे आप नफरत करते हो तो यह आपको सुख से जीने नहीं देगा. अगर सुखी रहना है तो ऐसे लोगो को दिल से निकालना ही पड़ेगा. वैसे भी हमारा माइंड तब शांत रहता है जब हमारे मन में कोई Negativity नहीं होती है.
इस दुनिया में ऐसे लोगो की कोई कमी नहीं है जो आपको धोखा देने या आपका फायदा उठाने में लगे रहते है, आप ऐसे लोगो को बार – बार याद करके खुद को दुखी करने में लगे हो. इसलिए सही attitude से ऐसे लोगो को अपने Heart से आज ही बाहर निकाल फेंके.
READ MORE HINDI BEST STORY : हिन्दी कहानियों का विशाल संग्रह
All The Best !
निवेदन- आपको Hatred Out Your Heart In Hindi ! दिल से दुश्मनों को बाहर कैसे निकाले – An Inspirational Story Of About In Hindi पढ़कर कैसा लगा. आप हमें Comments के माध्यम से अपने विचारो को अवश्य बताये. हमें बहुत ख़ुशी होगी.
@ हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे. आप हमसे Youtube पर भी जुड़ सकते है.
Bahot mst story hai …
बहुत ही अच्छी कहानी है
सच में बहुत प्रभावित व बदलाव लाने वाली।
शुक्रिया