स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा की जीवनी – Jwala Gutta Biography In Hindi
भारत में प्रतिभाओ की कमी नहीं है, हर क्षेत्र में नयी – नयी प्रतिभाएँ उभरती रहती है और पूरे विश्व में देश का नाम रोशन करते है. ऐसे ही एक नाम है जो लाखो महिलाओं के लिए एक आइकॉन है और वह नाम है ज्वाला गुट्टा का. ज्वाला गुट्टा भारत की एक महिला बैडमिंटन खिलाड़ी हैं. ज्वाला गुट्टा ने कई सारे सामाजिक कार्यो में भी कार्य किया हैं. ज्वाला कई सारे अभियान जैसे – स्वच्छ भारत और समाजसेवी संस्थाओ को भी सपोर्ट करती हैं.
ज्वाला कई बार विवादों में भी रह चुकी हैं. उनका कहना हैं कि ” वे कभी विवादों में खुद को देख कर परेशान नहीं होती हैं ” ज्वाला कहती है जो लोग मेरी बिना वजह उनका नाम किसी मुद्दे में ले जाते है तो मै चुप नही बैठूंगी. मै अपने पिता के कहे अनुसार चलूंगी जो कि मुझे अच्छा लगता हैं. कई लोग मुझे कई सालो से टारगेट करते रहे हैं, क्योंकि मै अपने दिल की सुनती हूँ ना की बाहर वाले की.

Jwala Gutta
Jwala Gutta Biography In Hindi
जन्म – 7 सितम्बर 1983, जिला – वर्धा, मुंबई
पूरा नाम – ज्वाला गुट्टा
ऊंचाई – 6 फीट
खेलने का ढंग – बाएं
पिता का नाम – एम क्रांति, तेलगु, भारत
माता का नाम – येलन गुट्टा, चीन
पदक – 2014 में हुए ग्लासगो राष्ट्रमंडल खेलो में Gold मेडल
शादी – चेतन आनंद भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी
पुरस्कार – भारत सरकार द्वारा द्रोणाचार्य और अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित
ज्वाला गुट्टा का शुरूआती जीवन :
ज्वाला गुट्टा का जन्म महाराष्ट्र के वर्धा जिले में हुआ था. ज्वाला के पिता भारतीय है और माता चीन की हैं. पिता का नाम एम क्रांति है जोकि तेलगु से हैं और माता का नाम येलन गुट्टा जो चीन की रहने वाली हैं. ज्वाला की शुरूआती शिक्षा और बैडमिंटन खेलना भारत के हैदराबाद शहर से हुई.
ज्वाला गुट्टा का करियर :
ज्वाला जब मात्र 10 साल की थी तब से वह बैडमिंटन के गुण सीखने लगी थीं. ज्वाला जब 13 साल की हुई तब वह मिनी नेशनल बैडमिंटन चैम्पियन बनी. 17 साल की उम्र में उन्होंने जूनियर नेशनल चैम्पियन का खिताब जीता. ज्वाला ने अपने बैडमिंटन खेल में महिला युगल, मिश्रित युगल और डबल्स में कई खिताब जीते हैं. ज्वाला ने अपने साथी 2010 में अश्विनी पोनप्पा के साथ राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता. बाद में ज्वाला ने 2014 ग्लासगो राष्ट्रमंडल खेलों में भारत को बैडमिंटन में गोल्ड मेडल जिताया.
ज्वाला गुट्टा का निजी जीवन :
ज्वाला गुट्टा का खेलने का स्टाइल बाये हाथ से हैं. ज्वाला जिस प्रकार से बैडमिंटन से सुर्खिया बटोरती है वैसे ही उनके निजी जीवन के खबरों से बाजार गर्म हो जाता है. ज्वाला ने 2005 में अपनी शादी भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी रहे चेतन आनंद से की थी लेकिन बाद में उनका तलाक हो गया. चेतन आनदं भी बैडमिंटन में भारत के लिये एक अच्छे खिलाड़ी रह चुके हैं.
ज्वाला गुट्टा की उपलब्धियों पर नजर :
ज्वाला गुट्टा 13 बार नेशनल बैडमिंटन चैम्पियन विजेता रही हैं. गुट्टा भारत की एक डबल्स में एक अच्छी प्लेयर रही हैं. भारत सरकार उन्हें द्रोणाचार्य और अर्जुन पुरस्कार से भी सम्मानित कर चुकी हैं.
निवेदन- आपको All information about Jwala Gutta in Hindi – Jwala Gutta Ki Jivani / ज्वाला गुट्टा की बायोग्राफी व जीवनी आर्टिकल कैसा लगा हमे अपना कमेंट करे और हमारी साईट के बारे में अपने दोस्तों को जरुर बताये.
@ हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे. आप हमसे Youtube पर भी जुड़ सकते है. हमारी और पोस्ट पढने के लिए नीचे Related Post जरुर देखे.
Leave a Reply