राजनेता प्रकाश सिंह बादल की जीवनी !! Parkash Singh Badal life – Biography In Hindi
जब भी पंजाब राज्य की राजनीति की बात आती है तो एक नाम सबसे ऊपर आ जाता है और वह नाम है प्रकाश सिंह बादल का. प्रकाश सिंह बादल पंजाब की मजबूत पार्टी शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष है. Parkash Singh Badal पंजाब राज्य के 4 बार मुख्यमंत्री रहे है. वे सन 1970 से 1971, सन 1977 से 1980, सन 1997 से 2002, और सन 2007 से 2017 तक पंजाब के मुख्यमंत्री रह चुके है. इन्हें पदम विभूषण से भी नवाजा जा चुका है.

Parkash Singh Badal
Parkash Singh Badal Biography In Hindi
नाम – प्रकाश सिंह बादल
जन्म – 8 दिसम्बर 1927, अबुल खुराना, पंजाब
शिक्षा – ग्रेजुएट
राजनैतिक पार्टी – शिरोमणि अकाली दल
धर्म – सिख
विवाह – सुरिंदर कौर
बच्चें – दो (लड़का – सुखबीर सिंह बादल, लड़की – परनीत कौर
सफलता – 4 बार पंजाब राज्य के मुख्यमंत्री
सामाजिक पहचान – दलितों को अपने अकाली दल पार्टी में जोड़ा
समाज में आचरण – प्रकाश सिंह बादल का समाज में आचरण काफी अच्छा रहा हैं, पंजाब के लोगो का उनमें काफी विश्वास हैं.
प्रकाश सिंह बादल का जीवन परिचय :
बादल का जन्म 8 दिसंबर सन 1927 को पंजाब के छोटे से गावं अबुल खुराना में हुआ था. बादल का परिवार एक सिख जाट परिवार हैं. प्रकाश सिंह बादल चार बार पंजाब के मुख्यमंत्री बनें हैं. प्रकाश सिंह बादल के बेटे सुखबीर सिंह बादल पंजाब के उप मुख्यमंत्री रह चुके है और उनकी बेटी की शादी पूर्व पंजाब के मुख्यमंत्री प्रताप सिंह कैरो के बेटे के साथ हुई. प्रकाश सिंह बादल की पत्नी की मौत हो चुकी हैं.
प्रकाश सिंह बादल का व्यक्तिगत :
प्रकाश सिंह बादल कई सालो से पंजाब के राजनीति का एक अहम हिस्सा रहे है. बादल को पंजाब की राजनीति में अव्वल दर्जा दिया जाता हैं. बादल एक सफल नेता है और राजनीति को बारीकी से जानते हैं.
प्रकाश सिंह बादल का राजनीतिक सफरनामा :
भारत की आजादी के समय प्रकाश सिंह बादल ने राजनीति की ओर कदम रखा. प्रकाश सिंह बादल ने अपना पहला विधानसभा चुनाव वर्ष 1957 में जीता था. उसके बाद 1969 में बादल फिर चुनाव जीतकर आये. बादल ने 1969-70 के समय पार्टी में सामुदायिक विकास, पंचायती राज, पशुपालन और दुग्ध डेरी आदि मंत्रालय में कार्यकारी के तौर पर काम किया.
प्रकाश सिंह बादल विधानसभा में विपक्ष के नेता भी रह चुके हैं और प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के समय सांसद भी रह चुके हैं. उस समय उन्हें केन्द्रीय मंत्री के तौर पर कृषि और सिचाईं मंत्रालय की जिम्मेदारी सौपी गई थीं. प्रकाश सिंह बादल ने एक अपनी पार्टी बनाई जिसका नाम हैं शिरोमणि अकाली दल. अभी इस पार्टी के पार्टी प्रमुख भी हैं. प्रकाश सिंह बादल अपने पंजाब राज्य के रक्षा और हितों के लिये 17 साल तक लड़ते रहे.
पंजाब राज्य में हिन्दू-सिख की जोड़ :
प्रकाश सिंह बादल ने पंजाब मन हिन्दू और सिख को आपस में एकत्रित किया और भाजपा और अकाली दल को एक साथ मिलने पर बल दिया और सफल भी हुए. यह बादल का एक सामाजिक और राजनीतिक करिश्मा माना जाता हैं. 1984 के समय इंदिरा गाँधी की हत्या के समय पंजाब और पुरे देश में हिन्दू और सिखों के बीच बहुत खून खराबे हुए थे. लेकिन अब हिन्दू और सिख एक साथ हाथ पर हाथ मिलकर चलते हैं. यह एक सच्चे भारत निर्माण की पहचान हैं.
शहीदों की यादों में स्मारक :
सिख धर्म के इतिहास में बादल का नाम हमेशा धार्मिक और ऐतिहासिक यादगारों के साथ-साथ शहीदों की याद में अनेक जगहों पर कई सारे स्मारकों और भवनों आदि का निर्माण करवाने के लिए भी जाना जाता है.
निवेदन- आपको All information about Parkash Singh Badal in Hindi – Parkash Singh Badal Ki Jeevani / प्रकाश सिंह बादल की बायोग्राफी व जीवनी आर्टिकल कैसा लगा हमे अपना कमेंट करे और हमारी साईट के बारे में अपने दोस्तों को जरुर बताये.
@ हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे. आप हमसे Youtube पर भी जुड़ सकते है. हमारी और पोस्ट पढने के लिए नीचे Related Post जरुर देखे.
Leave a Reply