काबिल बनो काबिल ! How To Be Make Talented In Hindi
Table of Contents
अगर आपने 3 idiots फिल्म देखी है तो आपने उसमे एक dialogue जरुर सुना होगा – काबिल बनो काबिल.. कामयाबी झक मारकर तुम्हारे पीछे आएगी. यह बहुत ही इम्पैक्ट डालने वाला dialogue था.
आज बहुत सारे लोग ऐसे है जो कुछ हासिल तो करना चाहते है लेकिन खुद को उस चीज को हासिल करने लायक नहीं बना पाते. वे चाहते है की उनके किये गये काम को सराहना मिले लेकिन वे उस जूनून से काम ही नहीं करते की उनको सराहा जाए.
अगर आप एक बड़े Doctor बनना चाहते हो तो आपको बड़े Doctor की तरह पूरे Passion और Hard Work से काम करना पड़ेगा. मतलब है की काबिलियत का कोई मुकाबला नहीं है. सिर्फ कुछ इच्छा करके या सोचकर कुछ नहीं बदलने वाला. अगर कुछ बदलेगा तो आपके कुछ स्टेप उठाने से बदलेगा. कुछ आपको बदलना पड़ेगा जो अभी आप नहीं बदलना चाहते.
How To Be Make Talented In Hindi
How To Be Make Talented In Hindi
बहुत सारे Youth चाहते है की लोग उनके Look और Body की तारीफ़ करे पर क्या तारीफ ऐसे ही मिल जाएगी. एक बार आप खुद की बॉडी पर काम करके खुद को फिट बनाकर दिखाए तो हर कोई आपकी तारीफ करेगा. सोचने से कुछ नहीं होने वाला, बल्कि इससे आपकी सोच ही ख़राब होती जाएगी. आप चाहे जो भी अपनी लाइफ में हासिल करना चाहते हो उसे हासिल करने का बस एक ही आसान सा रास्ता है की खुद को इतना काबिल बना लो की आप वह पा सको जो आपको चहिये.
इतना पढने के बाद आपको यह तो क्लियर हो गया होगा की हमें खुद को पहले काबिल बनाना है और फिर उस काम को पाने की चाह रखनी है. पैसा हर कोई कमाना चाहता है और अमीर बनना चाहते है. चाहे वह कोई रिक्शा वाला हो या फिर कोई बिजनेसमेन.. पर क्या दोनों ही कुछ समय बाद अमीर बन जायेंगे. शायद नहीं ! वही अमीर आदमी बनेगा जो खुद को उस लेवल तक change कर देगा जिस level पर आप बहुत ज्यादा पैसा कमा सको.
अब रिक्शा वाला अगर रिक्शा चलाते रहे और सोचता रहे की उसे भी अमीर बनना है तो कभी नहीं बन पायेगा वह अपने दिनभर की कमाई के हिसाब से तो पैसा कमा लेगा लेकिन कभी भी खुद की कार और बंगला नहीं बना पायेगा.
उसे कुछ बदलाव करने ही पड़ेंगे चाहे वह कही बाहर हो या फिर उसके अंदर. हर किसी के पास कुछ कर गुजरने का जज्बा तो है लेकिन खुद को काबिल बनाने की शक्ति नहीं है वही जिसने खुद में बदलाव लाने की पहल कर दी वह लोग आज हम सब के सामने सक्सेसफुल के नाम से जाने जाते है.
फ्रेंड्स, मेरा आपसे यही कहना है की आप चाहे अभी पढाई कर रहे हो, जॉब कर रहे हो या बिजनेस कर रहे हो या कुछ अपने टेलेंट पर काम कर रहे हो.. आपको जो भी हासिल करना है वह चाहे एक बेटर रिजल्ट हो, अच्छी Pay वाली Job हो या सक्सेसफुल बिजनेस हो या फिर अपनी एक अलग पहचान हो.. आपको वह सब मिल जायेगा जो आप चाहते हो.. बस…खुद में बदलाव करना शुरू कर दीजिये..
आपकी फील्ड में जो ग्रेट है वह जो कर रहा वही जूनून खुद के अंदर भी लाये. जब आप काबिल बन जाओगे तब आप देखोगे की आप जो चाहते थे उससे आज कई गुना आगे बढ़ चुके हो.
तो देर मत करिए.. खुद में बदलिए और इतना काबिल बन जाए की यह Kamyabi झक मारकर आपके पीछे आये. मुझे उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा. अगर आपको यह लेख और मेरा काम पसंद आता है तो इस वेबसाइट के बारे में अपने दोस्तों को जरुर बताये.
All The Best For Your Effort
निवेदन- आपको How To Be Make Talented In Hindi – खुद को काबिल कैसे बनाये/ Khud Ko Kabil Kaise Banaye Hindi Article पढ़कर कैसा लगा. आप हमें Comments के माध्यम से अपने विचारो को अवश्य बताये. हमें बहुत ख़ुशी होगी.
@ हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे. आप हमसे Youtube पर भी जुड़ सकते है.

Yeh jitni bhi information thi main ise apni life me karor follow karungi aur I am absolutely sure ki iska result mujhe milega…..
Very nice sir bahut hi badiya tarikese apne sikhaya thank you
Very very nice line
you are right but
Very nice