स्वच्छता पर 10 लाइन का निबंध ! 10 Lines essay on Cleanliness in Hindi
दोस्तों स्वच्छता का हमारे जीवन में एक बहुत इम्पोर्टेन्ट रोल है. स्वच्छ वातावरण के कारण हम बीमारियों से बचे रहते है और हमें एक पॉजिटिव एनर्जी भी मिलती है. 2 अक्टूबर 2014 को भारत में स्वच्छ भारत अभियान की शुरूआत हुई थी जिसका मकसद भारत को गन्दगी मुक्त बनाना है.
हम सभी को अपने घर में और अपने आसपास स्वच्छता बनाये रखनी चाहिए और देश को स्वच्छ बनाये रखने में अपना योगदान देना चाहिए. आइये जानते है स्वच्छता पर 10 लाइन का निबंध.
स्वच्छता पर निबंध 10 लाइन
1. एक मनुष्य के जीवन में स्वच्छता का बहुत महत्व होता है.
2. स्वच्छ व्यक्ति ही स्वच्छ समाज की नीव रखता है.
3. हम अपने आसपास स्वच्छता रखकर कई बीमारियों से बचे रह सकते है.
4. हम सभी को अपने घर में और अपने आसपास स्वच्छता रखनी चाहिए.
5. कभी भी कूड़े को इधर उधर न फेंके. हमेशा डस्टबिन का इस्तेमाल करे.
6. जिस तरह से हम अपने शरीर को स्वच्छ रखते है ऐसे ही हमें अपने मन को भी साफ़ रखना चाहिए.
7. महात्मा गाँधी जी ने स्वच्छता को सेवा का भाव कहा था.
8. 2 अक्टूबर 2014 को गाँधी जयंती के दिन स्वच्छ भारत अभियान को शुरू किया गया था.
9. स्वच्छ भारत अभियान के कारण लोगो में स्वच्छता को लेकर जागरूकता बढ़ी है.
10. अगर हम अपने आस पास के एरिया को साफ़ रखना शुरू कर दे तो हमारा देश अपने आप साफ़ हो जायेगा.
अगर आप स्वच्छता पर स्लोगन पढना चाहते है तो यह आर्टिकल जरुर पढ़े – स्वच्छता पर 51 बेस्ट स्लोगन
तो दोस्तों यह लेख था स्वच्छता पर निबंध 10 लाइन, 10 Lines essay on Cleanliness in Hindi. यदि आपको यह लेख पसंद आया है तो कमेंट करें । अपने दोस्तों और साथियों में भी शेयर करें।
@ आप हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे
Leave a Reply