अमेजन क्रेडिट कार्ड कैसे बनाये और इसके फायदे Amazon Credit Card Kaise banaye Benefits In Hindi
Table of Contents
Amazon Credit Card Kaise banaye Benefits In Hindi
नमस्कार मित्रो हमारा आज का पूरा लेख अमेजन क्रेडिट कार्ड पर ही आधारित है। हम सभी जानते है कि वर्तमान समय में कई सारे बैंक है जो अपने ग्राहको को क्रैडिट प्रदान करता है। ठीक उसी प्रकार Amazon भी अपना Credit Card प्रदान करता है ।
जिसके माध्यम से Shopping कर सकते है तथा शॉपिंग करने पर आपको डिस्काउंट तथा offers भी मिलते है। इस लेख हम जानें कि Amazon Pay Credit kaise baneye, Amazon Credit Card ke fayade kaya यह कैसे काम करता है इत्यादि।
Amazon Credit Card Kaise banaye Benefits In Hindi
Amazon Pay ICICI Credit Card kya hai
Amazon.in, ICICI Bank और Visa कंपनियो ने मिलकर अमेजन क्रेडिट कार्ड को लॉच किया था। यह अमेजन के ग्राहको को जीवनभर के लिए मुफ्त में मिलने वाला शॉपिंग कार्ड है, जिसके जरिए ऑनलाइन खरीददारी कर सकते है। इसके जरिए खरीद करने पर आपको कुछ छुट तथा रिवार्ड मिलते है ।
Amazon credit Card ke fayade kya hai
अमेजन क्रेडिट कार्ड के कई सारे फायदे है, जिसके कारण यह काफी लोकप्रिय हो रहा है। इसके उपयोग के निम्नलिखित फायदे है-
- नई जॉइनिंग पर किसी प्रकार का शुल्क नही लिया जाता है।
- अपने ग्राहको से वार्षिक शुल्क नही लिया जाता है।
- इस कार्ड के जरिए ट्राजेक्शन या शॉपिंग करने से जीते गए उपहारो की समाप्ति की सीमा नही होती है।
- अमेजन के सदस्य द्वारा www.amazon.in पर ट्राजेक्शन किए जाने पर उनको 5% तक कैशबैक किया जाता है।
- वे ग्राहक जो अमेजन के सदस्य नही है, उनके द्वारा ट्रांजेक्शन किए जाने पर 3% का कैशबैक प्राप्त होता है।
- ईंधन की खरीददारी कर Amazone credit Card द्वारा पेमेंट करने पर आपको 1% कैशबैक मिलता है।
अमेजन पे क्रेडिट कार्ड के लिए योग्यता और शर्ते क्या है
अमेजन पे क्रेडिट कार्ड लेने के लिए निम्नलिखित शर्तो का पालन तथा योग्यता का होना आवश्यक है। यदि आपके पास ये सभी योग्यता है, तो आप आईसीसी अमेजन पे क्रेडिट कार्ड लेने के लिए योग्य व्यक्ति है।
- क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने वाला भारतीय होना चाहिए।
- उस भारतीय की आयु 18 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- ग्राहक के स्वंय का एक नियमित आय का स्रोत होना आवश्यक है।
आईसीआईसीआई अमेजन पे क्रेडिट कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज
- सैलरी की स्लिप जो तीन महिने से ज्यादा पुरानी न हो, बैंक अकाउंट स्टेटमेंट जो तीन महीने से अधिक पुराना न हो, आईटीआर, फॉर्म-16 इत्यादि में से कोई भी एक दस्तावेज।
- पहचान प्रमाण पत्र – पासपोर्ट, आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, फोटो क्रेडिट कार्ड इत्यादि में से कोई भी 1 दस्तावेज।
- आय प्रमाण पत्र।
- पता प्रमाण – आधार कार्ड पासपोर्ट, बैंक अकाउंट, राशन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, टेलिफोन बिल, बिजली बिल, पानी का बिल ये बिल तीन महिने से ज्यादा पुराने नही होने चाहिए, इत्यादि दस्तावेजो में से कोई एक।
How to apply for amazon pay credit card
1. सर्वप्रथम आप अपने मोबाइल में अमेजन एप्प को इंस्टोल करे।
2. अमेजन एप्प को इंस्टोल करने के बाद आप नीचे दिए गए लिंक पर जाए।
https://www.amazon.in/cbcc/marketpage?ref_=in_cbcc_direct&
3. ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Apply Now का विकल्प मिलेगा। आपको उस पर टैप करना है।
4. अब आपको अपना फोन नं. भरना है तथा Get OTP पर टैप करे।
5. आपके मोबाइल पर आए ओटीपी को बॉक्स में लिखे तथा वेरिफाई पर क्लिक करे।
6. अब आप अपना ICICI Bank के Credit Card की जानकारी भर ले तथा Proceed पर टैप करे।
7. अपनी E-mail and Address को भरे। यदि आपके पास आईसीसी बैंक का क्रेडिट कार्ड न हो तो। अब Submit पर Tap कर दे।
8. अब आप Accept Generate Card पर क्लिक कर दे।
9. अब आपका अमेजन पे आईसीसी बैंक क्रेडिट कार्ड Approve हो जाएगा। जिसे आप अप्रूव होने के सात दिनो के अंदर ही अपने घर में प्राप्त कर सकते है।
हमें Amazon Pay ICICI Credit Card कब तक मिलता है ?
यह कार्ड अपने ग्राहको तक Apply करने के सात दिनो के अंदर ही भेज दिया जाता है। कार्ड के आने के समय आपको अपने मोबाइल नं. पर मैसेज भी आएगा।
फिर भी यदि आपको अप्लाई करने के सात दिनो के अंदर कार्ड नही मिलता है, तो कृपया 7:00 AM से 9:00 PM के बीच अपने पंजीकृत मोबाइल नं पर संपर्क करे।
अमेजन रिवॉर्ड पॉइंटस का इस्तेमाल कैस कर सकते है ?
अमेजन के जरिए पेमेंट करने तथा शॉपिंग करने पर उपयोगकर्ता को रिवॉर्ड पॉइंटस तथा गिफ्टस मिलते है, जिनका उपयोग अमेजन के किसी भी उत्पाद को खरीदने में कर सकता है।
1 रिवॉर्ड पॉइंट अमेजन क्रेडिट कार्ड पर एक रुपये के बराबर होता है। इसे Amazon.in पर उत्पाद के भुगतान के रुप में उपयोग कर सकते है। अमेजन के गिफ्ट की यह खास बात है, कि इसकी कोई समाप्ति तिथी नही होती है।
Amazon Pay ICICI Credit Card की सेवा किसे दी जाती है ?
Amazon Pay ICICI Credit Card की सेवा अमेजन डॉट इन का इस्तेमाल करने वाले Icici bank के ग्राहको को प्रदान की जाती है। जिन्हे Invitation पर कार्ड प्राप्त होता है।
ये सभी ग्राहक तुरंत क्रेडिट कार्ड के अप्लाई कर सकते है। अमेजन क्रेडिट कार्ड कार्ड बनाने के लिए कोई लंबी कागजी कार्यवाही की आवश्यकता नही होती है।
आप ऑनलाइन शॉपिंग Digital card द्वारा कर सकते है, इसके लिए आपको Physical Card के आने का इंतजार करने की आवश्यकता नही है। हालांकि यह Credit card आपको अप्रूव होने के सात दिनो के अंदर ही मिल जाएगा।
इसका उपयोग किसे करना चाहिए ?
यदि आप नियमित रुप से अमेजन पर Shopping कर रहे है, तो यह आपके लिए काफी अच्छा विकल्प है। चुंकि इसके नियमित उपयोग से आप असीमित पाइंट्स कमा सकते है। पॉइंट्स प्राप्त करने की कोई सीमा नही होती है तथा न ही कोई समाप्ति की अवधि होती है।
हालांकि की Amazon.in के अलावा कही और ट्रांजेक्शन किए जाने पर थोडा गणित का उपयोग किया जाता है। लेकिन फिर भी यह काफी अच्छा विकल्प रहता है।
यह भी जरुर पढ़े – टाटा कैपिटल EMI कार्ड क्या है इसके लिए अप्लाई कैसे करे
अंतिम शब्द
इस आर्टिकल में हमने सीखा कि अमेजन पे क्रेडिट कार्ड क्या होता है ?, इसका हम कैसे इस्तेमाल कर सकते है ? अमेजन क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करे (Amazon Credit Card Kaise banaye Benefits In Hindi) ?। हमें उम्मीद है कि ये सभी बाते आपको समझ में आई होगी तथा आपके लिए उपयोग साबित हुई होगी।
Image Credit
@ हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे. आप हमसे Youtube पर भी जुड़ सकते है
its veey interesting info