उत्तर प्रदेश के बारे में 40 बेहतरीन तथ्य 40 Interesting Facts about Uttar Pradesh In Hindi
40 Interesting Facts about Uttar Pradesh In Hindi
1. स्थापना – 12/24/26 जनवरी सन 1950 लेकिन 1 नवम्बर-1956 को राज्य का पुनर्गठन किया गया इसलिये इस दिन को स्थापना-दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस विषय में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) शासन से स्पष्टीकरण जरुरी है।
2. राजधानी – लखनऊ
3. जिले – 75 (सर्वाधिक जिलों वाला राज्य). भारत का सबसे लम्बा रेल्वे स्टेशन गोरखपुर में है. Uttar Pradesh का सोनभद्र ऐसा अनोखा जिला है जिसकी सीमाएँ चार राज्यों को स्पर्श करती हैं… मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखण्ड व बिहार को।
4. भाषाएँ व बोलियाँ – हिन्दी एवं उर्दू सहित बृज, बुँदेली, अवधी, भोजपुरी, खड़ी बोली, कन्नौजी इत्यादि
5. भौगोलिक अवस्थिति – उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कुल भूभाग का लगभग 90 % क्षेत्र गांगेय मैदान है. यह अधिकांशत गंगा व इसकी सहायक नदियों द्वारा लाये गये जलोढ़ अवसादों से निर्मित है।
40 Interesting Facts about Uttar Pradesh In Hindi
6. पुरातात्त्विक महत्ता – वाराणसी को विश्व की प्राचीनतम मानव-बसाहटों में गिना जाता है तथा प्रतापगढ़ में लगभग 10,000 वर्ष पूर्व की मनुष्यों की खोपड़ियों के अवशेष मिले हैं।
7. राजकीय सीमाएँ – पूर्वोत्तर में नेपाल, उत्तर में उत्तराखण्ड व हिमाचल प्रदेश, पश्चिम में हरियाणा, दिल्ली व राजस्थान, दक्षिण में मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़, पूर्व में बिहार व झारखण्ड हैं।
8. पुरातन शासक – मगध, नन्द, मौर्य, कुषाण, शुंग आदि
9. राज्य-पुष्प – पलाश
10. राज्य-वृक्ष – अशोक
11. राज्य-पक्षी – सारस-क्रेन
12. राज्य-पशु – इस विषय में उत्तरप्रदेश शासन से स्पष्टीकरण जरूरी है।
13. ग्रामीण अनुपात – उत्तरप्रदेश की लगभग 80 % जनसंख्या ग्रामों में निवास करती है।
14. सिंचाई – उत्तरप्रदेश में सिंचाई के मुख्य स्रोत नलकूप व कुएँ हैं।
15. मुख्य फसलें – गन्ना प्रमुख नकदी फसल, उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) आलू व तिलहन के उत्पादन में भी अग्रणी राज्यों में सम्मिलित है। इनके अतिरिक्त गेहूँ, चना, कपास व चने की उपज भी काफ़ी होती है।
16. मुख्य फल – आम एवं अमरूद के अतिरिक्त आँवला उत्तरप्रदेश में सर्वाधिक पाये जाने वाले फल हैं, यहाँ तक कि आँवले के पेड़ काफ़ी अधिक संख्या में मिलने के कारण बरेली जिले के एक नगर का नाम ही ‘आँवला’ पड़ गया. राज्य में सर्वाधिक आँवला-उत्पादक जिला प्रतापगढ़ है, राज्य में आँवले की बनारसी आँवला, चकैया व हाथीझूल इत्यादि किस्में विशेष ख्याति प्राप्त हैं।
17. प्रमुख उद्योग – वस्त्रोद्योग, चूड़ी व चीनी उद्योग के साथ सीमेण्ट आदि किन्तु समूचे उत्तरप्रदेश में हथकरघा उद्योग सर्वाधिक व्यापक है। देश के दुग्धोत्पादक, गुड़-उत्पादक व गन्ना-उत्पादक राज्यों में Uttar Pradesh अग्रणी प्रदेशो में गिना जाता है।
18. उद्योग-नगरियाँ – नोएडा, मुरादाबाद, कानपुर, अलीगढ़, मिर्जापुर व भदोही
19. प्रदूषण-स्थिति – कानपुर, गाज़ियाबाद, वाराणसी, गुरुग्राम व आगरा दयनीय स्थिति में हैं।
20. राज्य की समस्याएँ – कम आमदनी के कारण व नौकरियों के लिये अन्य राज्यों की ओर पलायन, भीषण भ्रष्टाचार व अपराध-दर अधिक तथा जातिवाद व दलित-उत्पीड़न के लिये कुख्यात
21. ऊर्जा-संसाधन – कोयला व ताप-विद्युत् एवं जल-विद्युत्. राज्य में सर्वाधिक जल-विद्युत् केन्द्र ऊपरी गंगा नहर में स्थापित हैं।
22. मुख्य खनिज – चूना-पत्थर व डोलोमाइट के अतिरिक्त पोटेशियम नाइट्रेट, स्वर्ण, यूरेनियम
23. प्रमुख नदियाँ – गंगा, यमुना, गण्डक, सरयू, गोमती, रामगंगा, घाघरा, बेतवा, केन
24. मुख्य नहरें – ऊपरी गंगा नहर, मध्य गंगा नहर, निचली गंगा नहर, रामगंगा नहर, शारदा नहर, राजघाट नहर, बाणसागर नहर, बेलन टोंस नहर
25. बाँध – रामगंगा बाँध, सुकमा-डुकमा बाँध, कनहर बाँध, अर्जुन बाँध, रोहिणी बाँध, काठी बाँध, पथराई बाँध, गोविंद सागर बाँध, गोविन्द बल्लभ पन्त सागर बाँध
26. जलप्रपात – सिद्धनाथ दरी झरना, राजदरी-देवदरी झरना, चूनादरी झरना, मुक्खा झरना
27. झीलें – सागर ताल, मदन सागर, गोमती ताल, रामगढ़ ताल, राम ताल, शुक्रताल, पार्वती ताल, मोती व गौर झील इत्यादि
28. वन क्षेत्र – उत्तरप्रदेश का लगभग 6/12 % भाग वनाच्छादित है। इस विषय में उत्तरप्रदेश शासन से स्पष्टीकरण जरुरी है।
29. वनप्रकार – उष्णकटिबन्धीय आर्द्र पर्णपाती, उष्णकटिबन्धीय शुष्क पर्णपाती एवं उष्णकटिबन्धीय कँटीले वन
30. मुख्य वृक्ष – देवदार, चीड़, साल व हल्दू के साथ शीषम, विंध्य के पास सागौन, महुआ, सलाई, चिरौंजी व तेन्दू।
31. मुख्य जन्तु – साही, जंगली बिल्ली, घड़ियाल, लोमड़ी, मोर, नीलकण्ठ, किंगफ़िशर, तोता, चील, बुलबुल, कठफोड़वा
32. अभयारण्य – चन्द्रप्रभा अभयारण्य, किषनपुर अभयारण्य, कतरनिया अभयारण्य, रानीपुर अभयारण्य, चँबल अभयारण्य, कैमूर अभयारण्य, पीलीभीत अभयारण्य व टाइगर रिज़र्व तथा भारत-नेपाल सीमा से सटा एवं श्रावस्ती व बलरामपुर जिलों में फैला सुहेलदेव अभयारण्य जो उत्तरप्रदेशही नहीं बल्कि पूरे भारत के सर्वाधिक जैवविविधता सम्पन्न अभयारण्यों में से एक है एवं पक्षियों के लिये तो स्वर्ग सदृष कहा जा सकता है।
33. राष्ट्रीय उद्यान – लखीमपुर-खीरी में स्थित दुधवा राष्ट्रीय उद्यान
34. पर्यटन – वाराणसी, प्रयागराज, रामजन्म भूमि अयोध्या, कृष्ण जन्मस्थल मथुरा, राम वनगमन पड़ाव चित्रकूट के अतिरिक्त मार्कण्डेय पुराण के अनुसार 88000 ऋषियों की तपस्थली नैमिषारण्य, श्रावस्ती, कुशीनगर, कौषांबी इत्यादि तीर्थस्थान
35. ऐतिहासिक स्मारक – वाराणसी के समीप सारनाथ, झाँसी में महारानी लक्ष्मीबाई का किला
36. पर्व-त्यौहार – शिवरात्रि, रामनवमी, कार्तिक पूर्णिमा, रक्षाबन्धन, होली, बसन्त पंचमी, नाग पंचमी इत्यादि
37. मेले – इस राज्य में कुम्भ, अर्द्धकुम्भ, शाकुम्भरी मेला, माघ मेला, ढाई घाट मेला, देवीपाटन मेला के अतिरिक्त 2244 से अधिक मेले आयोजित किये जाते हैं। उत्तरप्रदेश में सबसे अधिक मेले मथुरा में लगते हैं।
38. बहु – अवतारी एवं लीलाभूमि – Uttar Pradesh विष्णु के परशुराम, राम, कृष्ण व गौतम बुद्ध इत्यादि अवतारों की जन्मभूमि अथवा मुख्य कर्मभूमि रहा है। ज्योतिर्लिंग व शक्तिपीठ के भी लिये यह राज्य प्रसिद्ध है।
39. साहित्यिक योगदान – भारतीय सम्पन्न साहित्य जगत में सूरदास, कबीरदास व तुलसीदास सहित महादेवी वर्मा, मैथिलीषरण गुप्त, जयशंकर प्रसाद इत्यादि से भी उत्तरप्रदेश जाना जाता रहा है।
40. कलाएँ – कन्दरा शैली, बृज, मथुरा शैली, बुँदेली शैली व मिश्रित शैलियाँ लोकप्रचलित हैं। हस्तशिल्प में ज़री का काम, लकड़ी के खिलौने व मेज-उपस्कर, मिट्टी के खिलौने एवं कालीन भी उत्तरप्रदेश की पहचान हैं।
तो दोस्तों यह लेख था उत्तर प्रदेश के बारे में 40 बेहतरीन तथ्य, 40 Interesting Facts about Uttar Pradesh In Hindi, Uttar Pradesh Par Facts Rochak Tathay Hindi Me. यदि आपको यह लेख पसंद आया है तो कमेंट करें। अपने दोस्तों और साथियों में भी शेयर करें।
@ आप हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे ताकि आप मोटिवेशन विचार आसानी से पा सको. आप इसकी वीडियो देखने के लिए हमसे Youtube पर भी जुड़ सकते है.
Mai bhi up ka rehne wala hu ,aaj is post se mujhe Apne up ke baare me kaphi kuchh nya sikhne ko Mila.