शिक्षक दिवस पर 41 बेस्ट स्लोगन Best 41 Teachers Day Slogans In Hindi
Best 41 Teachers Day Slogans In Hindi
दोस्तों, हमारे जीवन में टीचर का बहुत बड़ा योगदान होता है क्योंकि हमने अपने स्कूल लाइफ में जो कुछ भी सीखा होता है वह उन टीचर्स की बदौलत ही होता है. उनके द्वारा दी गयी शिक्षा के कारण ही हम उनका दिल से सम्मान करते है और हमारी नजरो में उनका आदर होता है.
स्कूल में आपके भी कोई Favourite Teacher होंगे तो आज के ये Teachers Day Slogans in hindi हमने हर टीचर्स को Dedicate किये है. I Hope की आपको मेरा यह प्रयास पसंद आएगा तो पढना शुरू कीजिये.
Teachers Day Slogans In Hindi
Best 41 Teachers Day Slogans In Hindi
Slogan 1: चलिए टीचर्स डे मनाये, हर शिक्षक का सम्मान कराये.
Slogan 2: शिक्षक है ज्ञान का सार, हर बच्चे के जीवन का आधार.
Slogan 3: माता – पिता गुरु का स्थान, जीवन में है सबसे महान.
Slogan 4: इस देश ने तभी है बढ़ना, जब हर बच्चे ने है पढना.
Slogan 5: डॉ राधाकृष्णन की थी यह मांग, हर टीचर का हो सम्मान.
Slogan 6: जिस तरह माँ बिना परिवार अधूरा, उसी तरह गुरु बिना ज्ञान अधूरा.
Slogan 7: अगर नहीं यहाँ टीचर होते, समाज में आज महान लोग न होते.
Slogan 8: हर बच्चे को जो सीख दे जाते, टीचर ऐसा काम है करते.
Read This : Teachers Quotes In Hindi
Slogan 9: सही गलत का आभास है कराते, बिना स्वार्थ के हमें पढ़ाते.
Slogan 10: हर बच्चे का है आधार, टीचर है ज्ञान का सार
Slogan 11: शिक्षक है देश की आस, यही करेंगे हमारा विकास.
Slogan 12: बच्चो का जो ज्ञान बढाता, वही सच्चा शिक्षक कहलाता.
Slogan 13: बिन शिक्षक हर कोई अधूरा, न पा सकेगा वो शिक्षा पूरा.
Slogan on Teachers day in hindi
Slogan 14: विद्यार्थियों को जो देते ज्ञान, इसी ज्ञान से छात्र बनता महान.
Slogan 15: शिक्षक समाज का सम्मान है, एक विद्यार्थी का मान है.
Slogan 16: जो कमजोर विद्यार्थी को आगे बढ़ाता, वही सच्चा टीचर कहलाता.
Slogan 17: बनो तुम भी खुद के शिक्षक, जिससे बन पाओगे अपने रक्षक.
Slogan 18: ज्ञान बांटने का काम जो करते, गुरु की जगह वे भरते.
Slogan for teachers in hindi
Slogan 19: बिगड़े बच्चे को सुधारे, उस बच्चे का जीवन बेहतर बनाते.
Slogan 20: अच्छे टीचर्स की मांग है, वही तो स्कूल के शान है.
Slogan 21: जब आती है हमारी परीक्षा, बेहतर नंबर लाकर दे गुरु को दक्षिणा.
Slogan 22: हमारे ज्ञान गंगा के है मल्हार, टीचर है जीवन के आधार.
Slogan 23: कठिन समय जब भी आता, मैं गुरु के शरणों में जाता.
Teachers day par slogan
Slogan 24: डूबते को तिनके का सहारा, मेरे टीचर जैसे भगवान हमारा.
Slogan 25: अज्ञानता का अन्धकार मिटाया, गुरु ने सही राह पर चलना सीखाया.
Slogan 26: गुरु ज्ञान की ज्योति जलाते, विद्या देकर जीवन सुखमय बनाते.
Slogan 27: होती है एक बच्चे की शुद्धि, जब गुरु बढाते बच्चे की बुद्धि.
Slogan 28: टीचर का महत्व न होगा कम, भला कर ले कितनी ही उन्नति हम.
Hindi slogan on teachers day
Slogan 29: सही – गलत की पहचान कराते, सही मार्ग पर चलना सीखाते.
Slogan 30: जीवन में जब मुश्किल समय आता, मैं अपने गुरु के पास हूँ जाता.
Slogan 31: जो सही गलत का आभास कराते, बिना स्वार्थ के हमें पढ़ाते.
Slogan 32: मेरे शिक्षक बड़े महान है, मेरी सफलता इसकी पहचान है.
Slogan 33: जब मुझे कोई सवाल नहीं आता, तब टीचर से मैं सब समझ जाता.
Slogans on teachers in hindi
Slogan 34: गुरु ने हमें आगे बढाया, खुद के दम पर बढो हमें सीखाया.
Slogan 35: इन्टरनेट पर ज्ञान ही ज्ञान, पर टीचर कराते सही पहचान.
Slogan 36: जहाँ होता है बहुत अँधेरा, गुरु करते है वही उजियारा.
Slogan 37: मंद बुद्धि को जो आगे बढाते, समाज में वो शिक्षक कहलाते.
Slogan 38: गुरु की फटकार अनमोल है, उस डांट का नहीं कोई मोल है.
Slogan on teachers day
Slogan 39: बच्चो का भविष्य संवार दे, शिक्षक उनके जीवन को आकार दे.
Slogan 40: गुरु की महिमा को कबीर ने गाया, गुरु को ईश्वर से ऊँचा बताया.
Slogan 41: टीचर्स हमें सही राह दिखाते, अज्ञानता मिटा के ज्ञान का दीप जलाते.
डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन पर स्लोगन पढने के लिए आप यह आर्टिकल पढ़ सकते है जो की आपको जरुर पसंद आएगा – डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन पर बेस्ट नारे
Read This : Dr. Radhakrishnan Quotes In Hindi
हेलो दोस्तों ! आपको Best 41 Teachers Day Slogans In Hindi, Teachers Day पर लिखे गये हिंदी स्लोगन कैसे लगे. हमें अपनी प्रतिक्रिया कमेंट के माध्यम से जरुर दे. हम ऐसे ही बहुत सारे आर्टिकल इस वेबसाइट पर डालते रहते है तो Nayichetana.com का लिंक याद जरुर कर ले और लगातार इस ब्लॉग पर विजिट करते रहे. हमारे नीचे दिए गये बेहतरीन हिंदी स्लोगन भी जरुर पढ़े.
Related Post :
*. Independence Day Slogans in Hindi
*. Save Water Slogans in Hindi
*. Best Environment Slogans in Hindi
*. Anti Dowry Slogans In Hindi
————————————————————————————————
निवेदन: Friends अगर आपको Best 41 Teachers Day Slogans In Hindi – शिक्षक दिवस पर हिंदी नारे पसंद आये हो तो हमे Comment के माध्यम से जरूर बताये और इसे अपने Facebook Friends के साथ Share जरुर करे
@ हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे. आप हमसे Youtube पर भी जुड़े सकते हो.
Ravina says
Happy Teachers day. Very nice slogan. Great work. Keep it up.
Sane ilse says
bahut hi acchi post hai , sare teachers ko dil se pranaam
gaurav kapoor says
bahut hi acche slogans hain. hamare techers hi desh ke bhavishya ke asli nirmata hain