बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा की जीवनी और इतिहास ! Dalai Lama Biography In Hindi
शान्ति के क्षेत्र में अपना लगातार योगदान देने वाले दलाई लामा आज पूरे विश्व के लिए बड़ा उदाहरण है. शांति के लिए दलाई लामा ने कई ऐसे सराहनीय काम किये है जिस कारण उन्हें नोबल पुरस्कार से नवाजा गया है. Dalai Lama तिब्बत के 14 वें धर्मगुरु हैं. इनका पूरा नाम ल्हामो घोड्ख है और दलाई लामा के नाम से विश्व में विख्यात हैं. दलाई लामा तिब्बत के आध्यात्मिक गुरु और वर्तमान में तिब्बत के राष्ट्राध्यक्ष हैं. दलाई लामा का जन्म 6 जुलाई सन 1935 को तिब्बत के ताकस्तेर क्षेत्र में एक ओमान परिवार में हुआ था.
इनके पिता का नाम चोक्योंग त्सेरिंग और माता का नाम डिकी त्सेरिंग है. दलाई लामा के वंसज करुणा अवलोकेतेस्वर बुद्ध के गुणों के रूप माने जाते हैं. इन्होंने 6 वर्ष की आयु में शिक्षा प्रारभिंक की और सन 1959 में गेशे ल्हारापा की डिग्री (बौध दर्शन) भी हासिल की. इन्होंने बौद्ध धर्म में शिक्षा ग्रहण की और आगे की शिक्षा ड्रेपुंग, सेरा और गंडेन में पूरा किया.
बौद्ध धर्म में शिक्षा ::
दलाई लामा ने अपनी शिक्षा की शुरुआत 6 वर्ष की आयु में की और 23 वर्ष की उम्र में 1959 के मोनलम, जोखांग मंदिर ल्हासा में फाइनल परीक्षा दी और बौद्द धर्म में पी.एच.डी हासिल की.
नेता की जिम्मेदारी ली ::
सन 1949 तक चीन तिब्बत पर हमले करता रहता था. तब तिब्बत के लोगो ने दलाई लामा को राजनीति में पूर्ण रूप से आने को कहा, लेकिन राजनीति में आने से पहले वे चीन गये और चीनी नेताओ से मिलें. उसके बाद 1949 चीनी आक्रमण ने ल्हासा (तिब्बत) तिब्बती आन्दोलन को इस तरह तबाह कर दिया की लोग पलायन को मजबूर हो गए.
वे हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला शहर में बस गये. चीन का तिब्बत पर अनेक बार हमले हुए जिससे परेशान होकर लामा ने इस बात को सयुंक्त राष्ट्र संघ के महासभा में उठाया. दलाई लामा ने महासभा से अपील की कि तिब्बत मसले को हल किया जाये परन्तु आज भी यह मसला अधर में अटका है.
लोकतान्त्रिक देश की मांग ::
तिब्बत के परमपावन दलाई लामा ने 1963 में लोकतंत्र का एक संविधान का प्रारूप तैयार किया. 1990 में परमपावन द्वारा तिब्बती मंत्री मंडल काशग और दसवी संसद को भंग कर दिया और तिब्बत में चुनाव किये गए. 11वी तिब्बती संसद के मेम्बरों का चुनाव दुनियाभर में रहने वालें तिब्बतियों के एक मेम्बर एक वोट के आधार पर माना गया.
1992 में दलाई लामा ने एक घोषणा की जिसमे उन्होंने कहा की तिब्बत के आजाद होने पर एक अंतरिम सरकार की स्थापना की जाये. तिब्बत को एक लोकतंत्र में लाने के लिये एक संविधान सभा का चुनाव कराना और तिब्बत को एक डेमोक्रेटिक राष्ट्र बनाना शामिल था.
दलाई लामा द्वारा शांतिपूर्ण प्रयास::
सन 1987 तक तिब्बत की समस्या गंभीर थीं. शांति का हल तब दलाई लामा ने 5 सूत्रीय शांति की स्थापना द्वारा निकाला. जिसमे कहा गया की तिब्बत को एक शांति क्षेत्र में बदला जाए. परन्तु चीन माना नहीं और सकरात्मक विचार नाकाम रहा. 1987 को दलाई लामा ने अमेरिका के सामने 5 सूत्र वाले विचार रखें.
जो इस प्रकार है:
1. पांच सूत्रीय कार्यक्रम में पहला विचार यह था कि पुरे तिब्बत देश को एक शांति एवं शांतिपूर्ण क्षेत्र में बदला जाये.
2. दूसरा विचार यह था कि चीन तिब्बतियों को अपने देश में शरण देने का परित्याग नहीं करेगा.
3. तिब्बतियों को मानवाधिकरो और लोकतान्त्रिक आजादी का सम्मान किया जाये.
4. तिब्बत के पर्यावरण की देखभाल और उसकी मरम्मत की जायें.
5. तिब्बत और चीन के बीच बातचीत होती रहे क्योंकि चीन बातचीत के लिये मानता नहीं.
दुनिया की नजर में दलाई लामा की लोकप्रियता ::
हर तिब्बती के मन में दलाई लामा के प्रति एक सच्ची भावना, आस्था और गहरा लगाव है. दलाई लामा हर तिब्बतियों के एक प्रतीक है. शांति के क्षेत्र में वे 1989 में नोबेल पुरस्कार से नवाजे गए. दलाई लामा ने जिस तरह ”’ भूमि के सौन्दर्य, नदियों एवं झीलों की पवितत्रा, पर्वत के समान अडिग रहना. हिंसा न करके अहिंसा का रास्ता अपनाना और वहां के लोगो का उनके साथ होना आदि किया है वह कमाल ही है.
जब तिब्बती लोगो को देश से पलायन करना पड़ा उस समय दलाई लामा ने अहिंसा का रास्ता अपनाया. दलाई लामा नें हमेशा से ही शांति, अहिंसा, लोगो की खुशहाली के लिये काम किया है. धर्मगुरु दलाई लामा ने लगभग 52 देशो की यात्रा की हैं व कई देशो के राष्ट्रपतियों, प्रधानमंत्री, धर्म के लोगो से, वैज्ञानिकों से मुलाकात की है.
दलाई लामा के कुछ संदेश ::
* बौद्द धर्म का प्रचार करना क्योंकि मेरा धर्म साधारण है और दया के समान है. इसलिये मुझे धर्म का प्रचार करना चाहिए.
* पर्यावरण की रक्षा करना, रक्षा उसी तरह से करना चाहिए जैसा हम जानवरों का करतें हैं. दलाई लामा का मानना हैं की हम धरती की संतान है.
दलाई लामा के अनमोल विचार पढने के लिए पढ़े : दलाई लामा के अनमोल वचन !
दोस्तों, दलाई लामा ने विश्व को काफी कुछ संदेश दिया है- उनमे से एक हैं शांति. दलाई लामा को शांति के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार मिला क्योंकि शांति में शक्ति होती हैं.
Read More On Dalai Lama In Wikipedia
निवेदन- आपको All information about Dalai Lama in hindi – Dalai Lama ka jeevan parichay / दलाई लामा की बायोग्राफी व जीवनी आर्टिकल कैसा लगा हमे अपने कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताये क्योंकि आपका एक Comment हमें और बेहतर लिखने के लिए प्रोत्साहित करेगा.
@ हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे. आप हमसे Youtube पर भी जुड़ सकते है. हमारी और पोस्ट पढने के लिए नीचे Related Post जरुर देखे.
Leave a Reply