भारतीय संविधान के बारे में 21 रोचक तथ्य ! Interesting Facts Indian Constitution In Hindi
Samvidhan Ke Bare Me Rochak Tathay
दोस्तों ! किसी देश का संविधान उस देश की आत्मा होती है. संविधान एक ऐसा रास्ता होता है जिसपर चलकर एक देश सुख – समृद्धि और विकास की तरफ बढ़ता है. हमारा देश 15 अगस्त 1947 को स्वतंत्रता की लम्बी लड़ाई के बाद आजाद हुआ था.
उस समय तक हमारे देश पर अंग्रेजो का अधिकार था और जैसा वो चाहते थे वैसा ही हमारा देश बढ़ रहा था. देश आजाद होने के बाद हमारे देश के स्वतंत्रता सेनानियों और राजनेताओ ने देश के उज्जवल भविष्य के लिए संविधान बनाने का निर्णय लिया.
डॉ राजेन्द्र प्रसाद की अध्यक्षता में डॉ भीमराव आंबेडकर (Read- संविधान के निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर की जीवनी) और अन्य महान विचारकों ने आज ही के दिन 26 नवम्बर 1949 को पूरे 2 साल, 11 महीने और 18 दिन बाद पूरा संविधान लिख दिया. आइये पढ़े संविधान सभा के बारे में कुछ महत्वपूर्ण रोचक तथ्य-

भारत का संविधान !
Interesting Facts About Indian Constitution In Hindi
Fact No. 1: संविधान को English में “Constitution ” कहा जाता है.
Fact No. 2: भारत के संविधान को बनाने में डॉ भीमराव अम्बेडकर ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. इसीलिए डॉ अम्बेडकर को संविधान का निर्माता कहा जाता है.
Fact No. 3: संविधान बनाने वाली कमिटी के अध्यक्ष डॉ राजेंद्र प्रसाद को बनाया गया था. Read- डॉ राजेन्द्र प्रसाद की जीवनी
Fact No. 4: भारत का संविधान पूरे विश्व में सबसे लम्बा और बड़ा संविधान है.
Fact No. 5: भारतीय संविधान पूरा हस्त लिखित है इसे श्री श्याम बिहारी रायजादा ने लिखा था.
Fact No. 6: भारतीय संविधान को बहुत ही खूबसूरती से सजाया गया था और इन पन्नों को सजाने का काम शांतिनिकेतन के कलाकारों ने किया था.
Fact No. 7: संविधान की ओरिजनल प्रतियाँ आज भी भारत के संसद में है. जहाँ इसे हीलियम के अंदर डाल कर लाइब्रेरी में रखा हुआ है.
Fact No. 8: भारतीय संविधान को बनने में 2 साल, 11 महीने और 18 दिन का समय लगा.
Fact No. 9: हमारा संविधान 26 नवंबर 1949 को बनकर पूरा तैयार हो गया था लेकिन इसे सरकार ने 26 जनवरी 1950 को लागू करवाया.
Fact No. 10: हमारे देश को विश्व का सबसे बेहतरीन संविधान माना जाता है.
Fact No. 11: भारत के मूल संविधान में 395 अनुच्छेद, 22 भाग और 8 अनुसूचियां शामिल थी.
Read Also : रक्षाबन्धन पर 21 रोचक तथ्य
Fact No. 12: जब से हमारा संविधान बना है तब से लेकर अब तक संविधान में सिर्फ 92 संविधान संशोधन हुए है जो हमारे संविधान की मजबूती को दर्शाता है.
Fact No. 13: भारतीय संविधान में पहले संपत्ति का अधिकार एक मौलिक अधिकार था जिसे 44वें संशोधन द्वारा सन 1978 में हटाया गया.
Fact No. 14: भारतीय संविधान का पहला संशोधन सन 1951 में हुआ था.
Fact No. 15: संविधान के अनुसार – हमारे देश का अपना कोई धर्म नहीं है. भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है.
Read Also : सम्राट अशोक पर 21 रोचक तथ्य
Fact No. 16: भारतीय संविधान में कई चीजे दूसरे देशो से ली गई है जिनमे – रूस, अमेरिका, आयरलैंड, कनाडा और फ्रांस शामिल है.
Fact No. 17: अबाइड विथ मी गाने को गणतन्त्र दिवस की परेड में बजाया जाता है.
Fact No. 18: हमारा देश संविधान बनने से पहले ब्रिटिश सरकार बनाये गये एक्ट 1935 को मानता था.
Fact No. 19: संविधान के अनुसार – भारत रत्न, पद्म भूषण और कीति चक्र पुरस्कार गणतंत्र दिवस के दिन ही वितरित किये जाते है.
Fact No. 20: संविधान के अनुसार – स्वतंत्रता दिवस पर देश के लिए संबोधन प्रधानमंत्री द्वारा किया जाता है वही गणतंत्र दिवस पर देश के लिए सम्बोधन राष्ट्रपति करता है.
Fact No. 21: भारतीय संविधान द्वारा देश के नागरिको को 6 मौलिक अधिकार दिए गये है.
Thanx For Reading This Article Interesting Facts about Indian Constitution in Hindi.
इन पोस्ट को भी जरुर पढ़े :
निवेदन- आपको Rochak Facts About Indian Constitution in Hindi – Interesting Facts Indian Constitution In Hindi ( भारत का संविधान रोचक तथ्य ) ये आर्टिकल कैसा लगा हमे अपने कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताये क्योंकि आपका एक Comment हमें और बेहतर लिखने के लिए प्रोत्साहित करेगा. # हमारे Facebook Page पर हमसे जुड़े.
निवेदन : अगर आप भारत के संविधान पर कुछ जानकारी देना चाहते है या संविधान पर रोचक तथ्य बताना चाहते हो तो कृपया हमें अवश्य कमेन्ट या मेल करके बताये.
Very nice
Supar hit