Top 21 Rochak Fact About Rakshabandhan In Hindi
Table of Contents
Intersting facts On Rakshabandhan In Hindi
भाई – बहन का त्यौहार रक्षाबन्धन बहुत ही पवित्र त्योहार है. जो एक भाई और बहन को आपस में जोड़ कर रखता है और उनमे प्यार हमेशा कायम रखता है.
एक बहन के लिए रक्षाबन्धन का दिन बहुत ही Special दिन होता है. इस दिन का बहिनों को कई महीनो से इन्तजार रहता है. इस बार रक्षाबन्धन का त्यौहार 3 August को मनाया जायेगा.
आप सभी भाइयो और बहनों को नयीचेतना की ओर से रक्षाबन्धन की हार्दिक शुभकामनायें. आइये आज हम जानते है भाई – बहन के पावन रिश्ते रक्षाबन्धन पर रोचक तथ्य.
Rakshabandhan Ke Pavan Parv Par 21 Rochak Tathay

भाई – बहन का त्यौहार रक्षाबंधन
Intersting facts On Rakshabandhan In Hindi
Fact No. 1 : रक्षाबन्धन एक ऐसा त्योहार है जो सिर्फ भाई और बहन का त्योहार माना जाता है.
Fact No. 2 : रक्षाबंधन भाई और बहन के प्रेम का पवित्र बंधन है.
Fact No. 3 : रक्षाबंधन एक ऐसा बंधन है जिसे रक्षा की कामना के लिए बांधा जाता है.
Fact No. 4 : रक्षाबन्धन शब्द का अर्थ रक्षा का बंधन है.
Fact No. 5 : राखी हमेशा दाहिनी कलाई पर बाँधी जाती है.
Fact No. 6 : राखी का धागा कच्चे सूत के अलावा रेशमी धागे तथा सोने, चाँदी जैसी मँहगी वस्तु का भी होता है.
Fact No. 7 : बहने अपने भाई को राखी बांधकर उसकी लम्बी आयु की कामना करती है तो वही भाई अपनी बहन को हर मुसीबत से बचाने का वचन देता है.
Fact No. 8 : बहन की शादी हो जाने के बाद भी बहने रक्षाबन्धन के दिन अपने भाई को राखी बाँधने अपने मायके आती है.
Fact No. 9 : रक्षाबंधन हर साल सावन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है.
Also Read : सम्राट अशोक के बारे में 21 रोचक तथ्य
Fact No. 10 : रक्षाबन्धन को श्रावणी और सलूनो नाम से भी जाना जाता है.
Fact No. 11 : रक्षाबन्धन को भारत की गुरु और शिष्य परंपरा का प्रतीक भी माना जाता है.
Fact No. 12 : रक्षाबन्धन हमारे देश भारत के अलावा नेपाल और मॉरिशस में भी मनाया जाता है.
Fact No. 13 : अमरनाथ की धार्मिक यात्रा गुरु पूर्णिमा को शुरू होती है और रक्षाबन्धन के दिन पूरी होती है.
Fact No. 14 : रक्षाबन्धन के पावन पर्व पर विशिष्ट पकवान भी बनाये जाते हैं जिसमे शकरपारे, नमकपारे, घेवर, और घुघनी आदि शामिल है.
Fact No. 15 : भारत में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पुरुष सदस्य आपसी भाईचारे के लिये एक – दूसरे को राखी बाँधते हैं.
Fact No. 16 : पेड़ो की रक्षा के लिए भी वर्तमान में वृक्षों पर राखी बाँधी जाती है.
Fact No. 17 : रक्षाबन्धन के दिन भारत में कई जगह भाई के कान के ऊपर भुजरियाँ लगायी जाती है.
Fact No. 18 : रक्षाबन्धन का त्यौहार महाराष्ट्र में नारियल पूर्णिमा के नाम से प्रसिद्ध है.
Fact No. 19 : रक्षाबन्धन के इस पावन पर्व पर कई हिन्दी फिल्मे भी बनी है. जिसमे राखी, राखी और हथकड़ी, राखी और राइफल, रक्षाबन्धन आदि फिल्मे प्रमुख है.
Fact No. 20 : भारत सरकार का डाक विभाग इस दिन एक विशेष लिफाफा तैयार करता है. जिसकी कीमत दस रूपये होती है. इसमें आप कई राखियाँ एक साथ भेज सकते है.
Fact No. 21 : रक्षाबंधन का त्योहार ऐसा त्योहार है जो समाज में प्रेम और भाईचारे को बढ़ावा देता है. यह त्यौहार हमें त्याग और पवित्रता का सन्देश देता है.
Thanx For Reading This Article Interesting Facts about Rakshabandhan in Hindi
निवेदन- आपको Rochak Facts About Rakshabandhan in Hindi ये आर्टिकल कैसा लगा हमे अपने कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताये क्योंकि आपका एक Comment हमें और बेहतर लिखने के लिए प्रोत्साहित करेगा.
# हमारे Facebook Page पर हमसे जुड़े.
निवेदन : अगर आप रक्षाबन्धन पर कुछ जानकारी देना चाहते है या रक्षाबन्धन पर रोचक तथ्य बताना चाहते हो तो कृपया हमें अवश्य कमेन्ट या मेल करके बताये.
Additional Tag : Rakshabandhan ke bare me Intersting fact, Rakshabandhan in hindi, Happy Rakshabandhan Festival hindi me
बहुत ही बेहतरीन article लिखा है आपने। Share करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। 🙂 🙂
Thankyou Rajat garg.
Hi,
Good post. May I put this on my website techtld.com?
इनमे से कुछ बाते अभी पता चली, interesting facts about Rakhi