इंटरव्यू की तैयारी कैसे करे ! 15 महत्वपूर्ण टिप्स How To Prepare For Job Interview In Hindi
इस लेख में हम आपको 10 Tips for Interview, How To Prepare For Job Interview In Hindi, How to crack any Interview easily, how to crack interview in hindi, how to crack interview for freshers के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।
How To Prepare For Job Interview In Hindi
How To Prepare For Job Interview In Hindi
1- कंपनी / संस्था के बारे में रिसर्च करें :
बहुत से लोग इंटरव्यू देने चले जाते हैं पर उन्हें कंपनी के बारे में कुछ जानकारी नहीं होती है। जब भी आप किसी प्राइवेट कंपनी में इंटरव्यू के लिए जा रहे है तो आपको पता होना चाहिए वह कंपनी कब शुरू हुई, उसमें कौन कौन से Product लांच किए, वह कौन- कौन सी सेवाएं देती हैं, उसका C.E.O. / M.D. / Owner कौन है।
यह सारी बातें आपको पता होनी चाहिए। उस कंपनी का Vision और Mission क्या है? उसके सिद्धांत क्या है? उस कंपनी ने कौन-कौन सी उपलब्धियां पाई हैं? यह सब आपको पता होना चाहिए।
2- Job description / Job Role को अच्छी तरह समझे :
जब भी आप किसी पोस्ट के लिए इंटरव्यू देने जाए तो आपको Job Description अच्छी तरह समझना है। Interviewer आपसे ये सवाल पूछता है कि आप कैसे इस पोस्ट के लिए सही व्यक्ति हैं ? तब आपको बताना होगा कि किस तरह आप इस पोस्ट की सभी जिम्मेदारियां निभाएंगे। जैसे यदि आप Marketing Executive के पद के लिए इंटरव्यू देने जा रहे हैं तो उस Field से संबंधित सभी जानकारी आपको होनी चाहिए।
3- Written Test, Group Discussion, Presentation के लिए तैयार रहे :
आजकल सभी बड़ी और अच्छी कंपनियां इंटरव्यू लेती हैं। इसके साथ में लिखित टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन और प्रेजेंटेशन भी करवाती हैं। जब भी आप इंटरव्यू के लिए जाए तो इन सारी चीजों की तैयारी करके जाएं। Group Discussion में 8 से 10 लोगों का समूह होता है।
किसी एक Topic पर debate करनी होती है। जो व्यक्ति सबसे अच्छी debate करता है कंपनी उसका चुनाव करती है। इसके साथ ही बहुत सी कंपनियां आपसे Presentation लेती हैं।
4- General Knowledge, Current Affairs पढ़कर जायें :
जब भी आप किसी इंटरव्यू के लिए जा रहे हैं तो सामान्य ज्ञान, करंट अफेयर्स और उस क्षेत्र से संबंधित बुनियादी जानकारी आपको होनी चाहिए। जैसे यदि आप Insurance Advisor की जॉब के लिए जा रहे हैं तो आपको पता होना चाहिए कि Insurance के क्षेत्र में देश में क्या-क्या हो रहा है ? कौन कौन सी कंपनियां इंश्योरेंस की फील्ड में आई है ? उनके Product, Plans, Policies क्या है? यह सारी जानकारी आपको होनी चाहिए।
5- Basic Questions के जवाब तैयार करके जाएं :
जब भी आप किसी इंटरव्यू में जाते हैं तो कुछ सवाल तो आपसे निश्चित रूप से पूछे जाते हैं जैसे- tell me about yourself, why should I hire you, where do you see yourself in next 5 years, what do you want in this job, how do you fit for this job आपको इन सभी सवालों के जवाब अच्छे से तैयार कर लेने हैं। आप अपने किसी दोस्त की मदद भी ले सकते हैं।
6- इंटरव्यू में समय पर पहुंचे :
बहुत से लोग इंटरव्यू देने जाते हैं पर उन्हें देर हो जाती है। ट्रैफिक जाम या बस / टैक्सी आदि ना मिलने के कारण भी देरी हो सकती है। पर आपको या बात ध्यान रखनी चाहिए कि “First Impression is the last Impression” यदि इंटरव्यू में ही आप देर से जाएंगे तो सामने वाला क्या सोचेगा। आपको समय पर इंटरव्यू देने पहुंचना चाहिए।
7- ध्यानपूर्वक सुनिए :
जब भी आप इंटरव्यू देने जाए तो Interviewer ने कौन सा प्रश्न पूछा है ध्यान पूर्वक सुनिए। बहुत से लोग सवाल पूरा सुनते ही नहीं है और जल्दबाजी में उत्तर देने लग जाते हैं। आपको ऐसा नहीं करना है।
8- जल्दबाजी में ना बोलें :
कई लोग इंटरव्यू देने जाते हैं तो बहुत जल्दी-जल्दी बोलने लग जाते हैं। आपको जल्दबाजी में नहीं बोलना है। आपको नर्वस नहीं होना है। जो भी बोलना चाहते हैं धीरे-धीरे बोले।
9- Have Confidence in Interview :
Confidence बनाना बहुत आवश्यक है। जो भी बोले उसमें आत्मविश्वास दिखना चाहिए। यदि आपको किसी प्रश्न का जवाब नहीं पता है तो ईमानदारी से बता दें कि आपको इसका जवाब नहीं पता है।
10- Maintain Body Language :
इंटरव्यू देते समय बॉडी लैंग्वेज का विशेष महत्व है। Body Language का प्रभाव सामने वाले पर बहुत अधिक पड़ता है। कई लोग कुर्सी पर पीछे की तरफ झुक कर बैठ जाते हैं, परंतु ऐसा नहीं करना चाहिए। कुर्सी पर बिल्कुल सीधे बैठना चाहिए। यदि इंटरव्यू देते समय आप तनाव में आ जाते हैं तो पैर नहीं हिलाना चाहिए। कुछ लोग अपनी नाक को हाथ से छूते रहते हैं। इस तरह नहीं करना चाहिए।
11- Maintain Eye Contact :
जब भी आप Interviewer के पूछे गए सवालों के जवाब दें तो उसकी आंखों से आंखें जरूर मिलाएं। इससे आत्मविश्वास बढ़ता है। Interviewer को भी समझ में आता है कि आप Genuine है। कई लोग इंटरव्यू देने जाते हैं और जब उनसे सवाल पूछा जाता है तो वह दाएं- बाएं, घड़ी, कुर्सी, मेज की तरफ देखते हैं। ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए।
12- Learn all points of your Resume :
कई Interviewer Please walk me through your resume इस तरह के सवाल करते हैं। आपको पता Resume में जो लिखा है वह आपको याद ही नहीं है। आपके जवाब बिल्कुल साफ होना चाहिए। उसमें किसी प्रकार की दुविधा या कंफ्यूजन नहीं दिखना चाहिए।
13- Be Polite :
जब भी आप किसी इंटरव्यू में जाते हैं तो आपको प्रश्नों के जवाब विनम्रतापूर्वक देने हैं। आपको घमंड नहीं दिखाना है, over smart स्मार्ट नहीं बनना है। जो भी आप कहना चाहते हैं उसे विनम्रता पूर्वक कहना है। ध्यान रहे जो व्यक्ति आपका इंटरव्यू ले रहा है जब तक आप उसे right candidate नहीं दिखाई देंगे तब तक वह आपको नौकरी नहीं देगा।
14- Answer Questions exactly :
कई लोग इंटरव्यू में सवालों के जवाब उल्टे सीधे देते हैं। कई बार जब किसी Candidate को प्रश्नों के जवाब नहीं पता होते हैं तो वह यहां-वहां की फालतू बातें करके समय नष्ट करते है। आपको पूछे गए सवाल का सीधा और सटीक जवाब देना है। टाइम पास ना करें। समय बर्बाद ना करें।
15- Explain your strengths :
कई इंटरव्यू में यह सवाल पूछा जाता है कि आपके अंदर क्या-क्या स्ट्रेंथ हैं? आपको इसका सही जवाब देना है। आप जिस काम में माहिर / हुनरमंद / expert हैं, उसे बता सकते हैं। उदाहरण के तौर पर जैसे आपके अंदर Sales की Quality है तो बता सकते हैं कि “ मैं Sales में बहुत ही माहिर हूं ”
आपको How To Prepare For Job Interview In Hindi, how to crack a job interview, how to crack interview in MNC, interview skills essay, interview skills introduction, how to crack interview question tell me about yourself के बारे में पढकर कैसा लगा, कमेंट करके बतायें। अपने दोस्तों और साथियों में भी शेयर करें।
@ हमारे Facebook Page पर हिदी मोटिवेशनल कोट्स पाने के लिए फेसबुक पेज जरुर Like करे. को जरूर LIKE करे. आप हमारे Youtube Channel पर यह वीडियो जरुर देखे.
Interview ke liye best tips but abhi corona ka khatra chal rha to bad me apply krenge