वो विदेशी शहरो के नाम जो भारत से बने है Names Foreign Cities Made From India In Hindi
Table of Contents
दोस्तों, पूरे विश्व (World) में एक नाम के बहुत से लोग मिल जायेंगे। हमारे देश (भारत) में एक गाँव या शहर का नाम, दूसरे राज्य बल्कि दूसरे ज़िले के भी गाँव शहर के नाम एक समान हो सकते है। लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी की हमारे देश में जो शहरों के नाम है, वही नाम विदेशो में भी शहरों का है। यानी कई देशों के शहरो के नाम भारत (Bharat) के शहरों के नाम के समान है तो आइये जानते है आखिर वो कौन-कौन से शहर है, जो हमारे देश में भी है परन्तु विदेशों में भी है.
Names Foreign Cities Made From India In Hindi
Names Foreign Cities Made From India In Hindi
दिल्ली (Delhi)
भारत (Bharat) की राजधानी दिल्ली के बारे में तो आप सब ने सुना ही होगा और आप अच्छी तरह से जानते भी है लेकिन इस नाम का शहर (shahar)अमेरिका (America) में भी है. इस शहर की सैपलिंग भी एक समान है और इसको पुकारा भी दिल्ली के नाम से ही जाता है. आपको बता दे की कनाडा (Canada) के ओंटारियो (Ontario) में भी दिल्ली के नाम का एक शहर मौजूद है.
परंतु उसकी स्पेलिंग Del-Highhigh है। U.S.A. के लुसिआना (Louisiana) में मौजूद है इस दिल्ली का असली नाम डियरफील्ड (Deerfield) है। बर्ष 2010 की जनगणना (Census) के अनुसार यहाँ की कुल आबादी 2,969 थी। इस दिल्ली में कुल 3 स्कूल हैं। भारत की दिल्ली की तरह आपको यहाँ भीड़ – भाड़ देखने को नहीं मिलेगी।
पटना (Patna)
स्कॉटलैंड (Scotland) के पटना शहर का नाम बिहार की राजधानी पटना पर पड़ा है। क्योंकि विलियम फुलटर्न (William Fullert) के पिता ईस्ट इंडिया कंपनी (East India Company) में काम करते थे। शायद भारत के पटना शहर से उन्हें इतना प्यार मिला कि उन्होंने वहां भी एक पटना शहर बसाने का फैसला किया।
वडोदरा (Vadodara)
भारत के वडोदरा नाम का शहर यूनाइटेड स्टेट (United State) में भी मौजूद है। माइकल होसेर (Michael Hoser) ने U.S.A. में 1.7 स्क्वायर किलोमीटर में एक शहर बसाया। वैसे तो वो इसका नाम पमोना रखना चाहते थे, लेकिन सी. एच. पिंडर (C. H. Pinder) नाम के शख्स ने उन्हें इसका नाम वडोदरा रखने की सलाह दी क्योंकि वडोदरा उनकी जन्मस्थली थी।
हैदरबाद शहर (City of Hyderabad)
भारत (Bharat) के हैदराबाद नाम का शहर पाकिस्तान में भी मौजूद है। पाकिस्तान में मौजूद इस शहर का नाम हैदर अली के नाम पर रखा गया। हैदर अली प्रोफेट मुहम्मद के कज़िन (Brother) थे।
लखनऊ (Lucknow)
भारत के लखनऊ नाम का शहर U.S.A. में भी मौजूद है। U.S.A. के लखनऊ को ‘कैंसल इन द क्लाउडस’ (Cancel In D Clouds) भी कहा जाता है। 5,500 एकड़ में फैले इस अमेरिकी शहर का नाम भारत के नवाबो के शहर पर रखा गया।
कोच्ची (Kochi)
भारत के कोच्ची नाम का एक शहर जापान (Japan) में भी मौजूद है और कोच्ची नाम से जापान में एक महशूर टूरिस्ट स्पॉट (Tourist Spot) भी मौजूद है।
बाली (Baali)
राजस्थान का छोटा सा जिला बाली इंडोनेशिया (Indonesia) में भी मौजूद है। वहां का बाली शहर दुनिया के Famous Tourist Spot में शामिल है।
इंदौर (Indore)
भारत के इंदौर नाम का शहर U.S.A. के वेस्ट वर्जीनिया (West Virginia) में भी मौजूद है। इसका नाम हिबू भाषा के ENDORE से प्रभावित है। इसका मतलब बसाहट (Settlement) से है।
ठाणे (Thane)
भारत में ठाणे को खूबसूरत ‘बीच’ के लिए जाना जाता है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया (Australia) में इस नाम का एक बड़ा शहर है।
दोस्तों, यह थी एक देशो के शहरो से जुड़े हुई रोचक जानकारी. आपको यह आर्टिकल कैसे लगा.कमेंट में जरुर बताये.
Vijay Pal
Website : www.helpbookk.com
Intersting Article“ Names Foreign Cities Made From India In Hindi ” यह लेख हमें भेजा है विजय पाल जी ने ellenabad Haryana से. विजय जी की अपनी एक वेबसाइट (www.helpbookk.com ) है जिसमे ये काफी बेहतरीन आर्टिकल लिखते है
नयीचेतना.कॉम में ” वो विदेशी शहरो के नाम जो भारत से बने है – Names Foreign Cities Made From India In Hindi ” Share करने के लिए विजय जी का बहुत-बहुत धन्यवाद. हम विजय पाल जी को बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनायें देते है और उम्मीद करते है की उनकी अन्य रचनाएँ आगे भी इस ब्लॉग पर प्रकाशित होंगी.
All The Best For Your Effort
निवेदन- आपको Names Foreign Cities Made From India In Hindi – वो विदेशी शहरो के नाम जो भारत से बने है / Videshi Indian Shahro Ke Name Hindi Article पढ़कर कैसा लगा. आप हमें Comments के माध्यम से अपने विचारो को अवश्य बताये. हमें बहुत ख़ुशी होगी.
अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे शेयर कीजिये. साथ ही अगर आप मुझसे फेसबुक पर जुड़ना चाहते है तो हमारा Facebook Page Like कीजिये.
GOOD NEWS
Nice Artical bhai
thanks for very important information