अमीर लोगों की 10 आदतें । 10 Habits of Rich People In Hindi
10 Good Habits of Rich People In Hindi
अमीर कौन नहीं बनना चाहता Rich बनने का ख्वाब तो हर कोई देखता है मगर पूरा किसी किसी का हो पाता है। जब व्यक्ति अपने पैरो पर खड़ा होता है तो वो सोचता है कि अब वो अपने सभी सपने पुरे कर सकता है।
Amir बनना कोई बड़ी बात नहीं है और न ही अमीर व्यक्ति कुछ अलग कार्य करते किन्तु अमीर बनने के लिए हमें बहुत मेहनत (Hard Work) करनी पड़ती है जिसके लिए हमें हमेशा तैयार रहना चाहिए।
अमीर बनने के लिए आपको कोई Formula Follow नहीं करना बस आपको अपने जीवन में निराशा को छोड़ कर कुछ अनुशासन का पालन करना होगा और बस यही होगी आपके अमीर बनने की चाबी। तो हम बात रहे है ऐसे Smart Work की जो आपको विशेष तौर से अपने जीवन में अमीर बनने के लिए Apply करने होंगे।
जो लोग इन दिए गए Tips को अपनी Professional Life में शामिल करते है वे यकीनन अमीर बनने की काबिलियत रखते है तो आइये जानते है कुछ ऐसे ही Tips जो आपको अमीर बनने में मददगार साबित होंगे।
1. अपने लक्ष्य को तराशना शुरू करो
सबसे पहले आप ये सोचे की आप क्या बनना चाहते थे और क्या बन गए। यदि आप अपने हुनर के मुताबिक़ ही अपने लक्ष्य में आगे बढ़ रहे है तो इससे अच्छी क्या बात हो सकती है आपको अपने लक्ष्य के प्रति सजग होना बहुत ज़रूरी है।
जी हाँ दोस्तों आप यदि अभी तक नहीं जान पाए की वास्तव में आपका Target क्या है तो जान लीजिये। आपकी जिस भी कार्य को करने रूचि है एक दिन उसी में आप सफलता की सीढ़ी चढ़ सकते हो और खुद को एक अलग ही मुकाम पर देखोगे और आपका अमीर बनने का सपना भी पूरा होगा।
2. दो नाव पैर कभी मत रखो
देखिये दोस्तों, आपको यदि अमीर बनना है तो आपको अपने लक्ष्य के प्रति गंभीर होना पड़ेगा और उसके लिए आपको अपना कोई एक लक्ष्य चुनना होगा।
मतलब ये की आपको केवल जीवन में उसी कार्य में मेहनत करनी होगी जिसमे आपकी रूचि है और उसी में आपको आगे बढ़ना होगा। यदि आप एक साथ कई सारे काम करना चाहते है तो इससे आपका कोई भी कार्य सही ढंग से नहीं हो पायेगा और नहीं आप अपने किसी एक कार्य पर ध्यान दे पाएंगे।
अमीर बनने की सबसे बड़ी पहचान यही होती है कि व्यक्ति केवल एक ही कार्य पर ध्यान दे चाहे उस कार्य में उसे सफल होने में कितना भी वक़्त लगे। इसीलिए कभी भी दो नाव पर पैर नहीं रखना चाहिए.
यदि आपने एक ही कार्य को करने की क्षमता है तो आप उसी काम को लगन से करे विश्वास कीजिये आप एक दिन अपने उसी कार्य से जाने जायेंगे और आपकी गिनती धनी व्यक्तियों में की जाएगी।
3. वक़्त की कीमत को जानो
यदि आप वक़्त की एहमियत को जानते है तो आप कभी भी अपना समय बर्बाद नहीं करेंगे और नहीं किसी भी कार्य को बेमन से करेंगे। याद रहे की वक़्त बहुत बलवान होता है अगर एक बार हाथ से निकल गया तो केवल पछतावा ही रह जाता है हमारे हाथ में।
इसीलिए वक़्त की सदैव कद्र करे और कभी भी अपना समय किसी भी फालतू काम में नष्ट ना करे। अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए आपको वक़्त पर ही अपने सारे काम करने होंगे व अपने जीवन में अगर आप Rich बनने का ख्वाब देख रहे है तो आपका फोकस केवल अमीर बनने पर ही नहीं होना चाहिए.
अतः अमीर बनने के लिए किन किन रास्तो से होकर गुजरना पड़ता है इन सबका ज्ञान आपको केवल जीवन में अनुशासन लाकर ही हो पायेगा। इसिलए Time का सदुपयोग करे और वक़्त के साथ सफलता के रास्ते में आने वाली प्रत्येक चुनौती को स्वीकार करे। अमीर बनने की ये सबसे बड़ी परीक्षा होती है जिसे पार करके प्रत्येक व्यक्ति अमीर बन सकता है।
4. मेहनत से कभी न घबराये
मेहनत ही आपकी मंज़िल पर पहुंचने की कुंजी होती है यदि आप मेहनत करोगे तभी फल मिलेगा अतः हमारा कहने का मतलब ये है की कभी भी अपने लक्ष्य को पाने के लिए मेहनत से घबराये नहीं।
यदि मन में Believe है तो लोग अपने दृढ़ संकल्प से पहाड़ को भी चीर सकते है और यही नहीं आप अपनी कड़ी मेहनत से हर वो मुकाम हासिल कर सकते हो जिसके लिए आप कभी सपने देखा करते थे। तो दोस्तों मेहनत करने से कभी पीछे न हटे Because मेहनत से आप अपनी मंज़िल तक पहुंच पाओगे और फिर वो दिन दूर नहीं जब आप बहुत बड़े रईस कहलाओगे।
5. अपने ज्ञान में वृद्धि करे
ज्ञान एक ऐसी सफलता की सीढ़ी है कि इसे आप जितना ऊपर तक ले लाओगे आपका ज्ञान और बढ़ेगा And फिर सफलता के शिखर पर पहुंचने से आपको कोई नहीं रोक पायेगा।
So Friends यदि आप भी चाहते हो की आप भी अमीर हस्तियों की श्रेणी में आओ तो आप जिस भी काम में आगे बढ़ना चाहते है और उसी में अच्छा व्यापार करना चाहते है तो इसके लिए पहले आपको अपने ज्ञान में वृद्धि करनी होगी ताकि आप इसी क्षेत्र में इतने आगे बढ़ सको की लोग आपकी मिसाल दे।
यकीन मानो दोस्तों खुद की मेहनत के बाद जब हमें Success मिलती है तो इसका एक अलग ही सुकून होता है और इतनी मेहनत के बाद जब अमीरो में हमारी गिनती होती है तो मन को बहुत संतुष्टि मिलती है। इसलिए निरंतर मेहनत करते रहे और अपने ज्ञान में वृद्धि करते रहे इससे आपका भविष्य ही उज्जवल होगा।
Read – अरबपति लोगो की 5 बेहतरीन आदते
6. निवेश करना सीखो
जिन लोगो को अमीर बनने की ज़िद्द होती है वे मेहनत भी बड़े जूनून के साथ करते है और इसलिए वे Invest करने में कभी नहीं डरते। जिन लोगो को Invest करना आता है वो लोग कभी रिस्क लेने डरते इसीलिए वे लोग अपनी Monthly Salary में से हर महीने बचत भी करते है और इन्वेस्ट भी करते है।
समझदार Investors केवल वही इन्वेस्ट करते है जहा अच्छे रिजल्ट मिले। जैसे आप Mutual Fund के ज़रिये अपने Save किये हुई Money को कई प्रकार के Fund में डिवाइड कर सकते है।
ऐसे ही आप और भी Invest कर सकते है, जैसे आप किसी भी कंपनी में 2 Lakh रुपए Invest करते है तो भविष्य हमारे इन्वेस्ट किये हुए रकम की Value Increase हो कर 2 लाख 80,000 हो जाएगी तो ये होगा 2 लाख पर 80,000 का Return मतलब ये की 2 लाख पर 80,000 अर्थात 40% का फायदा।
7. बचत करने वाले लोग क़र्ज़ से दूर रहते है –
यदि आप क़र्ज़ के बोझ से दबे हुए है तो इसका मतलब है की आपकी कोई Saving नहीं होती आपका जो भी पैसा है वो सब क़र्ज़ में चला जाता है और आप कुछ भी Save नहीं कर पाते। लेकिन हर आम आदमी क़र्ज़ से अधिकतर दबा हुआ रहता है जिसके चलते वो कही पर Invest नहीं कर पाता।
आम आदमी कई बार अपने कुछ Unusual से खर्चे पुरे करने के लिए भी क़र्ज़ लेते है जिसे चुकाने के लिए उसे हर महीने अच्छा ख़ासा ब्याज भी चुकाना पड़ता है और मूल भी जमा करना होता है बस इसी में उसका पूरा जीवन निकल जाता है। इसलिए अगर आपको भी धनी बनना है अपनी Salary में से इस तरह बचत करे की आपको क़र्ज़ लेने की ज़रूरत न पड़े और अपने खर्चो को सीमित रखे।
8. समझदार लोग Fix Deposit का सहारा भी लेते है
FD सभी लोगो के लिए बेहतर और बहुत ही अच्छा विकल्प है FD अधिकतर सभी तबके के लिए लोगो के लिए एक बहुत ही अच्छा और Easy Return Solution है। इसमें आप आवश्यकतानुसार राशि जमा कर सकते है और अपनी मर्ज़ी से निश्चित अवधि भी चुन सकते है और इसमें आपको कोई Risk भी नहीं उठाना पड़ता क्यों की मार्किट के उतार चढाव से इसपर कोई असर नहीं होता।
आपका पैसा Safe रहता है और यहाँ तक की आप तय Time पर Maturity पर भी Interest प्राप्त करते है। इसका फायदा ये है कि कुछ Investors Senior Citizen को ज़्यादा ब्याज दर भी देते है। तो ये भी एक तरीका है जहां पर आप Future के लिए अपना पैसा जमा कर सकते है और अपने किसी भी कार्य में इन्वेस्ट करके आप रईस व धनी व्यक्ति बन सकते है।
9. Public Provident Fund (PPF) में भी Invest करने का विकल्प
PPF में सालाना छूट मिलती है यदि आप इसमें 1.5 लाख रुपए का निवेश करते हो तो इस पर आपको Section 80C के तहत Tax में छूट मिलती है और इसका फायदा ये है कि इसमें Maturity पर मिलने वाले रुपए पर कोई Tax नहीं लगता।
किन्तु इसमें उतना ही Invest करे जितना आपकी जेब वहन कर सके। PPF Tax Free Service होती है इसमें निवेश करने के बाद आपको और भी कई फायदे मिलेंगे जिनके बाद आप अमीरो की तरह अपना जीवन बिता सकते है।
10. भविष्य के लिए Mutual Fund में इन्वेस्ट करे
मौजूदा वक़्त में लोग Mutual Fund का भी सहारा लेते है जो कि पूरी तरह से सुरक्षित विकल्प है And आज के दौर में लोग Asset Class में Investors के पास पैसा लगाते है इसका फायदा ये होता है की इसमें इन्वेस्टर्स का पैसा Diversified हो जाता है।
यहाँ पर Investors Low Risk पर इन्वेस्ट कर सकते है। आप Equity Mutual Fund में भी इन्वेस्ट कर सकते है ये 5 साल से कम समय में भी पूरी की जा सकती है ये एक छोटी अवधि स्कीम होती है और बेहतर Return भी देती है।
Solution Oriented Mutual Fund भी बेहतर स्कीम प्रणाली होती है इसे Future के लिए आप शुरू कर सकते है और इसमें आपको ये फायदा होता है की आप इसमें 5 साल तक Invest करके बच्चो की Education के लिए प्रयोग कर सकते है। ऐसा करने से आपकी वर्तमान में कमाई राशि तो बचेगी ही साथ आपको Security भी मिलेगी और आप भी अमीरो की तरह अपनी ज़रूरते के हिसाब से Life की शुरुआत कर सकते है।
तो ये थे हमारे कुछ Important Tips जो आपको Amir बनने में और Safal बनने में काफी मदद करेंगे तो दोस्तों, यदि आपने ये 10 आदते अपने जीवन में शामिल कर ली तो आपको अमीर बनने से कोई नहीं रोक सकता।
हमारे दिए गए सुझाव आपको कैसे लगे इसके लिए आप हमें अपनी राय ज़रूर देना हम उम्मीद करते है कि आपको ये लेख भी पसंद आये। तो मेहनत करते रहिये और आगे बढ़ते रहिये हमारा मकसद है आपको अच्छे सुझाव देना ताकि आप निरंतर Success पाते रहे। धन्यवाद । …..
#Request
So Friends यह लेख था अमीर लोगों की 10 आदतें – 10 Good Habits of Rich People In Hindi. यदि आपको यह लेख पसंद आया है तो कमेंट करें। अपने दोस्तों और साथियों में भी शेयर करें।
@ आप हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे ताकि आप मोटिवेशन विचार आसानी से पा सको. आप इसकी वीडियो देखने के लिए हमसे Youtube पर भी जुड़ सकते है.
Leave a Reply