आगे बढ़ना है तो इन पांच बुरी आदतों को छोड़ दो – 5 Bad Habits You Should Leave Right Now In Hindi
5 Bad Habits You Should Leave Right Now In Hindi
दोस्तों ! आज मैं आपके साथ पांच ऐसी बुरी आदते शेयर कर रहा हूँ जो आप यक़ीनन पहले से खुद जानते होंगे. आज की लाइफस्टाइल में कई ऐसी बुरी आदते हमारे लाइफ में आ गई है जो हमारी daily life को बुरा बना देती है.
ये बुरी आदते हमें आगे बढ़ने नहीं देती और ये हमारी लाइफ में एक रोड़े के समान होती होती है तो दोस्तों, इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए और इन बुरी आदतों को अपनी लाइफ से दूर कर दे.
5 Bad Habits You Should Leave Right Now In Hindi
1. बुरे दोस्त (Bad Friends)
हम सब के दोस्त होते है और आपके भी कई दोस्त होंगे. जिनमे कई अच्छे तो कई बुरे भी होंगे. आप अपने दोस्तों में से ऐसे दोस्तों की पहचान कर ले जो आपके दोस्त होने का दिखावा तो करते है लेकिन होते वो आपके लिए जहर है.
ऐसे दोस्त जो आपकी सफलता से जलते है, आपकी पीठ पीछे बुराई करते है, आपको आगे बढ़ाने के बजाय आपको पीछे धकेलने की सोचते है और जो दुसरो के सामने आपका मजाक बनाते है.
ऐसे दोस्त दोस्ती के नाम पर कलंक होते है. ऐसे दोस्तों से आपको हमेशा बचना चाहिए. सच्चा दोस्त कभी भी आपको दुखी नहीं देख सकता, वो हमेशा आपको सही राय और रास्ता दिखायेगा.
तो आज ही अपने मित्रो में से ऐसे जहरीले दोस्तों को पहचान ले, जो आपके साथ सिर्फ स्वार्थ के लिए जुड़े है. ऐसे लोग से सिर्फ Formality के लिए जुड़े रहे इन्हें सच्चा दोस्त न बनाये.
2. टेलीविज़न (Television)
आज टेलीविज़न हर व्यक्ति की जरूरत बन गई है. हर कोई टीवी पर अपना बहुमूल्य समय बर्बाद कर देता है. मित्रो, टीवी देखना कोई बुरा नहीं है लेकिन T.V. पर अपने घंटो बर्बाद कर देना यह बहुत ही बुरा है. कोई काम करने का बाद माइंड को Relaxed करने के लिए थोडा बहुत टीवी देखना तो सही है लेकिन दिनभर टीवी से चिपके रहना आपके जीवन को बर्बाद कर रहा है.
इसके अलावा टीवी आपकी Mentality पर बहुत बुरा असर डालता है. टीवी देखने से आपका माइंड वाश हो जाता है. टीवी पर आपको वही देखना चाहिए जो देखना आपकी सोच को बेहतर करता है. ऐसे news channel और टीवी सीरियल न देखे जो आपका Mind wash कर रहे है. इस तरह इस बुरी आदत को बदले और लाइफ में positivity लाये.
3. सोशल मीडिया (Social Media)
आज लगभग हर युवा जिसके पास smartphone है वो सोशल मीडिया से हर समय चिपके रहते है. वो चाहे Facebook हो , Whatsapp हो या फिर Instagram हो इसमें active रहकर आप अपना Valuable time बर्बाद कर देते हो. कई लोग तो ऐसे है की सुबह उठते ही Facebook और Whatsapp पर हर Message का जवाब देने लग जाते है जो की ठीक नहीं.
अगर इतना टाइम आप अपने goal Achieve करने और कुछ लाइफ को बेटर करने में लगाते तो आपकी लाइफ काफी अच्छी हो सकती है लेकिन फ़ालतू अपना कीमती समय सोशल मीडिया में बर्बाद करना बिलकुल भी उचित नहीं.
4. बुक्स न पढना (Not Reading Books)
अगर आपको अपनी सोच का दायरा बढ़ाना है तो आपको बुक्स बढ़ने की आदत डालनी ही होगी. आज हर सामान्य व्यक्ति सोचता है की उसे बुक्स बढ़ने की क्या जरूरत वह तो Already सबकुछ जानता है.
वही एक सफल व्यक्ति सोचता है की उसे भी बहुत कुछ सीखने की जरुरत है और वह कई बातें नहीं जानता. यही सोच का अंतर एक को सफल तो दुसरे को औसत इंसान बना देता है.
Books पढने से आपको वह चीजे सीखने को मिल जाती है जो आप सोच भी नहीं सकते. अगर हमें लाइफ में कुछ बड़ा करना है तो उसके लिए नए विचार होने जरुरी है और ये विचार हम जितना जानते है उससे मिलना मुमकिन नहीं तो यह काम बुक्स रीड करने से मिल जाती है. इसलिए बुक्स पढना शुरू करे और अपनी बुक्स न पढने की Bad habits को अपनी Good में Change करे.
5. कम सोना (Lake of Sleep)
अगर आप दिनभर थके रहते है और आपको गुस्सा बहुत आता है तो यह निशानी है आपकी पर्याप्त नींद न लेने की. कम सोना हमें दिनभर आलस से भर देता है और हम किसी भी काम पर फोकस नहीं रख पाते. एक व्यस्क व्यक्ति के लिए 7 से 8 घंटे की नींद बहुत जरुरी है. अगर इतनी नींद न ली काये तो इससे सेहत पर बुरा असर पड़ जाता है.
अगर आपकी आदत भी Lake of Sleep की है तो इसे बदल ले. अगर अभी आप कम सोने लग गये तो आपकी हेल्थ की वाट लग सकती है. अगर हेल्थ नहीं रहेगी तो कोई भी Success या Money किसी काम का नहीं होता. इसलिए हर दिन अच्छी नींद ले और कम सोने की बुरी आदत को बदले.
दोस्तों ! आज का आर्टिकल था की आगे बढ़ना है तो इन पांच बुरी आदतों को छोड़ दो. इस लेख में बताई गई बातें कोई नयी नहीं है. यह सब आपको भी पता है लेकिन आप इनपर कभी गौर नहीं करते. अगर आपने इस लेख को पढने के बाद भी लापरवाही की तो फिर आपकी लाइफ और बुरी बन सकती है.
हमारा दिमाग हमेशा कुछ नया चाहता है लेकिन अगर उसे आप कुछ नया न दो तो वह पुरानी सोच को लेकर आपको बुरा बन देगा. इसलिए अपनी आदते बदले और अपने आने वाले कल को बदल ले. Read Also : 3 बुरी लत जो आपकी ज़िन्दगी बर्बाद कर सकती है
निवेदन- आपको 5 Bad Habits You Should Leave Right Now In Hindi – Aage Badhne Se Rokne Wali Paanch Bad Habits / आगे बढ़ना है तो इन पांच बुरी आदतों को छोड़ दो – Latest Self Improvment Article In Hindi पढ़कर कैसा लगा. आप हमें Comments के माध्यम से अपने विचारो को अवश्य बताये. हमें बहुत ख़ुशी होगी.
@ हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे. आप हमसे Youtube पर भी जुड़ सकते है. हमारी और पोस्ट पढने के लिए नीचे Related Post जरुर देखे.
Kaushal Dutt Mishra says
It was nice to change some habits.