WWE के सुपरस्टार द अंडरटेकर की जीवनी ! The World Hevivet Champion Undertaker Biography In Hindi
WWE में कभी अपनी प्रतिभा के दम पर सबसे अधिक WWE खिताब जीतने वाले अंडर टेकर आज भले ही पुराने जैसे न रहे हो. लेकिन आज भी जब वे WWE मुकाबले में उतरते है तो उनके फैन उनके दर्शन के लिए उत्साहित हो जाते है. अमेरिकी पहलवान अंडर टेकर ने WWE में अपनी एक विशिष्ट पहचान बनाई. वे कई बार wwe के World Hevivet Champion रह चुके है. इनका वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (WWE ) के साथ अनुबंध हैं..

The Undertaker
पूरा नाम – मार्क विलियम कैलावे (अंडर टेकर)
जन्म – 24 मार्च, 1965, अमेरिका
लम्बाई – 6 फीट 9 इंच
वजन – 130 किलोग्राम
रेसलिंग की शुरुआत – 1984
शिक्षा – स्नातक वाल्त्रिप हाई स्कूल अमेरिका
शादी 3 – पहली शादी के एक बच्चा 1989 से 1999 तक
दूसरी शादी के दो बेटियां है 2000 से 2007 तक
तीसरी शादी के एक बच्चा मिशेल के साथ 2010 से आज तक
इनकी खास पहचान – अंडर टेकर के शरीर पर कई टैटू हैं जिसमे एक खोपड़ी और एक किला हैं तथा गर्दन के पास एक नर-कंकाल के चित्र हैं.
The World Hevivet Champion Undertaker Biography In Hindi
मार्क विलियम कैलावे ने अपने मल्लयुद्ध की शुरुआत वर्ल्ड क्लास चैम्पियनशिप रेसलिंग के साथ मिलकर की. सन 1989 में मार्क ” मीन ” मार्क कैलावे के नाम से वर्ल्ड चैम्पियनशिप रेसलिंग WWE में शामिल हुए. 1990 में अंडर टेकर के नाम से वर्ल्ड रेसलिंग फेडरेशन जो बाद में 2002 में वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट बना और अंडर टेकर इस फेडरेशन में शामिल हो गये.
शुरू से अंडर टेकर उसी कंपनी से जुड़े रहे और मौजदा समय में मार्क विलियम (अंडर टेकर) WWE पहलवानों में से एक हैं. अंडर टेकर शान माइकल्स के साथ-साथ द अंडर टेकर भी Monday Night Row के पहले Episode में दिखाई देने वालो में से खास पहलवानों में से एक हैं. शान माइकल्स और अंडर टेकर ये दोनों एक कंपनी के साथ जुड़े हैं.
अंडर टेकर एक चाल-बाज पहलवान हैं. अंडर टेकर को दो चाले dedmain और अमेरिकन बैड ऐस द अंडर टेकर Deidmen वाले व्यक्ति हैं. अंडर टेकर का एक छोटा सौतेला भाई भी हैं जिसके साथ मिलकर दोनों ने एक टीम बनाई. इस टीम का नाम रखा – ब्रदर्स ऑफ डिस्ट्रक्शन. अंडर टेकर 3 बार वर्ल्ड हेविवेट चैम्पियन का ख़िताब जीता है.
WWE ने 7 बार उन्हें विश्व चैम्पियन की मान्यता दी हैं. अंडर एक बार वे हार्डकोर चैंपियन भी रह चुके हैं. अंडर टेकर 6 बार टैग टीम चैम्पियनशिप जीत चुके हैं. अंडर टेकर ऐसे पहले पहलवान है जिसने 30 वें नम्बर पर कोई Royal रम्बल जीता हो.
व्यकितगत जीवन में अंडर टेकर :
अंडर टेकर ने स्नातक तक ही शिक्षा प्राप्त की हैं. शुरू में टेकर एक बास्केटबाल के खिलाड़ी थें. मार्क (अंडर टेकर) की शादी दो बार हुई. पहली शादी का एक बच्चा है और यह शादी 1999 में टूट गयी और दूसरी शादी अंडर टेकर की कैलीफोर्निया में एक WWE के एक मैच के दौरान आटोग्राफ देते समय एक सुंदर लड़की सारा सेसैन डिएगो नामक लड़की के साथ हुई.
शादी सन 2000 को सेंट्स पीटर्सबर्ग में एक समारोह में हुई. इस शादी के दो लड़कियां हैं. दोनों बेटियों के नाम चेसी और ग्रेसी हैं. शादी के गिफ्ट के बदले में अंडर टेकर ने अपनी पत्नी का नाम अपने गले में खुदवा दिया और यह टैटू एक आज भी अंडर टेकर के गले में देखा जा सकता हैं. अंडर टेकर के शरीर में मरण के कई सारे टैटू है. इनके हाथ और पीठ पर कई टैटू देखने को मिलते हैं.
मल्लयुद्ध के अलावा अंडर टेकर को और कई सारे शौक भी हैं जैसे – मोटरसाईकिल. 1991 के समय अंडर टेकर ने सरवैवर सीरीज में पहलवान हल्क होगन के हराने के बाद अपने लिये पहली ब्रांड न्यू बाइक खरीदी थीं. संगीत में भी टेकर को काफी रूचि हैं. अंडर टेकर को अपने लोक संगीत और उदास संगीत पसंद हैं.
मार्क कैलावे ही एक ऐसे ही पहले व्यक्ति जिसने प्रमुख दल के अक्कियों के नेतृत्ववाली वाली अमेरिका का फ्लैग थाम कर रिंग तक वहन किया था. अंडर टेकर अपनी बाह में चोट के कारण WWE में 2007 में नहीं खेले थें. कैलावे ने एक बार कहा था कि टीवी स्टार होने के नाते वह अचल सम्पतियों के कारोबार में हिस्सेदारी करता हैं. किसी भी तरह यह सौदा सिलबंध नहीं होगा लेकिन फिर भी लोग बैठना और आप के साथ बातें करना चाहते हैं.
इससे हमें अनेक लोगो से मिलने और कोशिश करने और जानने में मदद् मिलती हैं. मार्क विलियम कैलावे और उनकी पत्नी सारा ने टेक्सास ए एंड एम कॉलेज ऑफ वेटेरिनरी मेडिसिन एंड बायोमेडिकल साइंस में जीयस कोम्टन सेव द animals की स्थापना की. जिसमे बड़ी संख्या में नस्लीय कुत्तों की जीवन-रक्षा उपचार के लिये भुगतान में help किया.
अंडर टेकर की life की कुछ प्रतियोगिताएँ :
* द अल्टीमेट वारियर 1991 के साथ PWI फेयुड ऑफ द ईयर.
* मैनकाइंड in a Hell in a Cell मैच at किंग ऑफ द रिंग बनाम PWI मैच of द ईयर.
* वर्ल्ड हेविवेट चैम्पियनशिप 1 बार.
* टैग टीम चैम्पियन 1 बार केन के साथ.
* हार्डकोर चैम्पियनशिप 1 बार.
* WWF 6 बार केन के साथ.
* रॉयल रम्बल 2007.
* WWF के ग्रेटेस्ट हिट्स के लिये स्लैमी अवार्ड्स 1996 सकिंग डीजल इन to अब्य्स.
* टैटू के स्लैमी अवार्ड 1997 में.
* संगीत प्रेमी के लिये स्लैमी अवार्ड्स 1997 में.
रेसलिंग ओब्ज्वर नेव्स्लेटर अवार्ड्स
* बेस्ट गिमिक 1990 – 94
* बेस्ट हिल 1991
* फेयुड ऑफ द ईयर 2007
* व्सर्ट फेयुड ऑफ द ईयर 1993 विरुद्ध जायंट गोलनालेज
अंडर टेकर के बारे में कुछ बातें :
* अंडर टेकर WWE में रिकार्ड जीत और उनके खतरनाक मूव्स के कारण डेड मैंन के नाम से भी जाने जाते हैं. अंडर टेकर को अमेरिकन एस से भी पुकारते हैं.
* अंडर टेकर एक ऐसे पहलवान हैं जिन्होंने दिसम्बर 1991 से सितम्बर 1993 तक बिना मैच हारे 3 बार हेविवेट चैम्पियनशिप का खिताब जीता जो एक वर्ल्ड रिकार्ड हैं.
* अंडर टेकर हॉलीवुड में दो फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. सुर्बन कमांडो और बियांड हैयाट ले. इसके अलावा टीवी शो में भी काम कर चुके हैं.
* भारतीय हिंदी सिनेमा में भी अंडर टेकर के ऊपर एक फिल्म बन चुकी हैं, फिल्म का नाम था खिलाड़ियों का खिलाड़ी. इसमें अंडर टेकर का रोल ब्रायन ली ने किया था.
* अंडर टेकर ने अपने रेसलिंग के कैरियर में 750 से भी अधिक मुकाबले खेले हैं इसमें 67% में जीत मिली है और 23% मैच हारे हैं. अंडर टेकर ने WWE में 100 से भी अधिक खिताब जीते हैं.
निवेदन- आपको All information about Undertaker in Hindi – Undertaker Ki Jeevani / द अंडरटेकर की बायोग्राफी व जीवनी आर्टिकल कैसा लगा हमे अपना कमेंट करे और हमारी साईट के बारे में अपने दोस्तों को जरुर बताये.
@ हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे. आप हमसे Youtube पर भी जुड़ सकते है. हमारी और पोस्ट पढने के लिए नीचे Related Post जरुर देखे.
Leave a Reply