दुनिया की सबसे बेहतरीन शायरियाँ Best Shayari Collection In Hindi
सपने नहीं देखेंगे
तो जनाब
पूरा कैसे करेंगे.
जो रात को तारे दिन में सहारे ढूंढते है
वो ज़िन्दगी में कभी आगे नहीं बढ़ते.
माँ बाप बहन यह तीनो ज़िन्दगी में
ब्रह्मा विष्णु महेश जैसे होते है.
कलयुग..
सत्य बोलोगे तो झूठ लगेगा
असत्य बोलोगे तो सच लगेगा.
ज़िन्दगी छोटी जरुर है जनाब
पर रंगीन भी उतनी ही है.
मेरी ज़िन्दगी का सफर छोटा है
पर मुकाम बड़ा है माँ.
जनाब यह तो कलयुग है,
हाथो की लकीरे और मुक्कदर की तक़दीर खुद बनानी पड़ती है.
ज़िन्दगी का आसान फार्मूला
मेहनत करो सफलता पाओ.
लड़कियां तुम्हे उस काबिल नहीं बना पाएगी
जिस काबिल तुम्हारे माँ-बाप तुम्हे बना देंगे.
लाइफ का फंडा है
जन्म +बचपन + जवानी +बुढ़ापा = मौत.
ज़िन्दगी बड़ी अजीब सी हो गयी है
जो मुसाफिर थे वो रास नहीं आये
जिन्हें चाहा वे साथ नहीं आये.
खून के दो रंग होते है जनाब
एक वफादार तो दूसरा बेईमान.
एक दिन ऐसा भी आएगा
लोग पीछे पीछे और हमारा जनाजा आगे आगे जाएगा.
मैंने एक तारा आसमान में खोया था
सोचो पल कैसा होगा
जब मेरा बाप मेरे सामने रोया था.
कुछ ख्वाब उनके कुछ खवाब मेरे होंगे
बस फर्क इतना होगा..
वो अपने ख्वाब लेकर चलेगी और
मैं अपने खवाब लेकर चलूँगा.
कभी ध्यान से..
हाथ में बंधी घडी को देखना जनाब
मुट्ठी बंद होती है कभी खुली नहीं होती.
इन्सान सब कुछ देखता है दुनिया में
तब भी आखिर में श्मशान को ही चुनता है.
अक्सर उसी व्यक्ति को धोखा मिलता है
जिसको अपनों से ज्यादा दुसरो पर यकीन होता है.
जहाँ सुना था स्वर्ग से हवा आती है
हम वहां जाकर भी आ गये..
जनाब वह कोई और जगह नहीं
केदारनाथ है जनाब केदारनाथ.
पैसा है तो इंसान है, पैसा है तो जुबान है
पैसा है तो मुमकिन है, पैसे है तो इज्जत है
पैसे है तो सपने है और पैसे है तो अपने है.
About Writer –
यह बेहतरीन शायरी लिखी है सूरज ने.. इन्हें जिंदगी से जुडी शायरियां लिखना बहुत पसंद है. इनकी लिखी हुई नयी शायरियां हम इस आर्टिकल में अपडेट करते रहेंगे.
दोस्तों, आपको दुनिया की सबसे बेहतरीन शायरियाँ (Best Shayari Collection In Hindi) कैसे लगे हमें अपनी प्रतिक्रिया कमेंट के माध्यम से जरुर दे.
Leave a Reply