पंचायत चुनाव स्लोगन इन हिंदी – Panchayati Raj Slogan in Hindi
हमारे देश में पहली बार 2 अक्टूबर सन 1959 को पंचायती राज व्यवस्था लागू की गई थी. दोस्तों, जब से अपने देश में पंचायती राज लागू हुआ है तब से पंचायती चुनाव में भी लोगो की दिलचस्पी बढ़ गयी है और यह ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए जरुरी भी था.
पंचायती राज के कारण ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत सदस्य को क्षेत्र के विकास के लिए कुछ अधिकार मिलते है जो क्षेत्र के विकास में काफी अहम है.
तो आज इस आर्टिकल में हम आपके लिए पंचायत चुनाव स्लोगन इन हिंदी लाये है उम्मीद करते है की ये हिंदी नारे आपको जरुर पसंद आयेंगे और अगर आप कोई स्टूडेंट है जिन्हें इन नारों की जरूरत है तो आप इन्हें इस्तेमाल कर सकते है.
Election nare in hindi – पंचायत चुनावी नारे हिंदी में
Slogan 1: पंचायती राज का है योगदान, गाँव गाँव में चला विकास अभियान
Slogan 2: पंचायती राज ने बदली काया, गाँव गलियारों में विकास कराया
Slogan 3: लोकतंत्र हुआ हमारा मजबूत, पंचायती राज है इसका सबूत
Slogan 4: गाँव देश की पहचान है, लोकतंत्र का यह मान है
Slogan 5: खुशहाल क्षेत्र आपका तभी बनेगा, जब पंचायती राज चलेगा
Slogan 6: तभी बढेगा आपका इलाका, जब आपने सही नेता जिताया
Slogan 7: अपनी पंचायत को मजबूत बनाये, अपने क्षेत्र को आगे ले जाए
Slogan 8: नयी उमंग नयी सोच इस बार, आपके प्रिय और कर्मठ उम्मीदवार
Slogan 9: अगर दे आप साथ हमारा, मिल कर करेंगे हम विकास तुम्हारा
Slogan 10: आपकी सोच आपका विश्वास, तय करेगा क्षेत्र का विकास
Slogan 11: पढ़े लिखे को जिताओ, अपने एरिया का विकास कराओ
Slogan 12: भ्रष्ट नेता से दूर रहो, अच्छे नेता को आगे करो
Slogan 13: ग्राम प्रधान को खुद चुनो, अपने गाँव का विकास बुनो
Slogan 14: अगर गाँव को है बदलना, तो नाकाबिल नेता से दूर ही रहना
Slogan 15: सरपंच वही जो विकास कराए, पूरे बहुमत से उसे विजयी बनाये
Slogan 16: आपका वोट है आपकी ताकत, अच्छा नेता है इसकी लागत
Slogan 17: ईमानदार नेता अच्छी सरकार, आपका वोट करेगा तय हर बार
Slogan 18: जब गाँव आगे तब देश भी आगे, यह तभी हुआ जब हम सब जागे
Slogan 19: हर क्षेत्र का विकास करेंगे, हम मिलकर अच्छा नेता चुनेंगे
Slogan 20: राज हमेशा रहेगा पंचायती, यह है आगे बढने की कुंजी
Slogan 21: सफल बनो आगे बढो, अपने कदमो से ही सीढियाँ चढो
इसके अलावा ग्राम प्रधान के स्लोगन जरू पढ़े – ग्राम प्रधान के स्लोगन
अगर आपको Panchayati Raj Slogans in hindi अच्छे लगे हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ फेसबुक Whatsapp पर जरुर शेयर करे.
ग्राम प्रधान के नारे Gram Sabha Slogan in Hindi Video
तो दोस्तों यह लेख था पंचायती राज पर स्लोगन – Panchayati Raj Slogan in Hindi, Panchayati Raj Par Nare Hindi Me. यदि आपको यह लेख पसंद आया है तो कमेंट करें।
@ आप हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे ताकि आप मोटिवेशन विचार आसानी से पा सको. आप इसकी वीडियो देखने के लिए हमें Youtube पर Subscribe करे.
Leave a Reply